भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी विराट कोहली अपनी दोहरी नीति के लिए सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर हैं। यह मामला क्रिकेट से जुड़ा न होकर वेस्टइंडीज से उनकी भारत वापसी का है। वापसी चार्टर्ड प्लेन से। कोहली निशाने पर हैं क्योंकि वो प्रदूषण को लेकर दिवाली पर ज्ञान देते हैं।
विराट कोहली ने गुरुवार (3 अगस्त, 2023) को इंस्टाग्राम पर भारत की अपनी वापसी यात्रा की तस्वीरें साझा कीं, जिसमें उनकी चार्टर्ड प्लेन से उड़ान की चर्चा है। पोस्ट में कहा गया है कि ग्लोबल एयर चार्टर सर्विसेज ने स्टार क्रिकेटर के लिए एक विशेष उड़ान की व्यवस्था की और उन्होंने विमान से कुछ तस्वीरें पोस्ट कीं। जिसके बाद से वह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर मौजूद ट्विटर यूजर्स के निशाने पर आ गए।
इसकी वजह कोई और नहीं बल्कि विराट कोहली का दिवाली के शुभ अवसर पर पटाखे फोड़ने को लेकर दिया गया प्रदूषण और कार्बन उत्सर्जन सम्बन्धी ज्ञान है। जबकि खुद अकेले यात्रा करने के लिए जब वह चार्टर्ड फ्लाइट लेते हैं तो यह भूल जाते हैं कि उनके चार्टर्ड उड़ानों के कारण होने वाले कार्बन उत्सर्जन की खतरनाक मात्रा पर्यावरण के लिए कितनी हानिकारक है।
बता दें कि दिवाली पर कई दिग्गज सेलिब्रिटी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर दीवाली की शुभकामनाएँ देते हैं। इसी कड़ी में कई जो आमतौर पर बकरीद पर जीव हत्या पर मौन रहते हैं लेकिन दिवाली आते ही उनके अंदर वैज्ञानिक से लेकर पर्यावरणविद तक सब जाग जाता है। विराट भी उन्हीं में से एक हैं, जो हिन्दुओं को किस तरह दिवाली का त्यौहार मनाना चाहिए, यह सलाह देते हुए नजर आए थे।
विराट कोहली ने पिछले साल दिवाली पर 18 सेकंड का एक वीडियो पोस्ट किया था। जिसमें उन्होंने कहा था, “मेरी तरफ से आपको और आपके परिवार को बहुत-बहुत शुभकामनाएँ। भगवान आपको इस दिवाली शांति, समृद्धि और खुशी प्रदान करें। कृपया याद रखें कि पटाखे न फोड़ें, पर्यावरण की रक्षा करें और इस शुभ अवसर पर एक साधारण दीए और मिठाई के साथ अपने प्रियजनों के साथ घर पर मस्ती करें। भगवान आप सबका भला करे। अपना ख्याल रखिएगा।”
अब जब वह खुद चार्टर फ्लाइट से यात्रा कर रहे हैं तो प्रदूषण और पर्यावरण का खयाल गायब है। इसको लेकर सोशल मीडिया यूजर्स ने उन्हें आड़े हाथों लिया। नारायण हरिहरन नाम के यूजर्स ने लिखा, “कहाँ गया एयर पॉल्यूशन? अच्छा हाँ वह केवल दीपावली पर याद आता है।”
Whatever happened to air pollution?
— Narayanan Hariharan (@narayananh) August 4, 2023
Oh no, that's only during Deepavali. https://t.co/PrkH5iHWI7
मून ज़ू नाम के यूजर्स ने पोस्ट किया, “वह और उसकी पत्नी अकेले ही कुछ गाँवों की तुलना में अधिक CO2 उत्सर्जन करते हैं, फिर भी त्योहार पर वह आम लोगों को ग्लोबल वार्मिंग पर मुफ्त ज्ञान देते हैं।”
He n his wife single handedly emits more CO2 emission than few villages put together then on festival he dish out free gyan on global warming to commoners.
— Moon Tzu (@cheraputra) August 3, 2023
विराट कोहली की दोमुँही सोच और कृत्य पर कई सोशल मीडिया यूजर्स ने लताड़ लगाई है। लोगों ने इंस्टाग्राम से लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर भी स्टार क्रिकेटर को उनके डबल स्टैण्डर्ड के लिए घेरा है। यहाँ आप कुछ और ट्वीट देख सकते हैं।
A chartered flight? Thought he’d avoid it as he’s so concerned about air pollution, double standards should be called out.
— dotΞxe (@dotexe786) August 3, 2023
Good to know Virat takes the environment seriously
— Eddy Gecko 🏸 (@EddyGecko) August 3, 2023
खेल की बात करें तो विराट कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने 500वें अंतरराष्ट्रीय मैच में शानदार शतक जमाया। वेस्टइंडीज सीरीज में कोहली एकदिवसीय श्रृंखला के केवल पहले मैच में ही खेले थे और अन्य वरिष्ठ खिलाड़ियों के साथ, उन्हें टी-20 मैचों के लिए आराम दिया गया है इसलिए वह भारत लौट आए। चार्टर्ड प्लेन से आने लेकिन दीवाली पर ज्ञान बखारने को लेकर अपनी दोहरे चरित्र वाली हरकतों के कारण वह निशाने पर हैं।