Sunday, September 1, 2024
Homeसोशल ट्रेंडटिड्डियों के हमले को जायरा वसीम ने बताया अल्लाह का कहर, सोशल मीडिया पर...

टिड्डियों के हमले को जायरा वसीम ने बताया अल्लाह का कहर, सोशल मीडिया पर यूजर्स ने ली क्लास

बता दें कि पिछले हफ्ते से देश के उत्तरी भाग में टिड्डियों के कारण किसानों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है और उनकी फसलें बर्बाद हो रही है। ऐसे समय में जायरा वसीम के ऐसे ट्वीट को देखकर नेटिजन्स खासे नाराज दिखे।

इस्लाम का हवाला देकर एक्टिंग को अलविदा कहने वाली जायरा वसीम ने देश में टिड्डियों के हमले को घमंडी लोगों पर अल्लाह का कहर बताया है। सोशल मीडिया पर जायरा ने बुधवार को यह बात लिखी।

जायरा ने लिखा, “इसलिए हमने उन पर बाढ़ भेजे, और टिड्डे भेजे, और भेजे जूएँ-चीलड़, और मेंढक भेजे, खून भेजा: ये वैसी चेतावनियाँ हैं जो स्वविश्लेषित हैं: लेकिन वो सब अपने अज्ञान में गहरे डूबे हुए थे- वैसे लोग जो पापी हैं।”

बता दें कि पिछले हफ्ते से देश के उत्तरी भाग में टिड्डियों के कारण किसानों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है और उनकी फसलें बर्बाद हो रही है। ऐसे समय में जायरा वसीम के ऐसे ट्वीट को देखकर नेटिजन्स खासे नाराज दिखे।

ट्विटर पर अधिकतर नेटिजन्स ने जायरा वसीम को उनकी इस टिप्पणी पर आड़े हाथों लिया। लोगों ने प्रश्न उठाया कि जब इन टिड्डियों के कारण लाखों किसान परेशान हैं और उनकी फसल खराब हो रही है, उस समय इस ट्वीट का क्या मतलब?

यूजर्स ने जायरा से पूछा से कि वह इतनी कट्टर मजहबी कैसे हो सकती हैं कि टिड्डों के हमलों से परेशान किसानों के लिए इतनी नफरत दिखाएँ।

इसके अलावा कुछ यूजर्स ने गैर वैज्ञानिक ट्वीट के लिए जायरा का मजाक भी उड़ाया। लोगों ने जायरा पर तंज कसते हुए कहा कि ट्वीट करना इस्लाम में हराम है।

उल्लेखनीय है कि भारत से पहले पूर्वी अफ्रीका और पाकिस्तान में टिड्डियों का कहर बरपा था। सिंध के कई इलाकों समेत कराची में इनके कारण लोगों को पिछले साल नवंबर से काफी परेशानी झेलनी पड़ रही थी। इसके बाद इन टिड्डों ने फरवरी में गुजरात के कुछ इलाकों पर हमला बोला। बाद में ये मध्यप्रदेश व राजस्थान में भी पहुँचे।

ऐसे में ये समझना मुश्किल है कि पूर्व एक्ट्रेस द्वारा इस मामले पर ऐसी टिप्पणी, जिसमें टिड्डियों के आक्रमण को वह इस्लामिक कहर बता रही है, वह किन घमंडी लोगों पर निशाना साध रही हैं।

बता दें, 19 साल की पूर्व एक्ट्रेस ने एक्टिंग करियर को अलविदा कहने से पहले 3 फिल्में की। किंतु, इन फिल्मों के बाद एक दिन सोशल मीडिया पर उन्होंने एक्टिंग को छोड़ने का फैसला सुनाया और इसके पीछे का कारण इस्लाम को बताया। इसके बाद कश्मीर के मुद्दे पर गलत जानकारी देकर अपने फॉलोवर्स को बरगलाया। साथ ही एक दिन अपने प्रशंसकों से ये भी अपील की कि उसकी सराहना करनी बंद की जाए, क्योंकि इससे उसका इमान खतरे में पड़ता है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

जनता की समस्याएँ सुन रहे थे गिरिराज सिंह, AAP पार्षद शहज़ादुम्मा सैफी ने कर दिया हमला: दाढ़ी-टोपी का नाम ले बोले केंद्रीय मंत्री –...

शहजादुम्मा मूल रूप से बेगूसराय के लखमिनिया का रहने वाला है। वह आम आदमी पार्टी का कार्यकर्ता है जो वर्तमान में लखमिनिया से वार्ड पार्षद भी है।

चुनाव आयोग ने मानी बिश्नोई समाज की माँग, आगे बढ़ाई मतदान और काउंटिंग की तारीखें: जानिए क्यों राजस्थान में हर वर्ष जमा होते हैं...

बिश्नोई समाज के लोग हर वर्ष गुरु जम्भेश्वर को याद करते हुए आसोज अमावस्या मनाते है। राजस्थान के बीकानेर में वार्षिक उत्सव में भाग लेते हैं।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -