अफ्रीकी (Afrca) देश दक्षिण सूडान (South Sudan) में एक महिला की हत्या (Murder) के मामले में वहाँ की लोकल कोर्ट ने एक भेड़ (Sheep) को तीन साल जेल की सजा सुनाई है। भेड़ पर सींग से मार-मारकर महिला को अधमरा करने का आरोप था। बाद में चोटों के कारण महिला की मौत हो गई थी।
रिपोर्ट के मुताबिक, भेड़ ने 45 वर्षीय महिला पर हमला कर दिया और उसे तब तक सींग से मारता रहा जब तक कि वह बेहोश नहीं हो गई थी। इस हमले में महिला की सारी पसलियाँ टूट गईं। उसे घायल अवस्था में अस्पताल ले जाया गया, लेकिन चोट इतनी अधिक थी कि बचाया नहीं जा सका।
इसके बाद महिला की हत्या के आरोप में पुलिस ने भेड़ को गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में मेजर एलिजा माबोर ने सूडान के आई रेडियो को बताया, “भेड़ ने पसलियों पर हमला किया और औरत तुरंत मर गई। ये घटना रुम्बेक ईस्ट अकुएल योल नाम की जगह पर हुई।” पुलिस अधिकारी ने बताया कि भेड़ को उसके मालिक के साथ हिरासत में रखा गया था। लेकिन अदालत ने मालिक को सजा नहीं सुनाई है। भेड़ को अगले तीन साल तक सूडान के लेक स्टेट में एडुएल काउंटी मुख्यालय में एक सैन्य शिविर में रहना होगा।
अदालत ने भेड़ के मालिक को पीड़ित परिवार को मुआवजे के रूप में पाँच गाय देने का आदेश दिया है। इसके अलावा जब तीन साल बाद भेड़ रिहा होगा तो उसे भी पीड़ित परिवार को दे दिया जाएगा।