भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के पूर्व अध्यक्ष और यूपी के कैसरगंज लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने दावा किया है कि कॉन्ग्रेस पार्टी ने उनसे संपर्क कर ‘पंजा’ चुनाव निशान से लोकसभा चुनाव लड़ने का ऑफर दिया था। बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि कॉन्ग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने उन्हें चुनाव में कॉन्ग्रेस के टिकट पर लड़ने की पेशकश की थी।
बृजभूषण शरण सिंह ने इस बात खुलासा शुक्रवार (03 मई 2024) को किया, जब वो अपने बेटे करण भूषण सिंह के लिए नामांकन कर रहे थे। न्यूज 18 की रिपोर्ट के मुताबिक, कॉन्ग्रेस पार्टी ने बृजभूषण शरण सिंह से संपर्क किया था, ताकि उन्हें कॉन्ग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ाया जा सके। बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि “कॉन्ग्रेस पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने मुझसे संपर्क किया और मुझे कॉन्ग्रेस से चुनाव लड़ने के लिए कहा।” हालाँकि उन्होंने उस नेता के नाम का खुलासा नहीं किया, जिसने उन्हें ऑफर दिया था। बता दें कि बीजेपी ने गुरुवार (2 मई 2024) को कैसरगंज लोकसभा सीट से बृजभूषण शरण सिंह की जगह उनके बेटे करण भूषण सिंह को उम्मीदवार घोषित किया और इसके दूसरे दिन उन्होंने अपना नामांकन दाखिल किया।
बता दें कि गुरुवार (2 मई 2024) को उत्तर प्रदेश की कैसरगंज लोकसभा सीट से बीजेपी ने 6 बार के सांसद रहे बाहुबली बृजभूषण शरण सिंह की वजह उनके बेटे को प्रत्याशी घोषित किया है। नामांकन के समय बृजभूषण ने कहा कि मेरे क्षेत्र के पार्टी कार्यकर्ता चाहते थे कि मैं चुनाव लड़ूँ। अगर मैं न लड़ूँ तो मेरा बेटा चुनाव लड़े। और पार्टी ने कार्यकर्ताओं की बात सुनी।
गौरतलब है कि गोंडा, बलरामपुर और कैसरगंज लोकसभा सीट से अलग-अलग 6 बार के सांसद रहे बृजभूषण शरण सिंह पर देश के नामी पहलवानों बजरंग पुनिया, साक्षी मलिक, विनेश फोगाट, संगीता फोगाट ने गंभीर आरोप लगाए थे और उनके खिलाफ विरोध-प्रदर्शन किया था। हालाँकि बृजभूषण ने अपने ऊपर लगे आरोपों को खारिज कर दिया है।