Thursday, September 19, 2024
Homeदेश-समाजदानिश ने 'देव' बन दलित लड़की को फाँसा, मंगलसूत्र पहना कर डेढ़ साल बनाए...

दानिश ने ‘देव’ बन दलित लड़की को फाँसा, मंगलसूत्र पहना कर डेढ़ साल बनाए संबंध फिर कराया गर्भपात: यूपी पुलिस ने दबोचा

गुरुवार (12 सितंबर) को केस दर्ज कर के साहिबाबाद पुलिस ने फरार चल रहे दानिश की तलाश शुरू कर दी। 16 सितंबर (सोमवार) को पुलिस ने दानिश को गाजियाबाद से गिरफ्तार कर लिया। शुरुआती सबूतों ने पीड़िता के द्वारा लगाए गए आरोपों की पुष्टि हुई है।

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले से लव जिहाद का मामला सामने आया है। यहाँ दानिश ने खुद को देव बताते हुए दलित समुदाय की हिन्दू लड़की को प्यार के जाल में फँसाया। बाद में आरोपित ने पीड़िता से शादी का ढोंग कर के डेढ़ साल तक रेप किया। गर्भवती होने पर पीड़िता का गर्भपात भी करवाया गया। इस मामले में पुलिस ने आरोपित दानिश को गाजियाबाद से गिरफ्तार कर लिया है।

जानकारी के मुताबिक, अनुसूचित जाति की एक पीड़िता ने हापुड़ के धौलाना थाने में गुरुवार (12 सितंबर 2024) को तहरीर दी। पीड़िता ने अपनी शिकायत में बताया कि वह गाजियाबाद की एक मार्केटिंग कम्पनी में जॉब करती थी। लगभग डेढ़ साल पहले यहीं पर उसकी मुलाकात दानिश से हुई थी। तब दानिश ने खुद को देव बताया था। कुछ ही दिनों में दानिश ने पीड़िता को चिकनी-चुपड़ी बातों में फँसा लिया। इसके बाद दोनों का मिलना-मिलाना भी शुरू हो गया।

जाटव समुदाय की पीड़िता ने आगे बताया कि 7 अप्रैल 2023 को दानिश उसे ले कर मोहननगर इलाके के ही एक होटल में गया। यहाँ उसने शादी का ढोंग करते हुए पीड़िता को मंगलसूत्र पहनाया। इसके बाद दानिश ने पीड़िता से रेप किया। लगभग 6 महीने तक शारीरिक संबंध बनाने के बाद दानिश ने पीड़िता को झाँसे में रखने के लिए एक दिखावे की शादी गाजियाबाद में कर डाली। दानिश ने अपनी पहचान छिपाने की बहुत साजिशें रचीं। वह अक्सर मंदिर जाया करता था जहाँ वो पूजापाठ भी करता था।

कथित शादी के बाद देव बने दानिश ने पीड़िता को गाजियाबाद के डासना में कमरा दिला कर रखा। कुछ ही दिनों में पीड़िता गर्भवती हो गई। 22 जून 2024 को दानिश ने पीड़िता को दवा खिलाकर उसका गर्भपात करा दिया। उसी समय दानिश ने पीड़ित से अपनी असलियत भी बताई कि वो देव नहीं बल्कि मुस्लिम है और उसका नाम दानिश है। पीड़िता ने अपनी पड़ताल कर के दानिश का असली पता खोजा। वह 1 जुलाई 2024 को उसके घर पहुँच गई। यहाँ दानिश के परिजनों ने पीड़िता को बुरी तरह से पीट कर घर से बाहर कर दिया।

शिकायत में पीड़िता ने अपनी पीड़ा जाहिर करते हुए यह भी बताया कि डेढ़ साल तक दानिश के चंगुल में फँसने की वजह से उसका जीवन अंधकारमय हो चुका है। अब पीड़िता जैसे-तैसे अपना गुजर-बसर कर रही है। पीड़िता ने दानिश और उसके परिजनों पर कड़ी कार्रवाई की माँग की है। हापुड़ पुलिस ने यह FIR भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 115 (2), 123, 318 (4) और 64 के साथ SC/ST एक्ट में दर्ज किया।

इसके बाद इस जीरो FIR को घटनाक्षेत्र होने की वजह से गाजियाबाद के साहिबाबाद थाने में ट्रांसफर कर दिया गया। ऑपइंडिया के पास शिकायत कॉपी मौजूद है। गुरुवार (12 सितंबर) को केस दर्ज कर के साहिबाबाद पुलिस ने फरार चल रहे दानिश की तलाश शुरू कर दी। 16 सितंबर (सोमवार) को पुलिस ने दानिश को गाजियाबाद से गिरफ्तार कर लिया। शुरुआती सबूतों ने पीड़िता के द्वारा लगाए गए आरोपों की पुष्टि हुई है। ACP रजनीश कुमार उपाध्याय के मुताबिक मामले में जाँच व अन्य जरूरी कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

भले फाइनल हार गई टीम इंडिया, पर भारत की अर्थव्यवस्था में ₹11637 करोड़ जोड़ गया क्रिकेट वर्ल्ड कप: 48 हजार नई नौकरियाँ भी पैदा...

ICC द्वारा जारी की रिपोर्ट के अनुसार, लगभग 45 दिन चले इस विश्व कप के कारण भारत की अर्थव्यवस्था को ₹11,637 करोड़ का फायदा मिला है।

नंदू पासवान और गौतम पासवान के विवाद में जली नवादा की महादलित बस्ती, ‘बहुजनों पर हमला’ बता जाति की आग लगाने निकल पड़े राहुल...

बिहार को एक बार फिर से जातीय हिंसा की आग में झोंकने की कोशिश की जा रही है। नवादा में महादलित समुदाय के दर्जनों घरों में आग लगा दी गई।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -