Sunday, September 22, 2024
Homeराजनीतिअयोध्या के सपा सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे पर FIR, अपहरण के बाद मारपीट...

अयोध्या के सपा सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे पर FIR, अपहरण के बाद मारपीट और धमकी का आरोप: BJP बोली- जिस गाड़ी पर सपा का झंडा, उस गाड़ी में बैठा है गुंडा

रवि का दावा है कि उन्होंने अकवारा की रहने वालीं अपनी परिचित शीतला प्रसाद की जमीन को अजीत प्रसाद और लाल बहादुर नाम के नाम पर बैनामा कराने में मध्यस्थता की थी। इस दौरान अजीत प्रसाद ने चेक के जरिए एक लाख रुपए दिया था। गाड़ी में अजीत प्रसाद ने चेक के माध्यम से दिए गए एक लाख रुपए वापस ले लिए और इसका वीडियो भी बनाया है।

फैजाबाद के सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद के खिलाफ केस दर्ज हुआ है। अवधेश प्रसाद अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी के नेता हैं। रवि कुमार तिवारी की तहरीर पर अयोध्या की नगर कोतवाली थाने में अजीत पर अपहरण, मारपीट और धमकी देने का मामला दर्ज हुआ है। बता दें कि अजीत प्रसाद अयोध्या की मिल्कीपुर सीट पर होने वाले उपचुनाव की तैयारी कर रहे हैं।

रवि तिवारी की तहरीर पर पुलिस ने एफआईआर में अजीत प्रसाद के साथ ही राजू यादव, श्रीकांत राय और 10 15 अज्ञात लोगों को नामजद किया है। ये पूरा विवाद जमीन की रजिस्ट्री और पैसों के लेन-देन से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है। उन्होंने कहा कि शनिवार (21 सितंबर) को वे सिविल लाइंस में एसबीआई बैंक के पास खड़े थे।

इसी दौरान अजीत प्रसाद अपने समर्थक राजू यादव, एक सिपाही और 10 से 15 अज्ञात लोगों के साथ चार पहिया गाड़ी से वहाँ आए। इसके बाद उन लोगों ने उन्हें जबरन गाड़ी में बैठा लिया। रवि तिवारी का आरोप है कि अजीत प्रसाद ने उन्हें तमंचा लगा दिया और सभी ने मिलकर गाड़ी में उसके साथ मारपीट करनी शुरू कर दी। गाड़ी में पूरे रास्ते उसके साथ मारपीट की जाती रही।

तिवारी ने आगे बताया कि अजीत प्रसाद एवं उनके साथियों ने तहसील के पास गाड़ी खड़ी कर दी और उनसे 1 लाख रुपए वापस लेने का वीडियो भी बना लिया। इसके साथ ही अजीत प्रसाद ने उसे जान से मारने की धमकी भी दी है। फिलहाल अयोध्या पुलिस मामले की जाँच कर रही है। रवि तिवारी पूराकलंदर थाना इलाके के पलिया के रहने वाले हैं।

रवि का दावा है कि उन्होंने अकवारा की रहने वालीं अपनी परिचित शीतला प्रसाद की जमीन को अजीत प्रसाद और लाल बहादुर नाम के नाम पर बैनामा कराने में मध्यस्थता की थी। इस दौरान अजीत प्रसाद ने चेक के जरिए एक लाख रुपए दिया था। गाड़ी में अजीत प्रसाद ने चेक के माध्यम से दिए गए एक लाख रुपए वापस ले लिए और इसका वीडियो भी बनाया है।

भाजपा नेता अमित मालवीय ने सोशल मीडिया X पर लिखा, “फैजाबाद के सांसद अवधेश प्रसाद, जिन्हें आजकल अखिलेश यादव अपनी छाती से लगाकर घूम रहे हैं, उनके बेटे अजीत प्रसाद ने रवि तिवारी का अपहरण करके उसकी पिटाई की। सपा कुछ सीटें क्या जीत गई, बलात्कार और गुंडागर्दी का सिलसिला थम ही नहीं रहा। उत्तर प्रदेश में एक कहावत है- जिस गाड़ी पर सपा का झंडा, उस गाड़ी में बैठा है गुंडा। ये उसी का प्रमाण है।”

बता दें कि अजीत प्रसाद के पिता अवधेश प्रसाद ने साल 2024 के लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी की टिकट पर फैजाबाद सीट से जीत हासिल की है। अयोध्या में अवधेश प्रसाद के नजदीकी सपा नेता मोईद खान ने एक नाबालिग से गैंग रेप किया था। उस समय अवधेश प्रसाद की जमकर किरकिरी हुई थी।

सांसद बनने से पहले अवधेश प्रसाद अयोध्या की मिल्कीपुर विधानसभा सीट से विधायक चुने गए थे। उनके सांसद बनने के बाद यह सीट खाली हो गई है और अब इस पर उपचुनाव होना है। हालाँकि, उपचुनाव की तारीख अभी तय नहीं हुई है, लेकिन जल्दी ही चुनाव घोषित हो सकते हैं। माना जा रहा है कि सपा यहाँ से अजीत प्रसाद को टिकट देगी।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

झूठे मामलों की वजह से कोर्ट पर दबाव, पति और ससुराल पक्ष को प्रताड़ना: जानिए घरेलू हिंसा से जुड़े कानून की समीक्षा क्यों है...

जिस तरह से विवाहित महिलाओं की हितों की रक्षा के लिए महिला आयोग है, उसी तरह पुरुषों को प्रताड़ना से बचाने के लिए पुरुष आयोग बने।

‘अब बंकर की जरूरत नहीं, भारत गोली का जवाब गोले से देता है’ : जम्मू-कश्मीर में गरजे गृह मंत्री अमित शाह, कहा- मोदी सरकार...

गृह मंत्री अमित शाह ने फारूक अब्दुल्ला पर आरोप लगाया कि जब कश्मीर में कर्फ्यू और आतंकवाद का दौर था, तब वह लंदन में छुट्टियाँ मना रहे थे।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -