Saturday, October 5, 2024
Homeराजनीति'अब बंकर की जरूरत नहीं, भारत गोली का जवाब गोले से देता है' :...

‘अब बंकर की जरूरत नहीं, भारत गोली का जवाब गोले से देता है’ : जम्मू-कश्मीर में गरजे गृह मंत्री अमित शाह, कहा- मोदी सरकार ने आतंकवाद किया दफन…फारूक अब्दुल्ला छुट्टी मनाते थे

अमित शाह ने यह भी कहा कि कॉन्ग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस का एजेंडा जम्मू-कश्मीर के लोगों से आरक्षण छीनने का है, लेकिन मोदी सरकार ने अनुच्छेद 370 को हटाकर इसे सदा के लिए खत्म कर दिया।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार (22 सितंबर 2024) को जम्मू-कश्मीर के नौशेरा में एक चुनावी रैली को संबोधित किया। इस रैली के दौरान उन्होंने कई मुद्दों पर जोर दिया, जिनमें पाकिस्तान की सीज़फायर उल्लंघन की नापाक हरकतें, अनुच्छेद 370 का मुद्दा और आतंकवाद के खिलाफ सरकार की कड़ी कार्रवाई शामिल थी। अमित शाह ने कहा कि अब जम्मू-कश्मीर में किसी को बंकरों की जरूरत नहीं है, क्योंकि अगर सीमा पार से गोली आती है, तो उसका जवाब गोले से दिया जाएगा। यह बयान पाकिस्तान के संदर्भ में दिया गया, जो अक्सर सीज़फायर का उल्लंघन करता रहा है।

अमित शाह ने कहा, “अब बंकरों की जरूरत नहीं है क्योंकि कोई भी गोली चलाने की हिम्मत नहीं कर सकता। अगर वहाँ से गोली आई तो उसका जवाब गोले से दिया जाएगा।” यह बयान पाकिस्तान की ओर से होने वाली गोलीबारी पर कड़ा संदेश था।

अनुच्छेद 370 और फारूक अब्दुल्ला पर हमला

अमित शाह ने अनुच्छेद 370 को बहाल करने की माँग कर रहे नेताओं पर भी निशाना साधा। उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला पर हमला बोलते हुए कहा कि अनुच्छेद 370 कभी वापस नहीं आएगी। अमित शाह ने कहा, “फारूक साहब, अनुच्छेद 370 अब कभी नहीं लौटेगी। ये लोग शेख अब्दुल्ला (फारूक अब्दुल्ला के पिता) का झंडा वापस लाना चाहते हैं, लेकिन अब सिर्फ तिरंगा ही जम्मू-कश्मीर में लहराएगा। वे पाकिस्तान से बातचीत करना चाहते हैं, लेकिन हम तब तक पाकिस्तान से बातचीत नहीं करेंगे जब तक आतंकवाद खत्म नहीं होता।”

गृह मंत्री ने यह भी कहा कि विपक्षी नेता जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों को जेल से रिहा करना चाहते हैं, लेकिन नरेंद्र मोदी सरकार ने आतंकवाद को जड़ से उखाड़ने का काम किया है। उन्होंने कहा, “वे (अब्दुल्ला परिवार) आतंकवादियों को जेल से रिहा करना चाहते हैं, लेकिन मोदी सरकार ने आतंकवाद को गहराई से दफन कर दिया है। कोई भी आतंकवादी या पत्थरबाज जेल से बाहर नहीं आएगा।”

फारूक अब्दुल्ला और 30 साल का आतंकवाद

अमित शाह ने फारूक अब्दुल्ला पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि जब जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद चरम पर था और कर्फ्यू लगा हुआ था, तब फारूक अब्दुल्ला लंदन में छुट्टियाँ मना रहे थे। उन्होंने कहा, “30 साल तक जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद का दौर चला। 30 साल में 3,000 दिन कर्फ्यू लगा रहा और 40,000 लोग मारे गए। फारूक साहब, उन दिनों आप कहां थे? जब कश्मीर जल रहा था, तब फारूक साहब आराम से लंदन में छुट्टियाँ मना रहे थे।”

कॉन्ग्रेस और राहुल गाँधी पर हमला

गृह मंत्री ने रैली में कॉन्ग्रेस नेता राहुल गाँधी पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा कि कॉन्ग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस का एजेंडा है आरक्षण छीनने का। राहुल गाँधी अमेरिका में जाकर कहते हैं कि पहाड़ी लोगों ने अब विकास कर लिया है और उन्हें आरक्षण की जरूरत नहीं है। अमित शाह ने कहा, “उनका एजेंडा आरक्षण छीनने का है। राहुल गाँधी अमेरिका जाते हैं और कहते हैं कि पहाड़ी लोग अब विकसित हो गए हैं, उन्हें आरक्षण की जरूरत नहीं है। मैं उन्हें बताना चाहता हूं कि आरक्षण बना रहेगा। हमने धारा 370 को समाप्त किया और अब कोई इसे वापस नहीं ला सकता।”

मोदी सरकार की उपलब्धियाँ गिनाई

अमित शाह ने मोदी सरकार की उपलब्धियों पर भी जोर दिया, खासतौर पर जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद पर कड़ी कार्रवाई का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने आतंकवादियों को एक-एक कर खत्म कर दिया है। उन्होंने कहा, “मोदीजी आए और हमने एक-एक कर आतंकवादियों का सफाया कर दिया। अब जम्मू-कश्मीर में शांति है और विकास का दौर चल रहा है।”

शाह ने बताया कि पिछले कुछ वर्षों में आतंकवाद और पत्थरबाजी की घटनाओं में भारी गिरावट आई है। उन्होंने दावा किया कि मोदी सरकार के कार्यकाल में आतंकवाद को जड़ से उखाड़ने का काम किया गया है। “अब कोई पत्थरबाज नहीं है, कोई आतंकवादी नहीं बचा है। हमने आतंकवाद को दफन कर दिया है।”

आरक्षण पर स्पष्टता

अमित शाह ने पहाड़ी समुदाय के आरक्षण को लेकर कॉन्ग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस पर हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा सरकार ने पहाड़ी समुदाय को आरक्षण दिया है और इसे वापस लेने की कोई गुंजाइश नहीं है। उन्होंने कहा, “हमने पहाड़ी लोगों को आरक्षण दिया है और कोई इसे छीन नहीं सकता। कॉन्ग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस का एजेंडा है कि वे इसे छीनना चाहते हैं, लेकिन हम ऐसा नहीं होने देंगे।”

धारा 370 की बहाली असंभव

अमित शाह ने धारा 370 की बहाली के सवाल पर स्पष्ट कर दिया कि इसे दोबारा लागू करना असंभव है। उन्होंने जोर देकर कहा कि जम्मू-कश्मीर में अब केवल तिरंगा ही लहराएगा और कोई भी इसे बदल नहीं सकता। उन्होंने कहा, “फारूक अब्दुल्ला का सपना है कि वे धारा 370 को वापस लाएं, लेकिन मैं सबको बताना चाहता हूं कि कोई भी इसे वापस नहीं ला सकता।”

अमित शाह की रैली में दिए गए भाषण ने जम्मू-कश्मीर में आगामी चुनावों के लिए भाजपा की स्थिति को मजबूत करने की कोशिश की। शाह ने पाकिस्तान, अनुच्छेद 370 पर स्पष्ट संदेश दिया। उन्होंने विपक्षी दलों पर हमला करते हुए कहा कि विपक्षियों का एजेंडा जम्मू-कश्मीर के लोगों के हितों के खिलाफ है। इस रैली से भाजपा ने अपनी कड़ी नीतियों और धारा 370 को लेकर अपनी दृढ़ता को एक बार फिर से दोहराया।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

भाई अदनान शेख ने मेरे प्राइवेट पार्ट पर मारा, हिन्दू लड़की से किया निकाह: बहन इफ्फत ने खोली Bigg Boss वाले की पोल

इन्स्टाग्राम इन्फ्लुएंसर अदनान शेख की बहन इफ्फत ने उन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। अदनान की बहन ने एक इंटरव्यू के दौरान कई बातों का खुलासा किया है।

शौहर पाकिस्तानी, बीवी बांग्लादेशी… कर्नाटक में हिंदू नाम रख YouTube पर देता था इस्लामी ज्ञान, गाजियाबाद में रामलीला करने वाले 3 मुस्लिम गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश और कर्नाटक की दो अलग-अलग घटनाओं ने एक बार फिर अवैध प्रवासियों और मजहबी पहचान छिपाकर भारत में रहने वालों पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -