गुजरात के वडोदरा में सोमवार (18 नवंबर 2024) को एक दलित युवक तपन परमार की बेरहमी से हत्या कर दी गई।मृतक भारतीय जनता पार्टी के पूर्व पार्षद रमेश परमार का 27 वर्षीय बेटा था। यह घटना वडोदरा के सर सयाजीराव जनरल अस्पताल (SSG अस्पताल) में हुई। दावा किया जा रहा है कि हत्या के वक्त पुलिस मौके पर मौजूद थी। इस मामले में मुख्य आरोपित बाबर पठान और उसके साथियों महबूब, वसीम, और अन्य पर हत्या का आरोप है। हमले में तपन के एक साथी मितेश राजपूत भी घायल हुए हैं, जिनका अस्पताल में इलाज जारी है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, घटना वडोदरा के मेहतावाड़ी क्षेत्र में हुई। सोमवार को तपन परमार अपने दोस्त मितेश राजपूत के साथ SSG अस्पताल गए थे, जहाँ उनके साथी विक्रम का इलाज चल रहा था। विक्रम की मेडिकल जाँच के बाद तपन और मितेश कैंटीन में बैठे थे। उसी समय इलाके के कुख्यात हिस्ट्रीशीटर बाबर पठान अपने साथियों के साथ वहाँ पहुँचा। बाबर ने तपन और मितेश से बहस शुरू कर दी, जो जल्दी ही हिंसक झगड़े में बदल गई।
बताया जा रहा है कि नोकझोंक के दौरान बाबर पठान के 2 साथियों ने मितेश राजपूत को पकड़ लिया। इसी दौरान बाबर ने धारदार हथियार निकालकर तपन पर हमला किया। मितेश किसी तरह खुद को छुड़ाकर भागने में सफल हुआ, लेकिन जब वह लौटा तो तपन खून से लथपथ जमीन पर पड़ा था। तपन को तुरंत इलाज के लिए भर्ती कराया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हमलावर वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए।
हत्या की खबर से इलाके में भारी आक्रोश फैल गया। बड़ी संख्या में लोग मेहतावाड़ी पुलिस थाने के बाहर जमा होकर प्रदर्शन करने लगे। मृतक के पिता रमेश परमार ने आरोप लगाया कि उनके बेटे को पुलिसकर्मियों की मौजूदगी में मारा गया और आरोपितों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की माँग की। पुलिस ने मृतक के परिजनों की तहरीर पर केस दर्ज कर के जाँच शुरू कर दी। मौके पर तमाम उच्चाधिकारी भी पहुँचे और नाराज लोगों को समझा-बुझाकर शाँत किया।
#WATCH | Gujarat: People gathered at the Police Station in Maheta Wadi area of Vadodara yesterday and agitated over the murder of a former BJP councillor's son, Tapan by an alleged history sheeter, Babar. Tapan had gone to meet his friend who was at a hospital for treatment… pic.twitter.com/y91EcUSbfH
— ANI (@ANI) November 19, 2024
पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत जाँच शुरू की। अस्पताल के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए, जिसमें बाबर पठान और अन्य आरोपितों की पहचान हुई। फुटेज में एक महिला, शबनम मंसूरी भी नजर आई, जो आरोपित वसीम की बीवी है। घटनास्थल पर बाबर के हाथ में धारदार हथियार साफ देखा गया। पुलिस ने मुख्य आरोपित बाबर पठान सहित पाँच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के अनुसार, घटना की पृष्ठभूमि नागरवाड़ा इलाके में हिन्दू और मुस्लिम युवकों के बीच हुए झगड़े से जुड़ी है। इस झगड़े में एक पक्ष से वसीम और दूसरे पक्ष से धर्मेश व विक्रम घायल हुए थे। विवाद के बाद दोनों पक्षों को मेडिकल जाँच के लिए SSG अस्पताल लाया गया था। तपन इस विवाद का हिस्सा नहीं था, वह केवल अपने दोस्त के साथ अस्पताल आया था। इसी दौरान बाबर ने उस पर हमला कर दिया।
गुजरात के गृह राज्यमंत्री हर्ष संघवी ने इस घटना का संज्ञान लिया है। उन्होंने आरोपितों के खिलाफ कठोर कार्रवाई के आदेश दिए हैं। इस हत्याकांड के बाद पुलिस न बाबर पठान सहित कुल 5 लोगों को अब तक गिरफ्तार किया है। इन सभी पर भारतीय न्याय संहिता (BNS) की विभिन्न धाराओं के तहत कार्रवाई की गई है। मुख्य आरोपित बाबर पठान पहले भी असामाजिक गतिविधि रोकथाम अधिनियम (PASA) के तहत जेल जा चुका है।