Monday, November 25, 2024
Homeदेश-समाजहिन्दू लड़की को खींचकर मुस्लिम युवक ले जा रहे थे जंगल, परिजनों के विरोध...

हिन्दू लड़की को खींचकर मुस्लिम युवक ले जा रहे थे जंगल, परिजनों के विरोध पर इस्लामी भीड़ भड़की: मेरठ में पत्थरबाजी, चले धारदार हथियार

हिन्दू लड़की को मुस्लिम युवकों द्वारा छेड़े जाने के बाद मेहरमती गाँव का माहौल बिगड़ गया। दोनों पक्षों में जमकर पत्थरबाजी हुई। इस दौरान मुस्लिम पक्ष पर फायरिंग करने और धारदार हथियार चलाने का भी आरोप है।

उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में साम्प्रदायिक तनाव की खबर है। यहाँ एक हिन्दू लड़की को मुस्लिम युवक द्वारा छेड़े जाने के बाद दो पक्ष आमने-सामने आ गए। दोनों तरफ से पत्थरबाजी हुई है जिसे रोकने में पुलिस को काफी मशक्क्त करनी पड़ी। मुस्लिम पक्ष पर फायरिंग करने और धारदार हथियार भी चलाने का आरोप है। कुल 12 लोग घायल हुए हैं जिनका इलाज करवाया जा रहा है। गाँव में फ़ोर्स तैनात कर दी गई है। पुलिस ने एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है जबकि बाकी आरोपितों की तलाश जारी है। घटना रविवार (24 नवंबर 2024) की है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह घटना मेरठ के थानाक्षेत्र सरधना की है। यहाँ के गाँव मेहरमती गणेशपुर निवासी एक हिन्दू युवक ने रविवार को पुलिस में तहरीर दी है। तहरीर में युवक ने बताया कि रविवार की सुबह उसकी बहन उपले बना रही थी। तभी, वहाँ मुस्लिम समुदाय के कुछ लोग पहुँच गए जो लड़की से छेड़खानी करने लगे। पीड़िता ने विरोध किया तो आरोपित उसका मुँह दबा कर जंगल की तरफ जाने लगे।

जैसे-तैसे पीड़िता आरोपितों के चंगुल से छूट कर अपने घर पहुँची और परिजनों को सारी बात बताई। इस मामले में गाँव में पंचायत बुलाई गई। पंचायत द्वारा आरोपितों से माफ़ी मँगवा कर मामले को दबा दिया गया। मगर, उसके बाद कुछ ही देर में पीड़िता के घर पर मुस्लिम भीड़ जमा हो गई। इस दौरान भीड़ के हाथों में लाठी-डंडे, धारदार हथियार और अवैध तमंचे थे। इन सभी ने पीड़िता सहित उसके अन्य परिजनों पर हमला बोल दिया।

शिकायतकर्ता के मुताबिक हिंसक भीड़ ने पीड़िता के तमाम पारिवारिक सदस्यों को पीटा। पीड़ित परिवार की चीख पुकार और शोरगुल सुन कर हिन्दू पक्ष के लोग भी जुटने लगे, लेकिन तब मुस्लिम भीड़ ने मदद के लिए आ रहे लोगों पर पत्थरबाजी शुरू कर दी। कुछ ही देर में दोनों पक्षों की तरफ से पथराव होने लगा। पीड़ित पक्ष ने आरोपितों पर धारदार हथियार चलाने और फायरिंग करने का भी आरोप लगया है।

इस बीच मामले की जानकारी पुलिस को मिली। घटनास्थल पर कई थानों की पुलिस पहुँची और विवाद को शांत करवाया। घटना के बाद डिप्टी एसपी भारी फ़ोर्स सहित गाँव में कैम्प कर रहे हैं। इस हिंसा के कुछ वीडियो भी सामने आए हैं जिसमें दोनों पक्षों को एक-दूसरे से उलझते देखा जा सकता है।

मेरठ के एसपी ग्रामीण ने बताया कि पीड़ित परिवार की तहरीर पर एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है। कुछ अन्य हमलावर फरार हैं जिनकी तलाश में दबिश दी जा रही है। वहीं हिंसा के वायरल वीडियो के आधार पर अलग से केस दर्ज करके बवाल कर रहे आरोपितों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। हिन्दू संगठनों ने भी इस मामले में पुलिस से आरोपितों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की माँग की है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

विकसित देशों ने की पर्यावरण की ऐसी-तैसी, पर क्लाइमेट चेंज से लड़ना गरीब देशों की जिम्मेदारी: दोगलई पर पश्चिम को भारत ने रगड़ा, 300...

भारत ने COP 29 समझौते पर प्रश्न खड़े किए हैं। भारत ने इस समझौते में स्वीकार की गई 300 बिलियन डॉलर को कम बताया है।

नो जेंटलमैन गेम: बुमराह का एक्शन/थ्रो बॉलिंग/चकिंग… अपने ही जाल में फँसा ऑस्ट्रेलिया, नहीं पढ़ पाया ‘बूम-बूम’ का दिमाग

ऑस्ट्रेलिया में जसप्रीत बुमराह ही नहीं, मुथैया मुरलीधरन और राजेश चौहान जैसे दिग्गज गेंदबाजों को भी इसी रणनीति के तहत निशाना बनाया गया।
- विज्ञापन -