Tuesday, November 26, 2024
Homeदेश-समाजसंभल हिंसा के बाद अलर्ट पर UP पुलिस: मुजफ्फरनगर में कई छतों पर मिले...

संभल हिंसा के बाद अलर्ट पर UP पुलिस: मुजफ्फरनगर में कई छतों पर मिले पत्थर, अमेठी में ड्रोन से निगरानी

अमेठी में भी पुलिस बल ने संवेदनशील इलाकों में गश्त की है। इन्हौना और जायस जैसे मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में गश्त कर पुलिस ने मकान मालिकों से छतों पर ईंट-पत्थर न रखने की सख्त हिदायत दी है। ड्रोन से छतों की निगरानी करवाई जा रही है।

संभल में 24 नवंबर 2024 को मुस्लिम भीड़ की हिंसा के बाद उत्तर प्रदेश पुलिस अलर्ट पर है। कई जिलों में प्रशासन ने एहतियात बरतने शुरू कर दिए हैं। अमेठी और मुज़फ्फरनगर जिलों में छतों की ड्रोन से निगरानी करवाई गई है।

इस दौरान मुज़फ्फरनगर में कई छतों पर ईंट-पत्थर नजर आए। अमेठी में प्रशासन ने आगाह किया है कि अगर छतों पर अनावश्यक चीज पाई गई तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। मिश्रित इलाकों में फ्लैग मार्च कर लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील भी की जा रही है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मुज़फ्फरनगर जिले में पुलिस ने ड्रोन से मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में छतों की निगरानी करवाई। इसी दौरान 7 घरों की छतों पर ईंट-पत्थर नजर आए। प्रशासन ने तत्काल इसे हटवा दिया। ख़ुफ़िया विभाग को भी जरूरी निर्देश दिए गए हैं। वह भी मिश्रित इलाकों में बने कुछ घरों की निगरानी में जुट गया है। इस दौरान भीड़-भाड़ वाले इलाकों में पुलिस टीम की गश्त बढ़ा दी गई है।

पुलिस बल खालापार और न्याजपुरा जैसे मुस्लिम बहुल इलाके पर भी नजर बनाए हुए है। पुलिस ने मुस्लिम समुदाय के प्रतिनिधियों से भी मुलाकात की है। इस दौरान जिले में अमन चैन बनाए रखने पर जोर दिया गया।

वहीं अमेठी जिले में भी पुलिस बल ने संवेदनशील इलाकों में गश्त की है। इन्हौना और जायस जैसे मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में गश्त कर के पुलिस ने मकान मालिकों से छतों पर कोई भी ईंट-पत्थर न रखने की सख्त हिदायत दी है। अमेठी में भी ड्रोन से छतों की निगरानी करवाई जा रही है। प्रशासन की तरफ से यह भी साफ किया गया है कि चेतावनी के बावजूद जो निर्देशों को नहीं मानेगा उस पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इसी के साथ सोशल मीडिया पर भी पुलिस की पैनी नजर है।

बताते चलें कि 24 नवंबर को संभल जामा मस्जिद का सर्वे करने के लिए टीम पहुँची तो मुस्लिम भीड़ ने ईंट-पत्थरों से पुलिस पर हमले किए। इस दौरान हिंसा प्रभावित इलाके की सड़के पत्थर से पट गई थी। करीब 4 ट्रॉली पत्थर प्रशासन ने उठवाए थे। पत्थरबाजी की चपेट में आ कर कई पुलिसकर्मी घायल हुए हैं, जिसमें से एक कांस्टबेल की हालत गंभीर है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

‘आप चुनाव जीते तो EVM सही, आप हारे तो हुई छेड़छाड़’: सुप्रीम कोर्ट ने सिस्टम बदलने से किया इनकार, अब बैलेट पेपर के लिए...

सुप्रीम कोर्ट में जस्टिस विक्रम नाथ और जस्टिस पीबी वराले की बेंच ने याचिका को सुनवाई के योग्य ही नहीं पाया।
- विज्ञापन -