कॉन्ग्रेस पार्टी ने पाकिस्तान द्वारा हिरासत में लिए गए भारतीय पायलट विंग कमांडर अभिनन्दन वर्तमान का अपमान करते हुए उन्हें पाकिस्तानी झंडे के साथ दिखाया। दरअसल, समाचार एजेंसी बीबीसी ने भारतीय पायलट अभिनन्दन को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष करते हुए एक कार्टून बनाया। इस कार्टून में एक तरफ़ विंग कमांडर अभिनन्दन हैं तो दूसरी तरफ पीएम मोदी। मोदी के पीछे भाजपा का झंडा लगा है जबकि अभिनन्दन के पीछे पाकिस्तान का झंडा लगा है। कॉन्ग्रेस नेता और विवादों की मलिका प्रियंका चतुर्वेदी ने अभिनन्दन का अपमान करते हुए इस कार्टून को शेयर किया।
भाजपा के प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि कॉन्ग्रेस पार्टी पाकिस्तानी झंडे और इमरान ख़ान का प्रचार-प्रसार करने में व्यस्त हैं। प्रियंका चतुर्वेदी पहले भी ऐसे ट्वीट्स कर चुकी हैं। कुछ दिनों पहले उन्होंने प्रियंका गाँधी की रैली में आसमान से भीड़ उतार दी थी। हाल ही में उन्होंने चंद्रशेखर आजाद की पुण्यतिथि पर उनके नाम के साथ भगत सिंह की फोटो शेयर की थी।
While at one end because of the might of Indian Army & Diplomatic capital built by Indian PM,the World stands with India ..on the other end I see no reason as to why the @INCIndia should be busy promoting the Pakistan Flag & their PM
— Sambit Patra (@sambitswaraj) March 1, 2019
This is disgusting & depressive! pic.twitter.com/7Gd4D1h5B6
प्रियंका चतुर्वेदी द्वारा भारतीय विंग कमांडर का अपमान किए जाने के बाद लोगों ने उनकी जम कर क्लास लगाई। अंकित जैन ने प्रियंका से पूछा कि क्या यह किस तरह का मज़ाक है?
Abhinandan with a Pak flag in background, some humour this is @priyankac19 https://t.co/0xeRcwEj45
— अंकित जैन (@indiantweeter) March 1, 2019
यो यो फनी सिंह ने प्रियंका को फटकार लगाते हुए कहा कि यह ट्वीट मोदी के प्रति नहीं बल्कि देश के प्रति उनकी घृणा को दिखाता है। उसने कहा कि पाकिस्तान इस ट्वीट को ज़ल्द ही लपक लेगा। ज्ञात हो कि हाल ही में पाकिस्तान ने राहुल गाँधी सहित अन्य विपक्षी नेताओं द्वारा मोदी के ख़िलाफ़ दिए गए बयान का अपने पक्ष में इस्तेमाल किया था।
The way I see WC Abhinandan’s caricature with ‘Sewak’ and Pakistan’s flag in the background.. it’s more like Hate for India via Hate for Modi and who better to display it brazenly but Congress. Wait till this is picked up Pakistani media. Never fail to shame us. Well done.
— Yo Yo Funny Singh (@moronhumor) March 1, 2019
सन्देश नायक नामक यूजर ने प्रियंका को याद दिलाया कि अभी अगर कॉन्ग्रेस की सरकार होती तो अभिनन्दन की रिहाई कराना उनके बूते की बात नहीं थी।
पाकिस्तान के झंडे के साथ हमारे वीर जवान पायलट को प्रदर्शित ना करे। आप की सरकार में इतनी शक्ति ना थी की अभिनंदन की रिहाई करा लेती।
— Sandesh Nayak (@nayaksandesh683) March 1, 2019