Sunday, September 8, 2024
Homeरिपोर्टअंतरराष्ट्रीयइस आफत को तू ही दूर करेगा अल्लाह: TV पर रोते मौलाना जमील की...

इस आफत को तू ही दूर करेगा अल्लाह: TV पर रोते मौलाना जमील की दुआ से कोरोना भगा रहा पाकिस्तान

पाकिस्तान को कोरोना से मुक्ति दिलाने के लिए मौलाना तारिक जमील रोते हुए कहते हैं, "या अल्लाह, तू हमें माफ कर इस आफत को टाल दे। इसका इलाज हमें दे दे। इसे हटा दे। हम पर रहम कर मेरे अल्लाह। इस आफत को तू ही दूर करेगा अल्लाह। ये लॉकडाउन से नहीं जाएगा।"

पूरी दुनिया कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज खोजने में लगी है। लेकिन पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान अपने देश को दुआ के ​जरिए कोरोना से मुक्ति दिलाना चाहते हैं। इसके लिए तबलीगी जमात के एक मौलाना ने लाइव शो के दौरान बकायदा रोते हुए दुआ पढ़ी। उसके साथ पाकिस्तानी भी रो रहे थे।

गुरुवार (अप्रैल 23, 2020) को पीएम की एहसास टेलीथॉन के समापन पर मौलाना तारिक जमील ने दुआ पढ़ी। इस दौरान मौलाना ने पाकिस्तान से कोरोना संकट को पाकिस्तान से हटाने के लिए दुआ माँगी। मौलाना के साथ-साथ प्रधानमंत्री इमरान खान और मौजूदा सभी लोगों ने दुआ माँगी।

पाकिस्तान को कोरोना से मुक्ति दिलाने के लिए मौलाना तारिक जमील रोते हुए कहते हैं,”हमारे मुसीबत हटा दे अल्लाह। हमारे पास कुछ नहीं है, न दवा है, न अस्पताल है, न डॉक्टर है। कुछ भी नहीं है हमारे पास, एक सिर्फ तू ही है। आ जा मेरे मौला। सारी दुनिया इससे परेशान हो गई है। अब तो आ जा। अल्लाह तेरे आने से काम बन जाएगा। इसे हटा दे अल्लाह। या अल्लाह जिन चीजों से तू नाराज होता है, हम उससे तौबा करते हैं। मैं 22 करोड़ आवाम की तरफ से तेरे से तौबा करता हूँ।”

मौलाना आगे कहते हैं, “तूने मुझे अपना नुमाइंदा बनाया। मेरे साथ हजारों लोग रो रहे होंगे। मेरे आँसू तो टीवी पर नजर आ रहे होंगे, लेकिन अल्लाह जो बच्चे-बच्चियाँ, बूढे-जवान घरों में बैठे रो रहे हैं, उनके आँसू तो पाकीज हैं। या मौला अपने फकीरों की तो सुन, उन नेक बंदों की तो सुन जो रातों को तुझे याद करते हैं, जिनके दामन गुनाहों से साफ हैं। ऐसे बंदों से हमारा देश भरा हुआ है, खाली नहीं है।”

मौलाना तारिक दुआ पढ़ते हुए कहते हैं, “या अल्लाह, तू हमें माफ कर इस आफत को टाल दे। इसका इलाज हमें दे दे। इसे हटा दे। हम पर रहम कर मेरे अल्लाह। या अल्लाह लॉकडाउन में भी एक कमरे में 10-10 लोग बैठे हैं। लॉकडाउन का क्या फायदा। इस आफत को तू ही दूर करेगा अल्लाह। ये लॉकडाउन से नहीं जाएगा।”

फिर वो कहते हैं, “मेरे मौला जैसे बच्चा अपनी माँ के सामने रो-रोकर कहता है कि मैं रो-रोकर थक गया, अब तो मान जा। मेरे मालिक मैं भी रो-रोकर थक गया हूँ। मान जा यार। हमारे पास कुछ भी नहीं है। या अल्लाह पूरी दुनिया से इस आफत को हटा दे। गैर मुस्लिमों को भी इससे निजात फरमा। वो भी तेरे बंदे हैं। तूने उसे बनाया है।”

बता दें कि इस प्रोग्राम में पीएम इमरान खान के साथ कासिफ अब्बासी, कामरान खान और मुनीबा मिजारी आदि भी मौजूद थे।

गौरतलब है कि कोरोना वायरस से पूरी दुनिया तबाह है और जिसे भी जरा सा भी इसके लक्षण दिख रहे हैं, उसे तुरंत अस्पताल में चेकअप कराने की सलाह दी गई है। मगर पिछले दिनों पाकिस्तान में इसका उलटा देखने को मिला। वहाँ के प्रधानमंत्री इमरान ख़ान का कहना था कि जिसे भी कोरोना वायरस हो, वो अपने घर में ही रहे और बाहर न निकले।

लोगों का पूछना था कि अगर ऐसा तो फिर मरीज अपना इलाज कैसे कराएँगे? इमरान ख़ान ने अपने लोगों को न घबराने की सलाह देते हुए चेताया था कि कोरोना वायरस के प्रसार को रोकना असंभव है। इसके साथ ही उन्होंने लॉकडाउन को लागू करने से मना करते हुए कहा था कि हम अमेरिका जितने अमीर नहीं है, लेकिन हमारे पास इस्लाम है। आज एक बार फिर से उनका ये रवैया जाहिर हो रहा है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

ग्रामीण और रिश्तेदार कहते थे – अनाथालय में छोड़ आओ; आज उसी लड़की ने माँ-बाप की बेची हुई जमीन वापस खरीद कर लौटाई, पेरिस...

दीप्ति की प्रतिभा का पता कोच एन. रमेश को तब चला जब वह 15 वर्ष की थीं और उसके बाद से उन्होंने लगातार खुद को बेहतर ही किया है।

शेख हसीना का घर अब बनेगा ‘जुलाई क्रांति’ का स्मारक: उपद्रव के संग्रहण में क्या ब्रा-ब्लाउज लहराने वाली तस्वीरें भी लगेंगी?

यूनुस की अगुवाई में 5 सितंबर 2024 को सलाहकार परिषद की बैठक में यह निर्णय लिया गया कि इसे "जुलाई क्रांति स्मारक संग्रहालय" के रूप में परिवर्तित किया जाएगा।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -