Sunday, May 19, 2024
Homeदेश-समाजकासिम ने 13 साल के बच्चे को मारते-मारते जान से मार दिया, दफना भी...

कासिम ने 13 साल के बच्चे को मारते-मारते जान से मार दिया, दफना भी दिया… आरोप सिर्फ चॉकलेट चुराने का

13 साल का बच्चा दोस्तों के साथ खेलते-खेलते कासिम की दुकान की ओर चला गया। तभी कासिम ने उसे पकड़ कर खंबे से बाँध इतना मारा कि बच्चे की मौत गई। और तो और, बच्चे के परिवार वालों को घर में कैद कर बच्चे को दफना भी दिया।

बिहार के मधुबनी जिले के हरलाखी थानांतर्गत सोठगाँव में एक 13 वर्षीय बच्चे को बेरहमी से पीट-पीट कर मार देने का मामला सामने आया है। बच्चे पर चॉकलेट चोरी का आरोप था। उसकी पहचान गाँव के ही हवीव राइन के पुत्र मोहम्मद अहमद राइन के रूप में हुई। उसे मारने का आरोप गाँव के ही अन्य लोगों पर है।

हत्या के इस मामले में शिकायत घटना के चार दिन बाद हुई। आरोपितों ने बच्चे को मारकर तब तक दफन कर दिया था। शिकायत के बाद बच्चे के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए कब्र से निकाला गया और मुख्य आरोपित कासिम को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अहमद 30 सितंबर को अपने कुछ दोस्तों के साथ खेलने के लिए घर से निकला था। उसके पिता उस समय साबुन बेचने बाजार गए थे और माँ खेत में घास काटने गई थी।

दोस्तों के साथ खेलने के दौरान वह कासिम नाम के व्यक्ति के घर की ओर चला गया। जहाँ उसे कासिम और उसके घर वालों ने दुकान में चोरी का आरोप लगाकर पकड़ लिया और उसे खंबे से बाँधकर बुरी तरह पीट दिया, इससे बच्चे की मौत गई।

खबर से संबंधित लोकल न्यूज कवरेज

स्थानीय समाचारों की मानें तो घटना के बाद सभी आरोपित बच्चे के घर गए और उसके घर वालों से माफी माँगते हुए मुआवजा देने की बात कही। इसके बाद बच्चे को भी कब्र में दफना दिया गया। हालाँकि, चार दिन बाद इस मामले में शिकायत हुई और बच्चे के पिता ने आरोप लगाया कि उन लोगों को इतने टाइम तक घर में कैद करके रखा गया था। अपनी शिकायत में बच्चे के पिता ने मो कासिम राइन, मो नाजिम राइन, नसीम राइन, मो जिलानी राइन, दाऊद राइन, रुवानी राइन व रजाउल्लाह राइन के खिलाफ FIR करवाई।

FIR दर्ज होने के बाद पुलिस ने मुख्य आरोपित मोहम्मद कासिम को गिरफ्तार किया। वहीं, एसपी के निर्देश पर मजिस्ट्रेट के सामने शव को कब्र से बाहर निकाला गया और बाद में पोस्टमॉर्टम के लिए भी भेजा गया। जानकारी के अनुसार, बच्चे को पीट-पीट कर मारने के बाद कासिम ने देखा कि बच्चे की मौत हो गई, तो वह बच्चे को उसके घर में छोड़ कर भाग आया। 

शव को देख कर परिजन ने पुलिस को बुलाना चाहा, तो समाज के कुछ लोगों ने कानूनी पचड़े में नहीं पड़ने की सलाह देते हुए शव को दफना दिया। साथ ही परिजनों के घर से निकलने पर पाबंदी लगा दी।

कासिम का आरोप है कि अहमद ने उसकी परचून की दुकान से चॉकलेट चुराई थी, जिसके बाद उसने बच्चे के साथ मारपीट की। थानाध्यक्ष प्रेम लाल पासवान ने इस मामले में बताया कि गिरफ्तार करने के बाद कासिम को जेल भेज दिया गया है। वहीं अन्य आरोपितों की तलाश जारी है।

गौरतलब है कि पिछले दिनों हरलाखी थाना क्षेत्र के ही एक गाँव से एक बच्ची के अपहरण और धर्म-परिवर्तन का मामला सामने आया था। इस मामले में पुलिस ने करीब 20 दिनों बाद लड़की को अहमदाबाद से बरामद किया था। साथ ही गाँव के ही मो साबिर को गिरफ्तार कर जेल भेजा था।

Special coverage by OpIndia on Ram Mandir in Ayodhya

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

जिसे वामपंथन रोमिला थापर ने ‘इस्लामी कला’ से जोड़ा, उस मंदिर को तोड़ इब्राहिम शर्की ने बनवाई थी मस्जिद: जानिए अटाला माता मंदिर लेने...

अटाला मस्जिद का निर्माण अटाला माता के मंदिर पर ही हुआ है। इसकी पुष्टि तमाम विद्वानों की पुस्तकें, मौजूदा सबूत भी करते हैं।

रोफिकुल इस्लाम जैसे दलाल कराते हैं भारत में घुसपैठ, फिर भारतीय रेल में सवार हो फैल जाते हैं बांग्लादेशी-रोहिंग्या: 16 महीने में अकेले त्रिपुरा...

त्रिपुरा के अगरतला रेलवे स्टेशन से फिर बांग्लादेशी घुसपैठिए पकड़े गए। ये ट्रेन में सवार होकर चेन्नई जाने की फिराक में थे।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -