Monday, November 25, 2024
Homeदेश-समाजमहाकाल क्षेत्र के पास बने तकिया मस्जिद के अवैध हिस्से को किया गया ध्वस्त,...

महाकाल क्षेत्र के पास बने तकिया मस्जिद के अवैध हिस्से को किया गया ध्वस्त, 500 मीटर में तैनात थे 630 पुलिसकर्मी

सीएम के फटकार के बाद ही शांतिपूर्ण और गोपनीयता के साथ तकिया मस्जिद के अवैध हिस्से को ध्वस्त करने की कार्रवाई की गई। मस्जिद का मामला देखते हुए जिला और पुलिस प्रशासन के अधिकारियों ने आपात बैठकों के जरिए पूरे मामले की प्लानिंग की थी।

मध्य प्रदेश सरकार द्वारा गुंडों और भू-माफियाओं के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी है। इसी के तहत पुलिस और प्रशासन ने नगर निगम के साथ मिलकर आज (10 दिसंबर, 2020) उज्जैन के महाकाल क्षेत्र में रुद्रसागर के समीप तकिया मस्जिद के अवैध हिस्से पर बुलडोजर चलवा दिया। वहीं मस्जिद के ध्वस्त होने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया।

मस्जिद के ध्वस्तीकरण करने पहुँचे प्रशासन ने पहले ही क्षेत्र के 500 मीटर दायरे में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया था ताकि किसी भी प्रकार की अनहोनी न हो पाए। इतना ही नहीं बैरिकेड लगाकर रुद्रसागर की ओर आने वाले सभी रास्ते भी रोक दिए गए थे।

रिपोर्ट्स के अनुसार, यह कार्रवाई आज सुबह 11 बजे तक चली। इस दौरान 630 से भी अधिक पुलिसकर्मी 500 मीटर के दायरे के अंदर अलर्ट पर खड़े थे। पुलिस की सख्ती के कारण इस कार्रवाई के ख़िलाफ़ न किसी ने विरोध प्रदर्शन किया और न ही किसी भी प्रकार की तनाव की स्थिति उत्पन्न हुई।

एडीएम नरेंद्र सूर्यवंशी और एएसपी अमरेंद्र सिंह ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर महाकाल क्षेत्र के 500 मीटर दायरे में आने वाले अतिक्रमण को हटाए जाने की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

बता दें दो दिन पहले संभाग स्तर पर अतिक्रमण अभियान को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने स्वयं वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इसकी समीक्षा की थी। यहीं नहीं सीएम ने भूमाफियों के खिलाफ कार्रवाई और अतिक्रमण अभियान को लेकर अधिकारियों की सुस्ती पर नाराजगी भी जाहिर की थी।

सीएम के फटकार के बाद ही शांतिपूर्ण और गोपनीयता के साथ तकिया मस्जिद के अवैध हिस्से को ध्वस्त करने की कार्रवाई की गई। मस्जिद का मामला देखते हुए जिला और पुलिस प्रशासन के अधिकारियों ने आपात बैठकों के जरिए पूरे मामले की प्लानिंग की थी।

रिपोर्ट में यह भी बात सामने आई है कि गोपनीयता का स्तर इस कदर था कि सभी अधिकारियों को भी इसकी जानकारी नहीं दी गई थी। मामले में शामिल पुलिसकर्मियों को सिर्फ बुधवार रात 12 बजे सिर्फ यह आदेश दिया गया कि सुबह चार बजे पुलिस लाइन में हाजिर रहे। वहीं आगे की जानकारी पुलिस लाइन में ही देने की बात बोली गई थी।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

उत्तराखंड की जिस सुरंग में फँसे थे 41 श्रमिक, वहाँ अब ‘बाबा बौखनाग’ का मेला: जानिए कौन हैं वे देवता जिनके सामने सिर झुकाने...

उत्तराखंड में सिल्क्यारा सुरंग में हादसे वाली जगह पर एक वर्ष बाद बाबा बौखनाग का मेला लगा है। इसमें अर्नाल्ड डिक्स भी बुलाए गए हैं।

जुमे पर रची गई थी संभल हिंसा की साजिश: सपा MP जियाउर्रहमान बर्क और MLA इकबाल महमूद के बेटे पर FIR, जामा मस्जिद का...

संभल पुलिस ने रविवार को हुई हिंसा के मामले में कुल 7 FIR दर्ज की है। यह हिंसा 2 थानाक्षेत्रों में फैली थी जिसमें कई पुलिसकर्मी घायल हो गए।
- विज्ञापन -