जम्मू-कश्मीर के पंपोर में पुलिस और सुरक्षाबलों के बड़ी कामयाबी मिली है। लश्कर के आतंकियों की मौजूदगी की सूचना पर चलाए गए तलाशी अभियान के दौरान एक घर में तहखाना मिला। इसका इस्तेमाल आतंकी ठिकाने के तौर पर करते थे। अभियान के दौरान एके-47 की 26 राउंड गोलियाँ मिली और एक को गिरफ्तार किया गया।
Incriminating material of proscribed outfit Lashker-e-Taiba and 26 round of bullets of AK-47 were recovered from the said hideout. Case registered under Unlawful Activities (Prevention) Act and one terrorist arrested. https://t.co/P2lsw5NFVs
— ANI (@ANI) January 10, 2021
अवंतीपोरा पुलिस ने 50 आरआर और 110 बीएन सीआरपीएफ के साथ मिलकर रविवार (जनवरी 10, 2021) पंपोर के अवंतीपोरा के चंधेरा पंपोर गाँव में एक घर में बनी गौशाला की तलाशी ली जिसमें आतंकियों ने एक तहखानानुमा ठिकाना बना रखा था। यहाँ से आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से जुड़ी सामग्री और एके 47 की 26 राउंड गोलियाँ बरामद हुई हैं।
LASHKAR HIDEOUT BUSTED IN AWANTIPORA; 01 TERROR ASSOCIATE ARRESTED.@JmuKmrPolice @KashmirPolice
— DISTRICT POLICE AWANTIPORA (@AwantipoPolice) January 10, 2021
न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक मामले में एक गिरफ्तारी भी हुई है। सुरक्षाबलों ने आतंकियों के मददगार आदिल अहमद शाह को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि भूमिगत ठिकाने का निर्माण गाँव चंदहरा पंपोर में एक घर में किया गया था। इसका आकार बंकर की तरह था, जिसमें 5 लोगों के बैठने की जगह थी। यह तहखाना 10 फीट ऊँचा और 5 फीट चौड़ा था और तहखाने का सिरा 6 फीट लंबी सुरंग से जुड़ा था। इसको एक छोटे से ढक्कन से ढका गया था।
पुलिस को ठिकाने पर लश्कर-ए-तैयबा के आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी, जिसके बाद वहाँ सर्च ऑपरेशन चलाया गया। पुलिस के अनुसार, गैरकानूनी गतिविधियाँ (रोकथाम) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।
इससे पहले एक अन्य घटना में भारतीय सेना के बम निरोधक दस्ते ने जम्मू-कश्मीर के पूँछ जिले के मेंढर सेक्टर में मोटरसाइकिल पर फिट किए गए 2.4 किलोग्राम इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) का समय पर पता लगाने के साथ उसे पूरे नियंत्रण के साथ नष्ट कर दिया।
पूँछ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रमेश अनगरल ने बताया, “शनिवार की रात करीब 10 बजे पुलिस दल को गोहलद रीलान-मेंढर रोड के किनारे आईईडी की उपस्थिति का पता चला था जिसे बम निरोधक दस्ते द्वारा नियंत्रित विस्फोट कर नष्ट कर दिया गया।” प्रारंभिक जाँच का हवाला देते हुए अधिकारी ने कहा कि मोटरसाइकिल के साथ आईईडी को एक संदिग्ध आतंकवादी द्वारा वहाँ छोड़ा गया था जिसके बाद उसके पास ही के जंगल में भाग जाने की आशंका जताई जा रही है।