पुणे के सीरम इंस्टीट्यूट में गुरुवार (जनवरी 21, 2021) को आग लगने से पूरे इलाके में अफरा तफरा मच गई। जानकारी के मुताबिक, ये आग बीसीजी टीका बनाने वाली बिल्डिंग के दूसरे माले में लगी। इस हिस्से में संस्थान का नया प्लांट है। इसी इंस्टीट्यूट ने कोरोना वैक्सीन बनाने का भी काम किया है। इस दुर्घटना में अभी तक पाँच लोगों के मारे जाने की खबर है। जो कि मजदूर बताए जा रहे हैं। घटना की जाँच जारी है साथ ही यह आशंका जताई जा रही है कि वेल्डिंग के दौरान किसी दुर्घटना से आग लगी।
The five people who died, were perhaps the workers at the under-construction building. The cause of the fire is yet to be ascertained but it is being speculated that welding, that was going on at the building, caused the fire: Pune Mayor Murlidhar Mohol#SerumInstituteofIndia https://t.co/KmSngS3TI6
— ANI (@ANI) January 21, 2021
दुर्घटना के कुछ घंटों बाद इस संबंध में SSI के सीईओ अदार पूनावाला ने बयान जारी कर कहा दुर्घटना में जान गँवाने वाले लोगों के लिए दुःख व्यक्त किया है।
We have just received some distressing updates; upon further investigation we have learnt that there has unfortunately been some loss of life at the incident. We are deeply saddened and offer our deepest condolences to the family members of the departed.
— Adar Poonawalla (@adarpoonawalla) January 21, 2021
हालाँकि, इससे पहले चिंता कर रहे लोगों का आभार जताते हुए उन्होंने कहा था, ”अब तक सबसे बड़ी चीज यही है कि किसी की जान को कोई नुकसान नहीं हुआ है और न ही किसी को आग लगने के कारण ज्यादा चोटें आई हैं। सिर्फ़ कुछ माले नष्ट हुए हैं।” जिसमें अब पाँच लोगों के मारे जाने की पुष्टी की गई है।
Thank you everyone for your concern & prayers. So far the most important thing is that there’ve been no lives lost or major injuries due to fire, despite a few floors being destroyed: Adar Poonawalla, CEO-Owner, Serum Institute of India on incident of fire at SII’s Manjri plant pic.twitter.com/MV6ImA1X7l
— ANI (@ANI) January 21, 2021
बता दें कि दमकल विभाग के अनुसार सीरम इंस्टीट्यूट की तरफ से तकरीबन 2:30 बजे उन्हें आग लगने की खबर मिली थी। जिसके बाद उनकी टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुँची है। आग को बुझाने का प्रयास शुरू है।
पुलिस का कहना है, “हमें 2:45 बजे सीरम इंस्टीट्यूट की एक इमारत में आग लगने की सूचना मिली। पुलिस और फायर ब्रिगेड तुरंत मौके पर पहुँची। सभी लोगों को निकाल लिया गया है। 1 घंटे में आग बुझा दी जाएगी। इस इमारत में वैक्सीन का प्लांट या भंडारण नहीं किया जा रहा था।”
कोरोना वैक्सीन Covishield बनाने का काम सीरम इन्स्टीट्यूट द्वारा किया गया है। ऐसे में आग की खबर सुन कर सबकी चिंता वैक्सीन को लेकर है। लेकिन खबरों के मुताबिक, इन्स्टीट्यूट में जहाँ कोरोना वैक्सीन बनाने का काम किया जाता है वह पूरी तरह से सुरक्षित है। वैक्सीन बनाने की जगह से दूसरी तरफ जो गेट है वहाँ पर आग लगी है। कहा जा रहा है कि ये सारी दुर्घटना टर्मिनल गेट नंबर 1 की है और कोविडशील्ड वैक्सीन 3, 4, 5 नंबर पर सुरक्षित है।
सीईओ अदार पूनावाला ने भी इस संबंध में आश्वस्त करते हुए कहा, “मैं सरकार और जनता को आश्वस्त करना चाहता हूँ कि कोविशील्ड के उत्पादन में कई उत्पादन भवनों के कारण कोई नुकसान नहीं होगा, जिन्हें मैंने आकस्मिकताओं से निपटने के लिए रखा था।”
हमें 2:45 बजे सीरम इंस्टीट्यूट की एक इमारत में आग लगने की सूचना मिली। पुलिस और फायर ब्रिगेड तुरंत मौके पर पहुंची। सभी लोगों को निकाल लिया गया है। 1 घंटे में आग बुझा दी जाएगी। इस इमारत में वैक्सीन का प्लांट या भंडारण नहीं किया जा रहा था: अमिताभ गुप्ता पुणे पुलिस कमिश्नर pic.twitter.com/qo4Z7QmNae
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 21, 2021
महाराष्ट्र सीएम उद्धव ठाकरे ने इस दुर्घटना को इलेक्ट्रिक फॉल्ट के कारण हुई घटना कहा है। उनका कहना है कि कोविड वैक्सीन बिलकुल सुरक्षित हैं। मगर अभी तक उन्होंने सीईओ अदार पूनावाला से बात नहीं की है।
Six people have been rescued (from fire). Prima facie it seems that the fire was caused by an electric fault. The COVID vaccine is safe. I have not spoken to Adar Poonawalla till now: Maharashtra CM Uddhav Thackeray https://t.co/UcoW67qqsU
— ANI (@ANI) January 21, 2021
उल्लेखनीय है कि सीरम इंस्टीट्यूट में लगी इस आग ने अचानक लोगों के मन में संदेह पैदा कर दिया है। लोग आशंका जता रहे हैं कि कहीं ये सब जानबूझकर तो नहीं किया गया।
I request the centre govt. to take matter in its own hands & investigate.
— Rohit Gupta (@rohitgupta1289) January 21, 2021
Maharashtra mei 3 gadhy milkr sarakr chla rhy..INC/SS/NCP….and they will never investigate it properly.
रोहित गुप्ता लिखते हैं, “मैं केंद्र सरकार से अनुरोध करता हूँ कि वो इस मामले को स्वंय देखें और जाँच करें। महाराष्ट्र में 3 गधे मिल कर सरकार चला रहे हैं। कॉन्ग्रेस, शिवसेना और एनसीपी। ये लोग कभी भी इस मामले की जाँच नहीं करेंगे।”
पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ के अकॉउंट से लिखा गया है, “कोरोना वेक्सीन बनाने वाली पुणे की सिरम इंस्टिट्यूट में भीषण आग लगी जहाँ वैक्सीन के करोड़ो डोज तैयार करके रखे हुए थे। ये आग किसी षड्यंत्र के तहत वेक्सीन का विरोध करने वालों ने तो नही लगाई होगी।”