उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लेकर सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल किया जा रहा है। वायरल वीडियो में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आपत्तिजनक शब्द बोल रहे हैं।
⚠WARNING: Fake Yogi's non-sanskari language ahead. pic.twitter.com/JHHJBhjQrY
— AAP (@AamAadmiParty) April 5, 2021
इस वीडियो को सोशल मीडिया के आम यूजर के अलावा विपक्षी पार्टियाँ भी शेयर कर रही हैं। आम आदमी पार्टी से लेकर समाजवादी पार्टी के नेता तक इसे वायरल करने में लगे हुए हैं।
कैमरा हिलते ही गाली देते है,ये अहंकारी ख़ुद को योगी बोलते है,
— Rajeev Rai (@RajeevRai) April 5, 2021
धिक्कार है ऐसी पत्रकारिता पर भी जो गाली सुनकर भी ख़ामोश है @sakshijoshii @ANI @ajitanjum @ravishndtv @sardanarohit @anjanaomkashyap pic.twitter.com/9y3y2EsdOz
कुछ यूजर सीएम योगी का 26 सेकेंड का वीडियो तो कुछ 8 सेकेंड का वीडियो शेयर करके उनकी छवि को नुकसान पहुँचा रहे हैं। इन वीडियो के आखिरी 3 सेकेंड में ही आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया गया है।
वायरल हुए वीडियो की जाँच में जबकि यह सामने आया कि सीएम योगी के ओरिजिनल वीडियो के साथ छेड़छाड़ की गई है। आखिरी के 3 सेकेंड के वीडियो को एडिट किया गया है।
सीएम योगी के आपत्तिजनक शब्द बोलने का मामला। एडिटेड निकला सीएम योगी का Video, वीडियो के आखिरी 3 सेकेंड में जोड़े गए आपत्तिजनक शब्द। @shalabhmani
— Deepak Chaurasia (@DChaurasia2312) April 5, 2021
वीडियो से संबंधित जाँच और उसे एडिटेड पाए जाने की बात जब मीडिया ने रिपोर्ट की, तो उसे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मीडिया सलाहकार शलभ मणि त्रिपाठी ने रिट्वीट किया है।
BT Fact Check: एडिटेड निकला सीएम योगी का Video, वीडियो के आखिरी 3 सेकेंड में जोड़े गए शब्द।
— अरुण बाजपेयी राजन (@arunbajpairajan) April 5, 2021
फर्जी VDO वायरल करने वालों पर दर्ज हो सकता है मुकदमा।। https://t.co/ILZPAqcZZK