अरब सागर में बने चक्रवाती तूफान Tauktae ने पश्चिमी भारत के समुद्री तटों पर दस्तक दे दी है। इसकी वजह गुजरात, महाराष्ट्र और गोवा समेत कई राज्यों में जोरदार बारिश हो रही है। मौसम विभाग के मुताबिक, तूफान गोवा के तटीय क्षेत्र से टकरा गया है। अब वह गुजरात की ओर तेजी से बढ़ रहा है। अगले 12 घंटों के दौरान इसके गंभीर चक्रवाती तूफान में बदलने की आशंका है।
Union Home Minister Amit Shah chairs a review meeting with the CMs of Gujarat, Maharashtra & Administrator of Daman & Diu and Dadra Nagar Haveli, to assess preparedness of States/ UT & Central Ministries/ Agencies concerned, to deal with situation arising out of Cyclone Tauktae pic.twitter.com/SKbji1QRkv
— ANI (@ANI) May 16, 2021
इस बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने चक्रवात Tauktae से बने हालात से निपटने के लिए संबंधित राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों और केंद्रीय मंत्रालयों, व एजेंसियों की तैयारियों का आकलन करने के लिए गुजरात, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्रियों और दमन-दीव और दादरा नगर हवेली के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की है।
Cyclone #Tauktae is very likely to keep moving in north northwest direction. By late afternoon, its centre will be north-northwest of Goa. Gale winds and rainfall will continue for almost the entire day: India Meteorological Department (IMD)
— ANI (@ANI) May 16, 2021
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, मौसम विभाग ने चक्रवात Tauktae के उत्तर-पश्चिम दिशा में आगे बढ़ने की संभावना जताई है। मौसम विभाग ने कहा है कि इसकी रफ्तार इतनी तेज है कि दोपहर तक इसका केंद्र गोवा के उत्तर-उत्तर-पश्चिम में होगा और लगभग पूरे दिन आँधी और बारिश जारी रहेगी।
गुजरात में Tauktae से निपटने के लिए NDRF की टीमें तैनात
चक्रवाती तूफान Tauktae गोवा के तट पर पहुँचने के बाद अब तेजी से गुजरात की ओर बढ़ रहा है। हालात से निपटने के लिए राज्य में एनडीआरएफ की टीमों को तैनात किया गया है। एनडीआरएफ के गाँधीनगर के डिप्टी कमाँडेंट रणविजय कुमार ने जानकारी दी, “24 टीमें आज शाम तक अपनी जगह ले लेंगी, जिसमें से 13 टीमें बाहर से मँगाई गई हैं।”
गुजरात: चक्रवाती तूफान तौकते को देखते हुए राज्य में NDRF की टीमें तैनात की गई हैं। NDRF गांधीनगर के डिप्टी कमांडेंट रणविजय कुमार सिंह ने बताया, “24 टीमें आज शाम तक अपनी जगह ले लेंगी जिसमें 13 टीमें बाहर से मंगाई गई हैं।” pic.twitter.com/JBu5NnbcuP
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 16, 2021
भारत मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक चक्रवाती तूफान Tauktae पोरबंदर से लेकर भावनगर के महुवा के बीच से गुजरेगा। चक्रवात की बढ़ती ताकत को देखते हुए राहत एवं बचाव कार्य के लिए एनडीआरएफ ने अपनी टीमों की संख्या 53 से बढ़ाकर 100 कर दी है।
महाराष्ट्र में तूफान की चेतावनी जारी
महाराष्ट्र के राहत एवं पुनर्वास मंत्री विजय वडेट्टीवार ने तूफान Tauktae को लेकर जानकारी दी है कि कोंकण तट के पास के जिलों को चक्रवात को लेकर अलर्ट किया गया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने भी हालात का जायजा लिया है और उन्हें पुनर्वास कार्य के बारे में जानकारी दी गई है। तूफान से प्रभावित होने वाले क्षेत्रों में रिहैबिलिटेशन कैंप तैयार करने के लिए निर्देश जारी किया गया है।
Districts near the Konkan coast have been warned for cyclone. The CM has taken stock of the matter. I’ve informed him about the rehabilitation work. We have given instructions to prepare large shelters in these areas: Maharashtra Relief & Rehabilitation Minister Vijay Wadettiwar pic.twitter.com/ja9FWGY5xr
— ANI (@ANI) May 16, 2021
कर्नाटक के 6 जिलों में भारी बारिश, 4 की मौत
कर्नाटक के तटीय भागों में चक्रवात Tauktae के चलते लगातार भारी बारिश के कारण हालात बिगड़ गए हैं। कर्नाटक राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (केएसडीएमए) ने कहा है कि Tauktae तूफान के कारण पिछले 24 घंटों में 6 जिलों (3 तटीय जिलों और 3 मलनाड जिलों) में भारी से अत्यधिक भारी वर्षा हुई है। इससे अब तक 4 लोगों की जान जा चुकी है। चक्रवात से 73 गाँव बुरी तरह से प्रभावित हुए हैं।
We are closely monitoring the cyclone situation in coastal areas, says Karnataka CM BS Yediyurappa
— ANI (@ANI) May 16, 2021
I am in contact with district in-charge ministers and DCs of the affected districts to ensure rescue and relief operations, he adds.#CycloneTauktae
कर्नाटक के सीएम बीएस येदियुरप्पा ने बयान जारी कर कहा है कि तटीय क्षेत्रों में चक्रवात की स्थिति पर बारीकी से नजर रखी जा रही है। उन्होंने कहा कि वो राहत एवं बचाव कार्य सुनिश्चित करने के लिए प्रभावित जिलों के जिला प्रभारी मंत्रियों और कलेक्टर्स के संपर्क में हैं।
गोवा में तूफान ने मचाई तबाही
गोवा तट पर टकराने के बाद तूफान Tauktae ने रौद्र रूप दिखा दिया है। तेज आँधी और बारिश के कारण गोवा के मडगांव के पास नेत्रावती एक्सप्रेस पर एक पेड़ गिर गया। हालाँकि, अच्छी बात यह रही कि इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, लेकिन थिविम से मडगांव के बीच सेवाएँ ठप हो गई हैं।
Cyclone Tauktae hit coastal parts of Goa. Visuals from Panaji pic.twitter.com/qPGI0CnUjS
— ANI (@ANI) May 16, 2021
#WATCH | Goa’s Panaji witness the spell of Cyclone #Tauktae pic.twitter.com/2gNU75Uzyq
— ANI (@ANI) May 16, 2021
केरल में भारी बारिश जारी, 2 की मौत
Tauktae तूफान के कारण केरल में कई स्थानों पर भारी बारिश हो रही है। वहीं 2 लोगों की मौत भी हुई है। इससे पहले शुक्रवार (14 मई 2021) को आईएमडी के अधिकारियों ने 16 से 18 मई के बीच 150 से 160 किमी प्रति घंटे की हवा की रफ्तार के साथ चक्रवाती तूफान के बढ़ने की चेतावनी दी थी। इस क्षेत्र के कुछ अन्य स्थानों पर सोमवार और मंगलवार को भारी से अत्यधिक भारी बारिश के भी आसार हैं।
नौसेना स्टैंडबाय पर
भारतीय नौसेना ने राज्य प्रशासन को समर्थन का आश्वासन दिया है। नौसेना के प्रवक्ता ने एक ट्वीट में जानकारी दी थी, “भारतीय नौसेना के जहाज, विमान, हेलीकॉप्टर, गोताखोर और आपदा राहत दल राज्य सरकार की मदद के लिए स्टैंडबाय पर हैं, क्योंकि चक्रवाती तूफान Tauktae भारत के पश्चिमी तट पर पहुँच रहा है।”