Tuesday, April 16, 2024
Homeदेश-समाजTauktae का कहर, 6 की मौत: कर्नाटक, महाराष्ट्र, गुजरात, गोवा में भारी बारिश, प्रभावित...

Tauktae का कहर, 6 की मौत: कर्नाटक, महाराष्ट्र, गुजरात, गोवा में भारी बारिश, प्रभावित राज्यों के CM के साथ गृहमंत्री की बैठक

अगले 12 घंटों के दौरान इसके गंभीर चक्रवाती तूफान में बदलने की आशंका है। कर्नाटक में अब तक 4 लोगों की जान जा चुकी है। 73 गाँव बुरी तरह से प्रभावित हुए हैं। केरल में 2 लोगों की मौत हुई है।

अरब सागर में बने चक्रवाती तूफान Tauktae ने पश्चिमी भारत के समुद्री तटों पर दस्तक दे दी है। इसकी वजह गुजरात, महाराष्ट्र और गोवा समेत कई राज्यों में जोरदार बारिश हो रही है। मौसम विभाग के मुताबिक, तूफान गोवा के तटीय क्षेत्र से टकरा गया है। अब वह गुजरात की ओर तेजी से बढ़ रहा है। अगले 12 घंटों के दौरान इसके गंभीर चक्रवाती तूफान में बदलने की आशंका है।

इस बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने चक्रवात Tauktae से बने हालात से निपटने के लिए संबंधित राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों और केंद्रीय मंत्रालयों, व एजेंसियों की तैयारियों का आकलन करने के लिए गुजरात, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्रियों और दमन-दीव और दादरा नगर हवेली के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की है।

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, मौसम विभाग ने चक्रवात Tauktae के उत्तर-पश्चिम दिशा में आगे बढ़ने की संभावना जताई है। मौसम विभाग ने कहा है कि इसकी रफ्तार इतनी तेज है कि दोपहर तक इसका केंद्र गोवा के उत्तर-उत्तर-पश्चिम में होगा और लगभग पूरे दिन आँधी और बारिश जारी रहेगी।

गुजरात में Tauktae से निपटने के लिए NDRF की टीमें तैनात

चक्रवाती तूफान Tauktae गोवा के तट पर पहुँचने के बाद अब तेजी से गुजरात की ओर बढ़ रहा है। हालात से निपटने के लिए राज्य में एनडीआरएफ की टीमों को तैनात किया गया है। एनडीआरएफ के गाँधीनगर के डिप्टी कमाँडेंट रणविजय कुमार ने जानकारी दी, “24 टीमें आज शाम तक अपनी जगह ले लेंगी, जिसमें से 13 टीमें बाहर से मँगाई गई हैं।”

भारत मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक चक्रवाती तूफान Tauktae पोरबंदर से लेकर भावनगर के महुवा के बीच से गुजरेगा। चक्रवात की बढ़ती ताकत को देखते हुए राहत एवं बचाव कार्य के लिए एनडीआरएफ ने अपनी टीमों की संख्या 53 से बढ़ाकर 100 कर दी है।

महाराष्ट्र में तूफान की चेतावनी जारी

महाराष्ट्र के राहत एवं पुनर्वास मंत्री विजय वडेट्टीवार ने तूफान Tauktae को लेकर जानकारी दी है कि कोंकण तट के पास के जिलों को चक्रवात को लेकर अलर्ट किया गया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने भी हालात का जायजा लिया है और उन्हें पुनर्वास कार्य के बारे में जानकारी दी गई है। तूफान से प्रभावित होने वाले क्षेत्रों में रिहैबिलिटेशन कैंप तैयार करने के लिए निर्देश जारी किया गया है।

कर्नाटक के 6 जिलों में भारी बारिश, 4 की मौत

कर्नाटक के तटीय भागों में चक्रवात Tauktae के चलते लगातार भारी बारिश के कारण हालात बिगड़ गए हैं। कर्नाटक राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (केएसडीएमए) ने कहा है कि Tauktae तूफान के कारण पिछले 24 घंटों में 6 जिलों (3 तटीय जिलों और 3 मलनाड जिलों) में भारी से अत्यधिक भारी वर्षा हुई है। इससे अब तक 4 लोगों की जान जा चुकी है। चक्रवात से 73 गाँव बुरी तरह से प्रभावित हुए हैं।

कर्नाटक के सीएम बीएस येदियुरप्पा ने बयान जारी कर कहा है कि तटीय क्षेत्रों में चक्रवात की स्थिति पर बारीकी से नजर रखी जा रही है। उन्होंने कहा कि वो राहत एवं बचाव कार्य सुनिश्चित करने के लिए प्रभावित जिलों के जिला प्रभारी मंत्रियों और कलेक्टर्स के संपर्क में हैं।

गोवा में तूफान ने मचाई तबाही

गोवा तट पर टकराने के बाद तूफान Tauktae ने रौद्र रूप दिखा दिया है। तेज आँधी और बारिश के कारण गोवा के मडगांव के पास नेत्रावती एक्सप्रेस पर एक पेड़ गिर गया। हालाँकि, अच्छी बात यह रही कि इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, लेकिन थिविम से मडगांव के बीच सेवाएँ ठप हो गई हैं।

केरल में भारी बारिश जारी, 2 की मौत

Tauktae तूफान के कारण केरल में कई स्थानों पर भारी बारिश हो रही है। वहीं 2 लोगों की मौत भी हुई है। इससे पहले शुक्रवार (14 मई 2021) को आईएमडी के अधिकारियों ने 16 से 18 मई के बीच 150 से 160 किमी प्रति घंटे की हवा की रफ्तार के साथ चक्रवाती तूफान के बढ़ने की चेतावनी दी थी। इस क्षेत्र के कुछ अन्य स्थानों पर सोमवार और मंगलवार को भारी से अत्यधिक भारी बारिश के भी आसार हैं।

नौसेना स्टैंडबाय पर

भारतीय नौसेना ने राज्य प्रशासन को समर्थन का आश्वासन दिया है। नौसेना के प्रवक्ता ने एक ट्वीट में जानकारी दी थी, “भारतीय नौसेना के जहाज, विमान, हेलीकॉप्टर, गोताखोर और आपदा राहत दल राज्य सरकार की मदद के लिए स्टैंडबाय पर हैं, क्योंकि चक्रवाती तूफान Tauktae भारत के पश्चिमी तट पर पहुँच रहा है।”

Special coverage by OpIndia on Ram Mandir in Ayodhya

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

अरविंद केजरीवाल नं 1, दिल्ली CM की बीवी सुनीता नं 2… AAP की स्टार प्रचारकों की लिस्ट जिसने देखी वही हैरान, पूछ रहे- आत्मा...

आम आदमी पार्टी के स्टार प्रचारकों की लिस्ट में तिहाड़ जेल में ही बंद मनीष सिसोदिया का भी नाम है, तो हर जगह से जमानत खारिज करवाकर बैठे सत्येंद्र जैन का भी।

‘कन्हैया लाल तेली का क्या?’: ‘मुस्लिमों की मॉब लिंचिंग’ पर याचिका लेकर पहुँचा वकील निजाम पाशा तो सुप्रीम कोर्ट ने दागा सवाल, कहा –...

इस याचिका में अल्पसंख्यकों के खिलाफ मॉब लिंचिंग के अपराध बढ़ने का दावा करते हुए गोरक्षकों पर निशाना साधा गया था और तथाकथित पीड़ितों के लिए त्वरित वित्तीय मदद की व्यवस्था की माँग की गई थी।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -

हमसे जुड़ें

295,307FansLike
282,677FollowersFollow
417,000SubscribersSubscribe