दिल्ली में कोरोना वायरस के कहर के बीच राष्ट्रीय राजधानी में ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर की कालाबाजारी करने के आरोपित बिजनेसमैन नवनीत कालरा को रविवार (16 मई 2021) देर रात दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार कर लिया।
Businessman Navneet Kalra, an accused in black marketing of oxygen concentrators has been arrested: Delhi Police sources pic.twitter.com/B1jJ12tujH
— ANI (@ANI) May 16, 2021
दिल्ली पुलिस के सूत्रों के हवाले से एएनआई ने बताया कि नवनीत कालरा गुरुग्राम में अपने साले के फॉर्म हाउस छिपा था, जहाँ से उसे गिरफ्तार कर लिया गया। कालरा पर अंतरराष्ट्रीय सेलुलर कंपनी मैट्रिक्स के साथ मिलकर दिल्ली में ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर की कालाबाजारी करने का आरोप है।
Visuals from Maidan Garhi Police Station after Delhi Police arrested Navneet Kalra, an accused in black marketing of oxygen concentrators. pic.twitter.com/NeN0pNKhNg
— ANI (@ANI) May 16, 2021
इससे पहले गुरुवार (6 मई, 2021) को दिल्ली में ऑक्सीजन कॉन्संट्रेटर्स की कालाबाजारी का भंडाफोड़ होने के बाद शुक्रवार (मई 7, 2021) को दिल्ली पुलिस ने खान मार्केट स्थित खान चाचा रेस्टोरेंट से 96 कॉन्सेंट्रेटर बरामद किए थे। पड़ताल में पुलिस को पता चला था कि जिन-जिन जगहों से मशीनें बरामद हुईं, उन सबके तार उद्योगपति नवनीत कालरा से जुड़े हुए हैं।
दिल्ली पुलिस को राजधानी के अलग-अलग कोनों से 6 मई को 450 ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर मिले। इनमें से 419 की बरामदगी पर एक ही व्यवसायिक संस्थान का नाम प्रकाश में आया, जिसका मालिक उद्योगपति नवनीत कालरा है। छापे के दौरान, 9 से 5 लीटर क्षमता वाले 32 ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर कालरा की कंपनी Nege & Ju bar से मिले। पुलिस ने राजधानी के 3 नामी-गिरामी रेस्टोरेंट पर छापेमारी करके 524 ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर को भी जब्त किया था।
ऑक्सीजन की कालाबाजारी से जुड़ी नवनीत कालरा की ऑडियो क्लिप भी बीते 9 मई, 2021 को लीक हुई थी। इसमें वह यह कहते सुना गया था कि उसके ऊपर “बहुत अधिक दबाव” है और वह सभी कॉल्स का जवाब नहीं दे सकता। कालरा इस ऑडियो में कह रहा था, “मेरे पास 2 लाख कॉल्स हैं। इसलिए मैं हर किसी के पर्सनल सवालों का जवाब नहीं दे सकता हूँ। आपको कौन सा मॉडल (ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर) भेजा गया है, इसकी डिटेल्स मैसेज में दी गई है। मैं खान मार्केट के लोगों को उनके उपयोग के लिए प्रति व्यक्ति एक मशीन दे सकता हूँ।”
नवनीत कालरा पर AAP, कॉन्ग्रेस रही हैं मेहरबान
ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर कालाबाजारी के आरोपी नवनीत कालरा पर अतीत में केजरीवाल की आम आदमी पार्टी और कॉन्ग्रेस दोनों मेहरबान रही हैं। 2020 में दोबारा दिल्ली का सीएम बनने के बाद अरविंद केजरीवाल ने एक समारोह में 48 लोगों को “दिल्ली के निर्माता” के तौर पर सम्मानित किया था। कालरा उन्हीं 48 लोगों में शामिल एक नाम थे।
वहीं नवनीत कालरा को 2006 में केंद्र की कॉन्ग्रेस सरकार ने दिल्ली गोल्फ क्लब के सदस्य के तौर पर नामित किया था। कॉन्ग्रेस सरकार ने 2004-05 और 2005-06 के बीच दिल्ली गोल्फ क्लब में रॉबर्ट वाड्रा, ‘राष्ट्रीय दामाद’, डॉ. राम मनोहर लोहिया अस्पताल में ईएनटी विभाग के प्रमुख जेएम हंस, और खान मार्केट के नवनीत कालरा को नामित किया था।