Wednesday, September 11, 2024
HomeराजनीतिAAP के ही हाथ नहीं काले, 'खान चाचा' वाले नवनीत कालरा पर कॉन्ग्रेस सरकार...

AAP के ही हाथ नहीं काले, ‘खान चाचा’ वाले नवनीत कालरा पर कॉन्ग्रेस सरकार भी रही थी मेहरबान

नवनीत कालरा ने ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर्स चीन से लगभग 20,000-25,000 रुपए में आयात किया, और दिल्ली में उन्हें कम से कम 70,000 रुपए में बेचा

कोरोना संकट में ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर कालाबाजारी के आरोपी बिजनेसमैन नवनीत कालरा को कभी तत्कालीन कॉन्ग्रेस सरकार का संरक्षण प्राप्त था। साल 2006 में राज्यसभा में तत्कालीन शहरी विकास मंत्री अजय माकन से पूछे गए एक प्रश्न ने इसकी पोल खुलती है। अजय माकन से ये प्रश्न पूछा था तरलोचन सिंह ने, जिसमें उन्होंने पूछा था कि क्या यह सच है कि केंद्रीय शहरी विकास मंत्री दिल्ली गोल्फ क्लब के स्थायी सदस्य बनने वाले व्यक्तियों को नामित करते हैं।

इसके अलावा, माकन से यह सवाल भी पूछा गया था कि 2004-05 और 2005-06 के बीच किन व्यक्तियों को गोल्फ क्लब में नामांकित किया गया था। इस सवाल पर कॉन्ग्रेस के अजय माकन ने उन लोगों के नामों के साथ जवाब दिया, जिन्हें कॉन्गेस सरकार ने दिल्ली गोल्फ क्लब में नामांकित किया था।

अजय माकन द्वारा राज्यसभा को दी गई प्रतिक्रिया

अजय माकन ने सवाल का जवाब देते हुए कहा था कि कॉन्ग्रेस सरकार ने रॉबर्ट वाड्रा, ‘राष्ट्रीय दामाद’, डॉ. राम मनोहर लोहिया अस्पताल में ईएनटी विभाग के प्रमुख जेएम हंस, और खान मार्केट के नवनीत कालरा को नामित किया था। उन्होंने आगे बताया कि क्लब हर साल दो ‘बिन-बारी’ के सदस्यों को स्वीकार करता है और उनमें से सरकार द्वारा नामित एक सदस्य नवनीत कालरा था, जो अब कोरोना संकट में ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर कालाबाजारी का आरोपित है।

नवनीत कालरा के खिलाफ जारी है लुकआउट नोटिस

दिल्ली पुलिस ने फरार रेस्टोरेंट मालिक नवनीत कालरा के खिलाफ एक लुकआउट नोटिस जारी किया है। कालरा, खान बाजार के ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर ब्लैक-मार्केटिंग रैकेट में आरोपी है और तभी से फरार चल रहा है, जब दिल्ली पुलिस ने दिल्ली और फार्महाउस के पॉश इलाकों में उसके रेस्टोरेंट की चेन पर छापा मारते हुए 500 से ज्यादा ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर्स बरामद किया था।

मालूम हो कि गुरुवार (6 मई, 2021) को दिल्ली में ऑक्सीजन कॉन्संट्रेटर्स की कालाबाजारी का भंडाफोड़ होने के बाद शुक्रवार (मई 7, 2021) को दिल्ली पुलिस ने खान मार्केट से 96 और कॉन्सेंट्रेटर बरामद किए थे। पड़ताल में पुलिस को पता चला था कि जिन-जिन जगहों से मशीनें बरामद हुईं, उन सबके तार उद्योगपति नवनीत कालरा से जुड़े हुए हैं।

दिल्ली पुलिस को राजधानी के अलग-अलग कोनों से 6 मई को 450 ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर मिले। इनमें से 419 की बरामदगी पर एक ही व्यवसायिक संस्थान का नाम प्रकाश में आया, जिसका मालिक उद्योगपति नवनीत कालरा है। छापे के दौरान, 9 से 5 लीटर क्षमता वाले 32 ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर कालरा की कंपनी Nege & Ju bar से मिले।

इसके बाद पुलिस ने वहाँ से तीन लोगों को गिरफ्तार किया। ये लोग पुलिस को मंडी गाँव के खुल्लर फार्म तक ले गए, जहाँ से 387 कॉन्सेंट्रेटर और बरामद किए गए। इसके अलावा खान मार्केट के मशहूर रेस्टोरेंट ‘खान चाचा’ से भी 96 कॉन्सेंट्रेटर बरामद किए गए थे। यानी कुल मिला कर कालरा के तमाम व्यवसायिक संस्थानों से अब तक 524 कंसन्ट्रेटर बरामद हुए हैं।

नवनीत कालरा ने ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर्स चीन से लगभग 20,000-25,000 रुपए में आयात किया, और दिल्ली में उन्हें कम से कम 70,000 रुपए में बेचा, ऐसा करके उसने कोविड-19 की दूसरी लहर के दौरान दिल्ली में ऑक्सीजन संकट की वजह से बढ़ी इस मशीन माँग का फायदा उठाकर जमकर मुनाफा कमाया। कथित तौर पर, वे अब तक लगभग 50 यूनिट बेच चुके हैं।

नवनीत कालरा दिल्ली में कई भोजनालय चलाता है और रिटेल दयाल ऑप्टिकल्स का मालिक है, जिसकी स्थापना उनके पिता दयाल दास कालरा ने की थी। दिल्ली में उनके रेस्तरां सबसे प्रसिद्ध हैं, और वहाँ सेलेब्रिटीज और राजनेताओं का अक्सर आना-जाना रहता है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

‘अजान से 5 मिनट पहले बंद करो पूजा-पाठ, वरना जाओ जेल’: बांग्लादेश में दुर्गा पूजा से पहले हिन्दुओं को सरकार का फरमान, कहा –...

बांग्लादेश में नई सरकार ने अपने राष्ट्रगान को भारत द्वारा थोपा बताते हुए हिन्दुओं को अज़ान से 5 मिनट पहले पूजा-पाठ बंद करने का फरमान सुनाया।

‘सनातनियों की सुनेंगे, सनातनियों को चुनेंगे’: 2 दिन में कॉन्ग्रेस में शामिल होने के फैसले से पलटे भजन गायक कन्हैया मित्तल, लोगों से माँगी...

उन्होंने गलती का एहसास करवाने के लिए लोगों को धन्यवाद किया और आशा जताई है कि उनसे सब ऐसे ही जुड़े रहेंगे। बोले - "मैं नहीं चाहता कि किसी भी सनातनी का भरोसा टूटे।"

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -