कोरोना वायरस का संक्रमण अब राजस्थान के गाँवों में तेजी से फैल रहा है लेकिन खतरे की बात यह है कि संक्रमण के शिकार अब बच्चे भी हो रहे हैं। बच्चों में फैल रहे इस संक्रमण का ताजा मामला राजस्थान के डूंगरपुर से आया है, जहाँ 18 वर्ष से कम के 300 से अधिक बच्चे Covid-19 संक्रमित हुए हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार राजस्थान में पिछले 10 से 12 दिनों में 500 से अधिक बच्चों में कोरोना वायरस संक्रमण का मामला सामने आया है। इनमें से अधिकांश बच्चे डूंगरपुर जिले के हैं, जहाँ 500 से अधिक बच्चे संक्रमित हैं। पिछले 10 दिनों में ही डूंगरपुर में लगभग 315 बच्चे संक्रमित हुए हैं।
डूंगरपुर के सीएमएचो डॉ. राजेश शर्मा ने रिपब्लिक चैनल को बताया कि जिले में 12 से 22 मई के बीच 0-19 साल के 315 बच्चे संक्रमित हुए हैं। डॉ. शर्मा के अनुसार सभी बच्चों को होम आइसोलेट करके उनका उपचार चल रहा है।
हाल ही में डूंगरपुर से ही खबर आई थी कि जिले की एक स्थानीय मस्जिद में लॉकडाउन के नियमों को तोड़ कर बड़ी संख्या में मुस्लिम इकट्ठा हुए थे। खबर शुक्रवार (14 मई) की है। ज्ञात हो कि राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार ने राज्य में 14 दिनों का कड़ा लॉकडाउन लगा रखा है। इसके बावजूद भी मस्जिद में कई मुस्लिम बड़ी संख्या में ईद की नमाज के लिए जुटे थे।
शुक्रवार (21 मई) को राजस्थान में कोरोना वायरस के 6,225 संक्रमण के नए मामले सामने आए। साथ ही 129 लोगों की संक्रमण के चलते मौत हुई है। राज्य में Covid-19 संक्रमितों की कुल सँख्या बढ़कर 9,03,418 हो गई है। इनमें से सक्रिय मरीजों की सँख्या 1,31,806 है। राज्य में कुल 7,475 मौतें हुई हैं।