देश के लिए ओलंपिक मेडल लाने वाले पहलवान और भारतीय रेलवे यातायात सेवा (IRTS) के अधिकारी सुशील कुमार रेलवे की नौकरी से सस्पेंड हो गए हैं। उत्तर रेलवे के सीपीआरओ दीपक कुमार ने इसकी जानकारी दी है। बता दें कि सुशील कुमार पर एक पहलवान की हत्या में संलिप्तता का आरोप है, जिसकी जाँच चल रही है। इस समय सुशील कुमार पुलिस रिमांड पर हैं। उत्तर रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार सुशील कुमार (Sushil Kumar) जूनियर एडमिनिस्ट्रेटिव ग्रेड (JAG) के अधिकारी थे।
Sushil Kumar (in file pic) suspended from his job at Northern Railways, as criminal offence investigation against him is underway: Deepak Kumar, CPRO, Northern Railways pic.twitter.com/KPTEpOMeuE
— ANI (@ANI) May 25, 2021
दैनिक जागरण की रिपोर्ट के मुताबिक छत्रसाल स्टेडियम में पहलवान सागर धनकड़ की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किए गए ओलंपिक पदक विजेता सुशील कुमार और उसके साथी अजय उर्फ सुनील की मदद राष्ट्रीय स्तर की एक महिला खिलाड़ी ने की थी। छानबीन के दौरान पुलिस को पता चला कि रविवार (मई 23, 2021) को गिरफ्तारी के समय सुशील व अजय के पास से बरामद स्कूटी इसी महिला खिलाड़ी के नाम पर रजिस्टर्ड है।
पूछताछ में बार-बार बयान बदलते रहे सुशील कुमार
शनिवार (मई 22, 2021) शाम को सुशील व अजय इसी महिला खिलाड़ी के पश्चिम दिल्ली के हरि नगर स्थित घर पर रुके। रविवार को इस खिलाड़ी की स्कूटी लेकर दोनों मुंडका में किसी से रुपए लेने जा रहे थे। उसी समय पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही इस महिला खिलाड़ी को पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा। महिला हैंडबॉल की प्लेयर है और दो बार एशियन गेम्स में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुकी है।
अब सुशील कुमार का दिल्ली के वांटेड अपराधियों के साथ क्राइम कनेक्शन सामने आ रहा है। नवभारत टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक आरोप है कि सुशील दिल्ली-एनसीआर के उस क्रिमिनल ग्रुप के साथ काम कर रहे थे, जिसकी दुश्मनी दुबई में बैठे बड़े गैंगस्टर से थी। जिस रात सुशील पर छत्रसाल स्टेडियम में सागर से मारपीट के आरोप लगे हैं, उस वारदात के वक्त भी कुख्यात अपराधी नीरज बवानिया गैंग से जुड़े लोग वहाँ मौज़ूद थे। दिल्ली पुलिस ने छत्रसाल स्टेडियम के बाहर से एक स्कॉर्पियो बरामद की है, जो नीरज बवानिया के गुर्गो की बताई जा रही है। इस कार से हथियार भी मिले हैं। अब क्राइम ब्रांच इस बात की जाँच कर रही है कि सुशील कुमार के गैंगस्टर नीरज बवानिया से क्या संबंध थे।
इसके अलावा बताया गया कि भगोड़े गैंगस्टर संदीप उर्फ काला जठेड़ी ने केबल के एक व्यापारी से 1 करोड़ रुपए की रंगदारी माँगी थी। फोन एक अंतरराष्ट्रीय नंबर से किया गया था। जाँच में पता चला कि इस रंगदारी के पीछे सुशील कुमार था। जठेड़ी उत्तर भारत के मोस्ट वॉन्टेड गैंगस्टर्स में से एक है। इस समय उसके दुबई में होने का शक है।
दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की एक टीम ने पहलवान सागर की हत्या के मुख्य आरोपित ओलंपिक पदक विजेता सुशील कुमार और उनके सहयोगी अजय बक्करवाला से दिल्ली के तीन स्थानों- मॉडल टाउन, शालीमार बाग और छत्रसाल स्टेडियम की घटनाओं के बारे में पूछताछ कर रही है। दिल्ली पुलिस सूत्रों के मुताबिक, पुलिस जब इन जगहों पर सुशील से पूछताछ कर रही थी तो वह घबराए हुए लग रहे थे और बार-बार अपने बयान बदल रहे थे।
सूत्रों ने बताया कि सुशील ने छत्रसाल स्टेडियम में होने की बात कबूल की और कहा कि उसने उन दो गुटों के बीच मध्यस्थ बनने की कोशिश की थी जो वहाँ लड़ रहे थे। हालाँकि, सुशील ने सागर और सोनू को मॉडल टाउन फ्लैट से लाने की बात कबूल नहीं की। जब पुलिस सुशील से इन जगहों पर पूछताछ कर रही थी तो वह घबरा रहे थे और बार-बार अपना बयान बदल रहे थे।
चार मई की रात की गई थी सागर पहलवान की हत्या
दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में चार मई की रात सागर पहलवान की हत्या हुई थी। हत्या का आरोप सुशील कुमार और उसके साथियों पर लगा था। इसके बाद से सुशील कुमार अपने साथी अजय के साथ फरार चल रहा था। दिल्ली पुलिस ने सुशील कुमार पर एक लाख व उसके साथी अजय पर 50 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था। रविवार (23 मई 2021) को दोनों को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।