Thursday, September 12, 2024
Homeदेश-समाजसुशील कुमार 6 दिनों की पुलिस रिमांड पर, सागर के पिता ने कहा- ऐसी...

सुशील कुमार 6 दिनों की पुलिस रिमांड पर, सागर के पिता ने कहा- ऐसी सजा दी जाए, जो सबके लिए बने नजीर

पुलिस के अनुसार, सागर की पिटाई करते हुए वीडियो इसलिए बनाई गई थी, ताकि सुशील का अपने सर्किल में वर्चस्व बना रहे और कोई भी उसका विरोध न करे। सुशील ने ही प्रिंस को वीडियो बनाने को कहा था, लेकिन जब सागर की मौत हो गई तो सभी आरोपित भाग गए।

जूनियर रेसलर सागर धनखड़ की हत्या के मामले में फरार चल रहे ओलंपिक विजेता सुशील कुमार को उसके साथी अजय के साथ दिल्ली पुलिस ने 19वें दिन गिरफ्तार कर लिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पहलवान सुशील और कॉन्ग्रेस के नगर निगम पार्षद सुरेश बक्करवाला के बेटे अजय बक्करवाला को दिल्ली की रोहिणी कोर्ट ने 6 दिनों की पुलिस कस्टडी में भेज दिया है।

पुलिस के अनुसार, सागर की पिटाई करते हुए वीडियो इसलिए बनाई गई थी, ताकि सुशील का अपने सर्किल में वर्चस्व बना रहे और कोई भी उसका विरोध न करे। सुशील ने ही प्रिंस को वीडियो बनाने को कहा था, लेकिन जब सागर की मौत हो गई तो सभी आरोपित भाग गए।

वहीं, सागर के पिता अशोक का कहना है कि सुशील ने गुरु-शिष्य की परंपरा को कलंकित किया है। उससे सभी अवॉर्ड वापस लिए जाने चाहिए। साथ ही ऐसी सजा दी जाए, जो सबके लिए नजीर बने।

समाचार एजेंसी एएनआई से उन्होंने कहा कि हत्यारोपित सुशील की गिरफ्तारी से परिवार का खाकी पर विश्वास बढ़ा है। सुशील के खिलाफ काफी सारे सुबूत हैं। हम सब यही माँग करते हैं कि उसे सख्त से सख्त सजा दी जाए। हमें न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है। इससे लोगों का न्याय व्यवस्था में विश्वास बढ़ेगा।

सागर के पिता अशोक ने आगे कहा कि उनके बेटे की हत्या हुई है। किसी तरह के अनावश्यक दबाव डालने की बात कोई सोच भी नहीं सकता। कहीं से कोई दबाव नहीं है और न ही वह अब झुकेंगे। न्याय मिलने तक उनकी लड़ाई जारी रहेगी। उन्होंने माँग की है कि सुशील कुमार से कड़ाई से पूछताछ होनी चाहिए। सच सबके सामने आना चाहिए कि सुशील किन-किन गैंगस्टर्स के संपर्क में था। वहीं, सागर के मामा आनंद का कहना है कि वो न्याय के लिए अंतिम साँस तक लड़ेंगे। पूरा समाज और परिवार न्याय के लिए एकजुट है।

चार मई की रात की गई थी सागर पहलवान की हत्या

दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में चार मई की रात सागर पहलवान की हत्या हुई थी। हत्या का आरोप सुशील कुमार और उसके साथियों पर लगा था। इसके बाद से सुशील कुमार अपने साथी अजय के साथ फरार चल रहा था। दिल्ली पुलिस ने सुशील कुमार पर एक लाख व उसके साथी अजय पर 50 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था। रविवार (23 मई 2021) को दोनों को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

कालिंदी एक्सप्रेस को बेपटरी करने के आरोप में हिस्ट्रीशीटर शाहरुख खान गिरफ्तार, ISIS कनेक्शन का शक: इस ट्रेन में 2019 में हो चुका है...

कानपुर में कालिंदी एक्सप्रेस को पटरी से उतारने के लिए रखे गए गैस सिलिंडर के मामले में हिस्ट्रीशीटर शाहरुख खान को गिरफ्तार किया गया है।

सूरत, कच्छ और भरूच… गुजरात के कई इलाकों में गणेश उत्सव पर मज़हबी उन्माद: कहीं बच्चों को किया आगे, कहीं मदरसों में ट्रेनिंग, कहीं...

सूरत के वरियाली बाजार में एक गणेश पंडाल पर पत्थरबाजी हुई है। बताया जा रहा है कि इस पथराव में मुस्लिम समुदाय के नाबालिग बच्चे भी शामिल थे।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -