न्यूजीलैंड की क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान का दौरा सुरक्षा कारणों से कैंसिल किया और ठीकरा फोड़ा जा रहा है BCCI पर। मीडिया में जब से खबर आई है कि न्यूजीलैंड की टीम पाकिस्तान में असुरक्षित महसूस करने के कारण वहाँ से निकल रही है, तभी से कुछ पाकिस्तानी व उनके समर्थक अपना गुस्सा निकाल रहे हैं।
कुछ पाकिस्तानी तो कह रहे हैं कि फौरन पाकिस्तान को फैसला लेना चाहिए कि वो कभी न्यूजीलैंड के साथ कोई मैच नहीं खेलेंगे। वहीं ब्लू टिक वाले पत्रकार फरवा मुनीर समेत कई लोग इसके पीछे भारत और बीसीसीआई को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं।
फरवा मुनीर पाकिस्तान क्रिकेट के ट्वीट के नीचे लिखते हैं, “इसके पीछे भारत का हाथ है।”
India behind this 😐
— Farwa Munir (@Fatii_PTI) September 17, 2021
कैटी सिमॉन लिखती हैं, “हद्द है! पाकिस्तान पूरी तरह से सुरक्षित देश है। पीसीबी को भविष्य में न्यूजीलैंड के साथ खेले जाने वाला हर मैच को कैंसिल कर देना चाहिए। कोई सुरक्षा कारण नहीं थे बस बीसीसीआई का दबाव था। शर्म आनी चाहिए न्यूजीलैंड क्रिकेट को जो राजनीति के आधार पर खेल खेलते हैं।”
Ridiculous. Pakistan is totally safe country. PCB should boycott matches against New Zealand in the future. No security threats just on the pressure of BCCI….shame on you NZ cricket which play cricket on the basis of politics. #PAKvNZ pic.twitter.com/sGz8bu4Oau
— Katie Simon (@CatieSimon) September 17, 2021
सोहेल लिखते हैं, “आखिरी मिनट पर मैच कैंसिल करना शर्मनाक बर्ताव है। कोई सुरक्षा वजह नहीं थी। सब सुनिश्चित किया गया था। मैच से कुछ घंटे पहले दौरा कैंसिल करना सिर्फ राजनीति हैं। क्या न्यूजीनैंड बीसीसीआई के प्रेशर में आ गई। उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट को बर्बाद करने के लिए राजनीतिक कदम उठाया। ये अनप्रोफेशनल बर्ताव की हद्द है। पाकिस्तान को उन्हें आसानी से नहीं जाने देना चाहिए और अपना सारा खर्चा वसूलना चाहिए। 1 करोड़ तो कम से कम लेना चाहिए।”
New Zealand has taken a political step to damage Pakistan cricket.
— سہیل | Sohail (@SohailAnwer) September 17, 2021
This is height of unprofessionalism by them. Pakistan must not let this go easily and sue their cricket board for the financial losses incurred.
10 Million Dollars at least!
पत्रकार फजल अब्बास कहते हैं, “न्यूजीलैंड क्रिकेट बीसीसीआई की कठपुतली है। क्रिकेट को उनका बहिष्कार करना चाहिए। न्यूजीलैंड शर्मनाक। शर्मनाक तुम्हारा बर्ताव। घरों में रहो। तुम मर्द नहीं हो।”
New Zealand Cricket is puppet of BCCI. Cricket World must boycott New Zealand Cricket. Shame on New Zealand Cricket. Sham on New Zealand behavior. Be confined to your rooms in New Zealand. You are not men. #PAKvNZ pic.twitter.com/a1it3tMLNF
— Fazal Abbas (@_AbbasFazal) September 17, 2021