अश्लील फिल्में बनाने और उन्हें बेचने के मामले में गिरफ्तार हुए कारोबारी राज कुंद्रा को आज (सितंबर 20, 2021) मुंबई कोर्ट ने जमानत दे दी। ये जमानत ₹50 हजार के निजी मुचलके पर दी गई। प्रसार भारती न्यूज के मुताबिक, राज कुंद्रा के साथी आरोपित रायन थोर्पे को भी कोर्ट ने बेल दी है।
Mumbai court grants bail to businessman and actor Shilpa Shetty's husband Raj Kundra in the pornography case on a surety of Rs 50,000
— Prasar Bharati News Services पी.बी.एन.एस. (@PBNS_India) September 20, 2021
(File Pic) pic.twitter.com/3AkPI3zCki
Along with Raj Kundra, accused Ryan Thorpe also granted bail by a court in Mumbai in the pornography case
— Prasar Bharati News Services पी.बी.एन.एस. (@PBNS_India) September 20, 2021
ज्ञात हो कि इससे पहले मुंबई पुलिस ने राज कुंद्रा की गिरफ्तारी मामले में पिछले सप्ताह ही 1467 पृष्ठों की चार्जशीट दाखिल की थी। इस चार्जशीट के बाद ही कुंद्रा ने बेल याचिका दायर की थी।
#Breaking : Magistrate Court at Mumbai grants bail to businessman #RajKundra and his associate #RyanThorpe in the Porn Films Racket Case.
— Live Law (@LiveLawIndia) September 20, 2021
The @MumbaiPolice arrested them in July, 2021 and filed a 1,467 page charge sheet last week. pic.twitter.com/uIGu0IyBSr
उनका दावा था कि अब चार्जशीट फाइल हो चुकी है, जो कि सबूत है कि उनके खिलाफ जाँच पूरी हो गई है, इसलिए अब वह जमानत पर बाहर आ सकते हैं। राज कुंद्रा ने दावा किया था कि उन्होंने यह कदम तब उठाया है जब चार्जशीट में दर्ज 9 में से 8 लोगों को कोर्ट से जमानत मिल गई।
उल्लेखनीय है कि पोर्न केस में राज कुंद्रा को 19 जुलाई को गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद उन्हें पुलिस रिमांड में रखा गया। कुंद्रा के साथ रायन की भी पुलिस कस्टडी बढ़ाई गई। मुंबई पुलिस को शक था कि राज ने पोर्नोग्राफी से कमाए गए पैसों का इस्तेमाल ऑनलाइन सट्टेबाजी के लिए किया था। इसलिए राज कुंद्रा के यस बैंक के खाते और यूनाइटेड बैंक ऑफ अफ्रीका के खाते के बीच की लेनदेन की जाँच की जानी चाहिए।