Saturday, November 23, 2024
Homeराजनीतिअमरिंदर सिंह का ऐलान- कॉन्ग्रेस में नहीं रहूँगा, पर पत्ते पूरे नहीं खोले: अमित...

अमरिंदर सिंह का ऐलान- कॉन्ग्रेस में नहीं रहूँगा, पर पत्ते पूरे नहीं खोले: अमित शाह के बाद अब NSA अजीत डोभाल से मिले ‘कैप्टन’

अमरिंदर सिंह ने कहा है कि वह बीजेपी में शामिल नहीं होंगे लेकिन कॉन्ग्रेस में भी नहीं रहूँगा। एक इंटरव्यू में अमरिंदर सिंह ने कहा, "अभी तक मैं कॉन्ग्रेस में हूँ लेकिन कॉन्ग्रेस में नहीं रहूँगा। मेरे साथ इस तरह का व्यवहार नहीं किया जाना चाहिए था।"

इस वक्त पंजाब की राजनीति पर देशभर की नजरे टिकी हुईं हैं। इस बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात के एक दिन बाद यानी गुरुवार (सितंबर 30, 2021) को पंजाब के पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल से मुलाकात की। अमरिंदर सिंह ने डोभाल से यह मुलाकात ऐसे समय में की है जब पंजाब में राजनीतिक संकट का दौर जारी है। पार्टी की पंजाब इकाई के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के इस्तीफा देने के बाद कॉन्ग्रेस की कलह दिल्ली तक पहुँच गई है। इसके बाद अमरिंदर सिंह के बीजेपी में शामिल होने की अटकलें लगाई जाने लगी थीं। जिससे पर्दा खुद उनके एक जवाब ने हटा दिया है।

अमरिंदर सिंह ने कहा है कि वह बीजेपी में शामिल नहीं होंगे लेकिन कॉन्ग्रेस में भी नहीं रहूँगा। एक टीवी चैनल से बातचीत में अमरिंदर सिंह ने कहा, “अभी तक मैं कॉन्ग्रेस में हूँ लेकिन कॉन्ग्रेस में नहीं रहूँगा। मेरे साथ इस तरह का व्यवहार नहीं किया जाना चाहिए था।”

अहम मानी जा रही है दोनों के बीच यह मुलाकात

हालाँकि, अब तक यह पता नहीं चल सका है कि कैप्टन और डोभाल के बीच क्या चर्चा हुई, लेकिन अमरिंदर सिंह और अजित डोभाल की यह मुलाकात बेहद अहम मानी जा रही है। बताया जा रहा है कि पंजाब से लगते पाकिस्तान बॉर्डर को लेकर चर्चा हो सकती है क्योंकि पूर्व सीएम ने हाल में ही नवजोत सिंह सिद्धू पर हमला बोलते हुए कहा था कि सिद्धू की इमरान खान और पाकिस्तानी सेना के प्रमुख कमर बाजवा से गहरी दोस्ती है और अगर उन्हें पंजाब में किसी भी बड़े पद पर रखा जाता है तो यह राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए सही नहीं होगा। वह सिद्धू को सीएम नहीं बनने देंगे।

कैप्टन अमरिंदर ने बुधवार को की थी अमित शाह से मुलाकात

गौरतलब है कि कैप्टन अमरिंदर बुधवार (सितंबर 29, 2021) को गृह मंत्री अमित शाह से मिलने के लिए उनके घर पहुँचे थे। दोनों के बीच करीब 45 मिनट तक बातचीत हुई। माना जा रहा था कि शाह ने अमरिंदर से भाजपा में शामिल होने पर चर्चा की। इस बीच कुछ रिपोर्ट्स में यह भी कहा गया कि अमरिंदर सिंह दिल्ली में कॉन्ग्रेस के बागी जी-23 गुट के नेताओं से भी मुलाकात कर सकते हैं। ऐसी कई अटकलों पर आज उनके एक बयान से फिलहाल विराम लग गया है लेकिन ऐसा भी लग रहा है जैसे उन्होंने अभी अपने सारे पत्ते नहीं खोले हैं।

वहीं अमरिंदर सिंह के मीडिया सलाहकार ने बताया कि पूर्व सीएम ने अमित शाह से मिलकर किसानों से जुड़े मुद्दे पर बात की। उन्होंने कहा कि दोनों नेताओं के बीच कृषि कानूनों को लेकर जारी प्रदर्शन पर बात हुई। कैप्टन ने शाह से जल्द से जल्द इन कानूनों को वापस लेकर एमएसपी लागू करने की माँग उठाई। इसके अलावा पंजाब में अलग-अलग फसल उगाने पर जोर देने की भी अपील की।

उल्लेखनीय है कि कैप्टन अमरिंदर सिंह ने हाल ही में पार्टी से अपमानित होकर अपने पद से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने कॉन्ग्रेस आलाकमान से कह दिया कि वो अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे। उन्होंने राजभवन जाकर पंजाब के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित को अपना इस्तीफा सौंपा। इसके बाद उन्होंने राहुल गाँधी और प्रियंका गाँधी पर भी तीखा हमला बोला था।

इधर मंगलवार (28 सितम्बर, 2021) को पंजाब कॉन्ग्रेस के अध्यक्ष पद से नवजोत सिद्धू ने 72 दिन बाद अपने पद से इस्तीफा दे दिया। अमरिंदर सिंह ने सिद्धू के इस्तीफे को नाटक करार देते हुए कहा कि सिद्धू पंजाब जैसे संवदेनशील राज्य के योग्य नहीं हैं।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

मुस्लिम लड़की और हिन्दू लड़के ने की मंदिर में शादी, अब्बू ने ‘दामाद’ पर ही करवा दी रेप की FIR: इलाहाबाद हाई कोर्ट ने...

इलाहाबाद हाई कोर्ट ने एक हिन्दू युवक को मुस्लिम लड़की से शादी करने के आधार पर जमानत दे दी। लड़के पर इसी लड़की के अपहरण और रेप का मामला दर्ज है।

कॉन्ग्रेस प्रवक्ता ने दिखानी चाही PM और गौतम अडानी की तस्वीर, दिखा दी अडानी और रॉबर्ट वाड्रा की फोटो: पैनलिस्ट ने कहा, ये ‘जीजा...

शो में शामिल OnlyFact India के संस्थापक विजय पटेल ने मजाक में कहा, "यह फोटो मोदी जी के साथ नहीं, जीजा जी (राहुल गाँधी के बहनोई) के साथ है।"
- विज्ञापन -