Sunday, September 8, 2024
Homeदेश-समाजजिस टीचर को जयपुर के सेंट जेवियर्स ने किया था सस्पेंड, उनके खिलाफ कोर्ट...

जिस टीचर को जयपुर के सेंट जेवियर्स ने किया था सस्पेंड, उनके खिलाफ कोर्ट से पीड़ित और गवाह नदारद: नकारात्मक प्रतिवेदन हुआ स्वीकार

जयपुर जिला एवं सेशन न्यायालय में सेंट जेवियर्स स्कूल के टीचर निखिल जोस का केस चला। छात्राओं को अश्लील मैसेज भेजने का जो आरोप इस शिक्षक पर लगाया गया था, वो पुलिस अनुसंधान में सही नहीं पाया गया। आरोप लगाने वाले परिवादी ने भी कोर्ट के समक्ष माना कि इस मामले में अब वो कोई कार्रवाई नहीं चाहते हैं।

अपडेट: जयपुर जिला एवं सेशन न्यायालय में सेंट जेवियर्स स्कूल के टीचर निखिल जोस का केस चला। छात्राओं को अश्लील मैसेज भेजने का जो आरोप इस शिक्षक पर लगाया गया था, वो पुलिस अनुसंधान में सही नहीं पाया गया। आरोप लगाने वाले परिवादी ने भी कोर्ट के समक्ष माना कि इस मामले में अब वो कोई कार्रवाई नहीं चाहते हैं। कोर्ट ने इस मामले में नकारात्मक प्रतिवेदन स्वीकार कर लिया।

जयपुर के सेंट जेवियर्स स्कूल की पूर्व छात्राओं को अश्लील मैसेज भेजने के मामले में आरोपित शिक्षक निखिल जोस को स्कूल प्रबंधन ने सस्पेंड कर दिया है। वहीं राज्य बाल अधिकार आयोग ने 7 दिन के भीतर पूरे मामले की जाँच कर प्रोग्रेस रिपोर्ट देने का नोटिस जारी किया है। मामले में स्कूल प्रबंधन की तरफ से एक तीन सदस्यीय फैक्ट फाइंडिंग कमेटी का गठन किया गया है। इसमें दो महिला सदस्य हैं।

समिति अपनी रिपोर्ट जल्दी ही देगी जिससे आरोपित शिक्षक निखिल जोस के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की जा सके। स्कूल प्रबंधन ने जाँच रिपोर्ट आने तक आरोपित शिक्षक को निलंबित कर दिया है। प्रबंधन ने यह भी कहा है कि सोशल मीडिया में प्रसारित इस तरह की किसी भी घटना में स्कूल प्रबंधन की कोई भूमिका नहीं है। मामले में यह भी सामने आया है कि आरोपित 6 महीने से छात्राओं को अश्लील मैसेज भेज रहा था।

मुख्यमंत्री ने किया था सम्मानित।
निखिल जोस को CM द्वारा सम्मानित करने वाला पत्र वायरल (साभार: दैनिक भास्कर)

मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक निखिल जोस को राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी सम्मानित कर चुके हैं। इस संबंध में एक पत्र वायरल हुआ है। इसमें मुख्यमंत्री गहलोत ने उसके कामों की प्रशंसा करते नजर आ रहे हैं। आरोपित शिक्षक की सीएम के साथ फोटो भी सामने आई है।

उल्लेखनीय है कि आरोपित शिक्षक छात्राओं को अश्लील मैसेज भेजता था और उन्हें होटल में शराब पार्टी के लिए बुलाता था। शुरुआत में लड़कियों ने इग्नोर किया, लेकिन आरोपित की अश्लीलता बढ़ी तो छात्राओं ने एकजुट होकर सोशल मीडिया पर कैम्पेन चला दिया। फिलहाल, पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। उसके मोबाइल में कई अश्लील मैसेज भेजने के सबूत मिले हैं। 

निखिल ने कहा था कि उसकी इंस्टाग्राम आईडी किसी ने हैक कर ली थी और उसी ने यह मैसेज किए थे। साथ ही निखिल ने कहा कि उसे एक दिन ही पहले पता लगा था कि उसकी इंस्टाग्राम आईडी से अश्लील मैसेज भेजे गए हैं। हालाँकि पुलिस का कहना है कि अब तक की जाँच में आईडी हैक होने की बात सामने नहीं आई है। आरोपित ही मैसेज करता था। उसके मोबाइल को फॉरेंसिक जाँच के लिए भेजा जाएगा। शुरुआती जाँच में पता चला था कि स्कूल में ऑनलाइन क्लास के लिए वॉट्सऐप ग्रुप बनाए गए थे। वहीं से स्टूडेंट के नंबर लेकर निखिल जोस प्राइवेट चैटिंग करने लगा था।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

ग्रामीण और रिश्तेदार कहते थे – अनाथालय में छोड़ आओ; आज उसी लड़की ने माँ-बाप की बेची हुई जमीन वापस खरीद कर लौटाई, पेरिस...

दीप्ति की प्रतिभा का पता कोच एन. रमेश को तब चला जब वह 15 वर्ष की थीं और उसके बाद से उन्होंने लगातार खुद को बेहतर ही किया है।

शेख हसीना का घर अब बनेगा ‘जुलाई क्रांति’ का स्मारक: उपद्रव के संग्रहण में क्या ब्रा-ब्लाउज लहराने वाली तस्वीरें भी लगेंगी?

यूनुस की अगुवाई में 5 सितंबर 2024 को सलाहकार परिषद की बैठक में यह निर्णय लिया गया कि इसे "जुलाई क्रांति स्मारक संग्रहालय" के रूप में परिवर्तित किया जाएगा।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -