पश्चिम बंगाल में आतंकवाद से संबंधित एक बड़ा मामला सामने आया है। खबर के अनुसार प्रदेश में कोलकाता पुलिस ने 4 संदिग्धों को गिरफ्तार किया है, जिनमें 3 बांग्लादेशी और 1 भारतीय शामिल हैं। कोलकाता के STF ने दावा किया है कि इन चारों का संबंध इस्लामिक स्टेट (ISIS) और बांग्लादेश के जमात-उद-दावा से है।
#BREAKING
— News18Hindi (@HindiNews18) June 25, 2019
पश्चिम बंगाल में ISIS के चार आतंकी गिरफ्तार, STF ने तीन बांग्लादेशी नागरिकों के साथ एक भारतीय को पकड़ा. pic.twitter.com/iUZyWzugXN
इनमें से 2 संदिग्धों को कोलकाता पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स ने सीलदा रेलवे स्टेशन से देर रात गिरफ्तार किया, जहाँ पुलिस को एक फोन भी मिला। इस फोन में कई तरह की फोटो, वीडियो, जिहाद टेक्स्ट और जिहाद से संबंधित किताबें मिली। इन दोनों के नाम मोहम्मद ज़ियाउर रहमान उर्फ मोहसिन उर्फ जाहिर अब्बास और मोमुनर राशिद है। इनके 2 अन्य साथियों को हावड़ा रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया गया, जिनमें मोहम्मद सहीन आलम उर्फ अलामिन अपने साथियों की तरह बांग्लादेश का ही है जबकि रोबिउल इस्लाम बंगाल के बीरभूम का रहने वाला है।
Police: 2 other members (1 Bangladeshi) of Neo-JMB/IS were also arrested from vicinity of Howrah railway station today, jihadi literature was seized from their possession. The 3 arrested Bangladeshis were involved in recruitment&collection of funds for their organisation in India https://t.co/c6L4hRsDDI
— ANI (@ANI) June 25, 2019
दैनिक जागरण में प्रकाशित खबर के मुताबिक गिरफ्तार हुए तीनों बांग्लादेशी भारत में अपने संगठन के लिए धन जुटाने और बाकी लोगों को अपने संगठन में भर्ती करने के इरादे से आए थे और चौथा संदिग्ध इनकी इस काम में मदद कर रहा था। फिलहाल ये चारों पुलिस की हिरासत में हैं और कोलकाता पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है।