लोन नहीं मिलने से नाराज एक व्यक्ति ने कर्नाटक के हावेरी में बैंक में ही आग लगा दी। उसने चाकू से हमला करने की भी कोशिश की। उसे पकड़कर लोगों ने पुलिस के हवाले कर दिया। आरोपित की पहचान 33 वर्षीय वसीम हजरतसाब मुल्ला (वसीम अकरम मुल्ला) के तौर पर हुई है। लोन एप्लीकेशन रिजेक्ट किए जाने से नाराज मुल्ला शनिवार (8 जनवरी 2022) की रात पेट्रोल डालकर केनरा बैंक की शाखा में आग लगा दी। इस घटना में बैंक का 12 लाख रुपए का सामान जलकर खाक हो गया।
रिपोर्ट के मुताबिक, घटना हेदुगोंडा गाँव में स्थित केनरा बैंक के ब्रांच में घटी। जिले के ही रत्तीहाली टाउन के रहने वाले शख्स मुल्ला ने सिक्योर्ड लोन के लिए बैंक में अप्लाई किया था। लेकिन सिबिल स्कोर काफी कम होने के कारण बैंक ने उसके लोन एप्लीकेशन को रिजेक्ट कर दिया। इससे वह इतना नाराज हुआ कि बदला लेने के इरादे से शनिवार की देर रात वो पेट्रोल लेकर बैंक पहुँच गया।
आरोपित ने बैंक की खिड़की को तोड़कर उसके अंदर पेट्रोल छिड़कर आग लगा दी। वहाँ से गुजर रहे कुछ लोगों ने बैंक से धुआँ उठता देख इसकी जानकारी पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी। साथ ही बैंक में आग लगाकर भाग रहे मुल्ला को भी पकड़ लिया। इस दौरान उसने लोगों पर चाकू से हमले की कोशिश भी की।
इधर आग की खबर पाते ही दमकल विभाग मौके पर पहुँच गया। इसके बाद आग पर काबू पाया गया। इस घटना में बैंक के पाँच कम्प्यूटर, पंखे, लाइट्स, पासबुक प्रिटंर, नोट गिनने की मशीन व कागजात के साथ ही सीसीटीवी और कैश काउंटर जलकर खाक हो गया। पुलिस के मुताबिक, इस वारदात में 12 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। इस मामले में कगिनेले थाने में केस दर्ज कर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है। ग्रामीणों का आरोप है कि इस घटना में बैंक का ही एक पूर्व अधिकारी भी शामिल है।