Tuesday, November 19, 2024
Homeराजनीतिगोरखपुर से चुनाव लड़ेंगे CM योगी, सिराथू से केशव प्रसाद मौर्य: यूपी में BJP...

गोरखपुर से चुनाव लड़ेंगे CM योगी, सिराथू से केशव प्रसाद मौर्य: यूपी में BJP ने 107 उम्मीदवारों की घोषणा की, 21 MLAs का टिकट कटा

शामली से तजेंद्र सिंह निर्वाल, बुढ़ाना से उमेश मलिक, चरथावल से सपना कश्यप, पूरकाजी से प्रमोद ओटवाल, मुजफ्फरनगर से कपिल देव अग्रवाल, खतौली से विक्रम सैनी...

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार (15 जनवरी 2022) को भारतीय जनता पार्टी ने पहले और दूसरे चरण के चुनाव के लिए 107 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) गोरखपुर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे। वहीं, केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) को प्रयागराज जिले के सिराथू विधानसभा सीट से प्रत्याशी बनाया गया है। इसके अलावा नोएडा से पंकज सिंह को एक बार फिर मौका दिया गया है।

केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान (Dharmendra Pradhan) और भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह (Arun Singh) ने आज दिल्ली में प्रेस कॉन्फेंस कर प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की। इस दौरान प्रधान ने बताया पहले चरण के 58 में 57 सीटों के प्रत्याशियों के नाम और दूसरे चरण के 55 में से 48 सीटों की हम घोषणा कर रहे हैं। बाकी बची हुए सीटों पर प्रत्याशियों के नाम पर विचार विमर्श होगा।

उन्होंने कहा कि हमने जो कहा है, वो करके दिखाया है। आगे तीसरे, चौथे, पाँचवे, छठे और सातवें चरण की सीटों के प्रत्याशियों के नाम की घोषणा भी जल्द करेंगे। पहले और दूसरे चरण के लिए जारी प्रत्याशियों की लिस्ट में 21 प्रत्याशी पहली बार चुनाव लड़ेंगे। वहीं, 107 सीटों में से 21 विधायकों का टिकट काटा गया है। प्रधान ने कहा कि पिछले 5 साल में गुंडाराज पर योगी सरकार ने नकेल कसी है। यूपी को गुंडाराज और भ्रष्टाचार से मुक्ति दिलाई है।

इसके अलावा, उन्होंने बताया कि शामली से तजेंद्र सिंह निर्वाल, बुढ़ाना से उमेश मलिक, चरथावल से सपना कश्यप, पूरकाजी से प्रमोद ओटवाल, मुजफ्फरनगर से कपिल देव अग्रवाल, खतौली से विक्रम सैनी, मीरापुर से प्रशांत गुर्जर, सिवालखास से मनेंद्र पाल सिंह, सरदना से संगीत सोम, हस्तिनापुर से दिनेश खटीक, मेरठ कैंट से अमित अग्रवाल, किठोर से सत्यवीर त्यागी, मेरठ से कमलदत शर्मा, मेरठ साउथ से सोमेंदर तोमर, छपरउली से सहेंद्र सिंह रमाला, बड़ोत से केपी सिंह मलिक, बागपत से योगेश धामा, लोनी से नंदकिशोर गुर्जर, मुरादनगर से अजीत पाल त्यागी और साहिबाबाद से सुनील शर्मा चुनाव लड़ेंगे।

बता दें कि 403 विधानसभा सीटों वाले उत्तर प्रदेश में 10 फरवरी से 7 चरणों में चुनाव शुरू होगा। इस बार उत्तर प्रदेश के चुनाव में 29 फीसदी लोग नए वोटर्स हैं। मतलब ये कि ये लोग पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। कोरोना सकंट की वजह से इस बार एक घंटे अधिक समय तक वोट डाले जाएँगे।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

हेमंत सोरेन की बीवी के लिए पप्पू यादव ने माँगा आशीर्वाद (वोट), महिला ने कहा- JMM ने कुछ नहीं किया, हमलोग BJP को देंगे:...

कल्पना सोरेन के लिए वोट माँगने पहुँचे पप्पू यादव को महिलाओं ने मना कर दिया। महिलाओं ने कहा कि वह भाजपा को वोट देंगी। इसका वीडियो वायरल है।

बीजेपी को बदनाम करने के चक्कर में एक-दूसरे की पतलून उतार रहे कॉन्ग्रेस विधायक: एक ने कहा- कर्नाटक सरकार गिराने को ₹100 करोड़ का...

मांड्या से कॉन्ग्रेस विधायक रविकुमार गनिगा ने कहा कि बीजेपी ने सरकार गिराने के लिए कॉन्ग्रेस विधायकों को ₹100 करोड़ का ऑफर दिया।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -