गणतंत्र दिवस के मौके पर मध्य प्रदेश के जबलपुर-प्रयागराज नेशनल हाईवे यानी NH-30 पर स्थित एक ओवरब्रिज को टाइम बम से उड़ाने की कोशिश की गई। ये हाईवे कश्मीर और कन्याकुमारी को जोड़ता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, बम को रीवा के मनगवां इलाके में ओवरब्रिज के नीचे लगाया गया था। पुलिस ने बताया कि टाइम बम को यदि सेट समय से 5 मिनट पहले BDS (बम निरोधक दस्ता) द्वारा डिफ्यूज नहीं किया जाता तो बड़ा हादसा हो सकता था।
पुलिस के मुताबिक, ब्रिज की दीवार पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम धमकी भरा पत्र भी मिला है। पत्र में लिखा है, “यूपी का सीएम योगी ये रोक सकता है। बाकी जानकारी 8/112022 बोतल बम के अंदर है प्रयागराज पुलिस, नहीं तो कार और बस जलेगा।”
उन्होंने बताया, आज सुबह 6 बजे पुलिस को NH-30 पर स्थित एक ओवरब्रिज पर टाइम बम लगे होने की जानकारी मिली। इसके बाद पुलिस 7 बजे वहाँ पहुँची। उन्होंने कहीं कोई बड़ा हादसा ना हो जाए, इस भय से हाईवे पर ट्रैफिक को रोक दिया और SP नवनीत भसीन को इसकी जानकारी दी।
इसके बाद करीब 9.30 बजे बम निरोधक दस्ते ने बम को डिफ्यूज कर दिया। हालाँकि, अभी तक बम किस तरह का था और उसकी क्षमता कितनी थी, इसका खुलासा नहीं हो पाया है। वहीं, ADGP केपी व्यंकटेश राव का कहना है कि UP चुनाव को लेकर किसी शरारती तत्व ने ये हरकत की है। हमने उत्तर प्रदेश के डीजीपी को इसकी सूचना दे दी है। जल्द ही सभी आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।