Sunday, September 8, 2024
Homeराजनीति'अखिलेश यादव को कर देंगे बर्बाद' : सपा से टिकट कटने पर नाराज शारदा...

‘अखिलेश यादव को कर देंगे बर्बाद’ : सपा से टिकट कटने पर नाराज शारदा शुक्ला ने दी धमकी, भाजपा प्रत्याशी को दिया समर्थन

शारदा प्रताप शुक्ला को शिवपाल सिंह यादव का करीबी माना जाता है। वह सरोजनीनगर विधानसभा क्षेत्र से विधायक भी रहे हैं। इस बार भी उन्हें इसी सीट से टिकट चाहिए थी। मगर, अखिलेश यादव की पार्टी ने उन्हें टिकट नहीं दी, जिसके बाद उन्होंने नाराजगी में भाजपा  के कार्यालय पहुँच उनकी सदस्यता ले ली।

समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता शारदा प्रताप शुक्ला (Sharda Pratap Shukla) ने यूपी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर सपा से टिकट न मिलने पर अखिलेश यादव को धमकी दी है कि वो उनको बर्बाद कर देंगे। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने के बाद सरोजनीनगर विधानसभा क्षेत्र से मैदान में उतारे गए राजेश्वर सिंह को अपना समर्थन दिया है। शुक्ला ने राजेश्वर को अपना दामाद बताते हुए कहा कि वे उन्हें जितवाकर विधानसभा पहुँचाएँगें।

बता दें सपा सरकार में मंत्री पद पर रह चुके शारदा प्रताप शुक्ला को शिवपाल सिंह यादव का करीबी माना जाता है। वह सरोजनीनगर विधानसभा क्षेत्र से विधायक भी रहे हैं। इस बार भी उन्हें इसी सीट से टिकट चाहिए थी। हालाँकि, अखिलेश यादव की पार्टी ने उन्हें टिकट नहीं दी, जिसके बाद उन्होंने नाराजगी में भाजपा  के कार्यालय पहुँच उनकी सदस्यता ले ली। 

शुक्ला के भाजपा से जुड़ते समय भाजपा प्रत्याशी राजेश्वर सिंह भी कार्यक्रम में मौजूद थे जिसके बाद शारदा प्रताप शुक्ला ने कहा, “राजेश्वर सिंह मेरे दामाद हैं। जिस तरह से स्वाती सिंह को जिताकर विधानसभा भेजा था, वैसे ही राजेश्वर सिंह को भी जिताऊँगा।”

समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, “राजनीति हमें विरासत में नहीं मिली, बल्कि मेहनत से मिली है। अब सपा अध्यक्ष को बर्बाद कर देंगे।” आगे शुक्ला ने डॉ राम मनोहर लोहिया के विचारों की तुलना प्रधानमंत्री मोदी के विचारों से की। उन्होंने कहा कि डॉ राम मनोहर लोहिया से पीएम मोदी के विचार मिलते हैं, इसलिए भाजपा में शामिल हुए। जानकारी के मुताबिक शारदा प्रताप शुक्ला के भाजपा में आने के साथ ही प्रसपा के उन्नाव जिलाध्यक्ष व पूर्व लोकसभा प्रत्याशी सतीश कुमार और उनके तमाम समर्थक भारतीय जनता पार्टी से जुड़े हैं। 

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

ग्रामीण और रिश्तेदार कहते थे – अनाथालय में छोड़ आओ; आज उसी लड़की ने माँ-बाप की बेची हुई जमीन वापस खरीद कर लौटाई, पेरिस...

दीप्ति की प्रतिभा का पता कोच एन. रमेश को तब चला जब वह 15 वर्ष की थीं और उसके बाद से उन्होंने लगातार खुद को बेहतर ही किया है।

शेख हसीना का घर अब बनेगा ‘जुलाई क्रांति’ का स्मारक: उपद्रव के संग्रहण में क्या ब्रा-ब्लाउज लहराने वाली तस्वीरें भी लगेंगी?

यूनुस की अगुवाई में 5 सितंबर 2024 को सलाहकार परिषद की बैठक में यह निर्णय लिया गया कि इसे "जुलाई क्रांति स्मारक संग्रहालय" के रूप में परिवर्तित किया जाएगा।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -