बिग बॉस तेलुगु (Bigg Boss Telugu) की एक्स कंटेस्टेंट सरयू रॉय (Sarayu Roy) को देवी-देवताओं का अपमान करने और हिंदुओं की भावनाएँ भड़काने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। हैदराबाद पुलिस ने बुधवार (9 फरवरी 2022) को रॉय को उसके तीन दोस्तों के साथ गिरफ्तार किया।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, विश्व हिंदू परिषद (VHP) का आरोप है कि सरयू ने पिछले साल रिलीज हुई अपनी शॉर्ट फिल्म के प्रमोशन के दौरान हिंदू देवी-देवताओं का अपमान किया था। VHP के जिला अध्यक्ष चपुरी अशोक ने तेलंगाना के सिर्सिल्ला में सरयू के खिलाफ शिकायत की थी। उन्होंने अपनी शिकायत में बताया था कि सरयू और उसके साथी कलाकारों ने हिंदू समुदाय और महिलाओं को नीचा दिखाया था। इसके बाद पुलिस ने ‘बिग बॉस’ की एक्स कंटेस्टेंट के खिलाफ FIR दर्ज की थी। बाद में यह मामला बंजारा हिल्स थाने में स्थानांतरित कर दिया गया। अब उसी मामले में सरयू को गिरफ्तार किया गया है।
सोशल मीडिया पर उनके थाने में घुसने के कई वीडियो और तस्वीरें वायरल हो रही हैं। हालाँकि सरयू ने रिपोर्टों का खंडन करते हुए कहा कि उन्हें गिरफ्तार नहीं किया गया है। वह केवल पूछताछ के सिलसिले में पुलिस स्टेशन गई थीं।
बता दें कि सरयू और उसके साथियों को शॉर्ट फिल्म के प्रमोशन के दौरान नशे की हालत में गणपति बप्पा मोरिया के नारे लगाते हुए देखा गया था। सरयू राय तेलुगु बिग बॉस सीजन 4 में नजर आई थीं। वह टीवी में भी काम कर चुकी हैं। उन्होंने तेलुगु के ‘पर्चम’, ‘गंगवार’ जैसे शोज में भी काम किया है। वह यूट्यूब की जानी मानी कंटेंट क्रिएटर भी हैं। यूट्यूब पर उनके चैनल 7Arts के 1.3 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं।