उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में एक साधु की लाठी-डंडों से पीट कर हत्या कर दी गई है। साधु का शव मंदिर परिसर में लहूलुहान हालत में मिला है। पुलिस ने शव को कब्ज़े में ले कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस हत्याकांड में पुलिस अभी किसी ठोस नतीजे पर नहीं पहुँच पाई है। पुलिस ने घटना पर 19 मार्च, 2022 (शनिवार) को बयान दिया है।
#baghpatpolice
— Baghpat Police (@baghpatpolice) March 19, 2022
आज सुबह दोघट थाना क्षेत्र के निरपुडा ग्राम के जंगल मे कमरे मे बाबा की डेड बॉडी मिलने की सूचना मिली। घटनास्थल का तत्काल निरीक्षण किया गया। फील्ड यूनिट,डॉग स्क्वाड को मौके पर बुलाया गया। पूंछताछ में मन्दिर पर चढ़ावे को लेकर विवाद प्रकाश में आया है। SP बागपत की बाईट। pic.twitter.com/HX86hqgWha
बागपत पुलिस अधीक्षक के मुताबिक, “दोघट थाना क्षेत्र के निरपुडा ग्राम के जंगल में कमरे में बाबा की डेड बॉडी मिलने की सूचना मिली। घटनास्थल का तत्काल निरीक्षण किया गया। फील्ड यूनिट,डॉग स्क्वाड को मौके पर बुलाया गया। पूछताछ में मंदिर पर चढ़ावे को लेकर विवाद प्रकाश में आया है। मामले की जाँच की जा रही है।”
#बागपत के गांव में जंगल में स्थित भूमिया कुटी पर एक साधु की गला दबाकर निर्मम हत्या करने का मामला सामने आया है। #death @baghpatpolice @Uppolice #CrimesAgainstHumanity pic.twitter.com/vuDXqsVnUr
— Lokmanch News (@lokmanchtv) March 19, 2022
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, “ये घटना बागपत जिले के दोघट थाना क्षेत्र की है। यहाँ के गाँव निरपुडा से सटे जंगल में भूमिया मंदिर है। एक अन्य रिपोर्ट के मुताबिक मृत साधु का नाम लालूनाथ था। उनकी उम्र लगभग 40 वर्ष थी। पहले वो रमाला थानाक्षेत्र के गाँव किशनपुर बराल के एक मंदिर में रहते थे। लगभग 7 माह पहले वो निरपुड़ा गाँव के जंगल स्थित भूमिया कुटिया में रहने आए थे। यहाँ वो अकेले ही रहते थे।