भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान (Pakistan) में सियासी हालत पूरी तरह से बिगड़े हुए हैं और विपक्ष द्वारा अविश्वास प्रस्ताव पेश करने के बाद उनकी सरकार पर संकट छा गया है। इस बीच पीएम इमरान खान (Imran Khan) ने गुरुवार (31 मार्च 2021) को पाकिस्तान की जनता को संबोधित किया। इस दौरान इमरान खान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) का डर भी लोगों को दिखाया। उन्होंने कहा कि न तो वे एंटी इंडियन हैं और न ही एंटी अमेरिकन। उन्होंने कहा कि ना वे किसी के सामने झुकेंगे और न ही अपनी कौम को झुकने देंगे।
पाक पीएम ने दावा किया कि वो इंसाफ, खुद्दारी के लिए राजनीति में आए थे। उन्होंने दावा किया कि मुस्लिम कौम अल्लाह के अलावा किसी और के सामने नहीं झुकती। मुस्लिम कौम किसी की भी गुलामी नहीं करेगी। इमरान खान ने कहा, “मैं आजादी के बाद पैदा हुए देश की पहली पीढ़ी से हूँ। पाकिस्तान मुझसे केवल 5 साल बड़ा है।” पाक पीएम अपने आपको खुशनसीब मानते कहा कि अल्लाह ने उन्हें दौलत, शोहरत सब कुछ दिया है।
उन्होंने कहा, “जब मैं पीएम बना था तो मैंने ये फैसला किया था कि हमारी कौम की फॉरेन पॉलिसी आजाद होगी, लेकिन इसका अर्थ यह नहीं होता है कि हम किसी से दुश्मनी नहीं करेंगे। मैं वो पाकिस्तानी व्यक्ति हूँ, जिसे हिंदुस्तान के सबसे ज्यादा लोग जानते हैं।” इसके साथ ही इमरान ने इंग्लैंड को अपना दूसरा घर बताया। इमरान खान ने कहा कि जब ड्रोन हमले हुए और इसके खिलाफ धरने दिए तो उन्हें ‘तालिबान खान’ तक कहा गया। उस वक्त पाकिस्तान के वरिष्ठ नेताओं ने अमेरिका की नाराजगी के डर से कुछ नहीं कहा।
इमरान खान ने यह भी आरोप लगाया कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान के आर्मी चीफ रहे राहिल शरीफ को दहशतगर्द कहा था, जबकि नवाज शरीफ पीएम मोदी से छिप-छिप कर मिलते थे। इमरान खान ने कहा, “मैं क्रिकेटर रहा हूँ। मैंने आखिरी गेंद तक संघर्ष करना सीखा है और आखिरी वक्त तक संघर्ष करूँगा।”