सलमान-सोनाक्षी के बाद आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की शादी की खबरें लंबे समय से चर्चा में हैं। वहीं दोनों की शादी की फोटो वायरल हो रही है, जिसमें आलिया-रणबीर दूल्हा-दुल्हन बने नजर आ रहे हैं। इतना ही नहीं, कपल ने एक-दूजे को वरमाला भी पहनाई है।
हालाँकि, चेक करने के बाद पता चला कि रणबीर-आलिया की शादी की ये फोटो फेक है और इसे सलमान-सोनाक्षी की तरह ही फोटोशॉप्ड किया गया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, रणबीर-आलिया की ये ब्लैक एंड व्हाइट फोटो उनके अलग-अलग विज्ञापनों को काटकर फोटोशॉप से बनाई गई है।
कहा जा रहा है कि इस फोटो के जरिए दोनों के फैंस ने लोगों को अप्रैल फूल बनाने की कोशिश की है। वहीं जब ये फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। तो मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि आलिया और रणबीर अप्रैल में शादी करने वाले हैं, लेकिन अब तक दोनों में से किसी ने भी शादी की डेट कन्फर्म नहीं की है। रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया जा रहा है दोनों कपूर खानदान के पैतृक निवास में विवाह बंधन में बँधेंगे जिसमें 450 मेहमानों को निमंत्रित किया गया है।
गौरतलब है कि इससे पहले सलमान खान और सोनाक्षी सिन्हा की शादी की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी हैं। मामले में सोनाक्षी सिन्हा और सलमान खान की शादी की फोटो वायरल होने पर सोनाक्षी सिन्हा का रिएक्शन भी आया था। सोनाक्षी ने फोटो को मार्फ्ड बताते हुए कहा था, “अब लोग इतने भी बेवकूफ नहीं हैं कि असली और नकली फोटो में अंतर नहीं कर सकें।”
बता दें कि सलमान और सोनाक्षी की इस फोटो में सलमान खान सोनाक्षी की ऊँगली में अंगूठी पहनाते हुए नजर आए थे। वहीं सोनाक्षी किसी दुल्हन की तरह माँग में सिंदूर और लाल साड़ी में नजर आई थीं।