Monday, November 25, 2024
Homeविविध विषयअन्यमस्जिद से ऐलान और मार दिए गए BSF के 16 जवान: बाँस में लटकाकर...

मस्जिद से ऐलान और मार दिए गए BSF के 16 जवान: बाँस में लटकाकर शव ले जाते बांग्लादेशियों की वह तस्वीर जिसे आज भी नहीं भूला है भारत

18 अप्रैल 2002 को बोराईबारी में बांग्लादेशी फौजियों ने सैकड़ों गाँव वालों के साथ मिलकर बीएसएफ के 16 जवानों की बेरहमी से हत्या कर दी थी।

16 दिसंबर 1971, वह तारीख है जिस दिन पाकिस्तानी फौज ने भारत के सामने सरेंडर किया था। 13 दिन तक चला युद्ध समाप्त हुआ था और बांग्लादेश का जन्म हुआ था। बांग्लादेश से भारत की सीमा 4000 किमी से ज्यादा की लगती है। इस सीमा से होने वाले घुसपैठ और तस्करी किस तरह भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा पैदा कर रहे हैं, इससे हम सब परिचित हैं। लेकिन इस सीमा पर 2001 में एक ऐसा हिंसक झड़प हुआ था, जिसमें बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) के 16 जवानों की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। जवानों के क्षत-विक्षत शव, बांग्लादेशियों के कंधों पर बाँस से लटके मृत जवानों के शव की तस्वीरें जब सामने आई थी तो पूरी दुनिया हैरान रह गई थी।

भारत-बांग्लादेश की सीमा पर अब तक की यह सबसे हिंसक झड़प 18 अप्रैल 2001 को हुई थी। इसमें बांग्लादेश राइफल्स (BDR) जो अब बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश (BGB) के नाम से जानी जाती है की सीधी संलिप्तता थी। कई जानकारों ने इसके पीछे पाकिस्तान की कुख्यात एजेंसी आईएसआई की साजिश होने का भी संदेह जताया था। इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के अनुसार भारतीय जवानों पर हमले से पहले मस्जिद से ऐलान किया गया था। यह आवाज बीएसएफ की 118वीं बटालियन के डिप्टी कमांडर रहे बीआर मंडल और उनके साथियों ने भी सुनी थी।

इस संघर्ष का केंद्र बोराईबारी था जो भारत-बांग्लादेश की सीमा पर मेघालय में है। हिंसक झड़प से दो दिन पहले बोरईबारी से करीब 200 किलोमीटर दूर पिरडीवाह गाँव (इसे पडुवा के नाम से भी जानते हैं) पर 16 अप्रैल 2001 को बांग्लादेशी जवानों ने अचानक हमला कर दिया। वहाँ रह रहे लोगों को भागने को मजबूर किया। उस गाँव में स्थित बीएसएफ की चौकी में मौजूद 31 जवानों को चारों तरफ से घेर लिया गया था। फायरिंग के बाद दोनों पक्ष बातचीत की टेबल पर आते हैं।

BDR का दावा था कि बांग्लादेश की सरकार ने उसे पिरडीवाह गाँव को मुक्त कराने का आदेश दिया है, क्योंकि भारत ने इस पर 1971 से कब्जा कर रखा है। इसके अगले दिन बांग्लादेश राइफल्स के डायरेक्टर जनरल फजलुर रहमान का एक भड़काऊ बयान आता है। उसके बाद 18 अप्रैल को बोराईबारी में बांग्लादेशी फौजियों ने सैकड़ों गाँव वालों के साथ मिलकर बीएसएफ के 16 जवानों की बेरहमी से हत्या कर दी। आरोप लगाया गया कि बीएसएफ के जवान बांग्लादेश की सीमा में घुसकर वो बीडीआर की चौकी पर कब्जा करना चाहते थे। बीएसएफ के जवानों को तड़पाने के बाद उन्हें प्वाइंट ब्लैंक रेंज से गोली मारी गई। बाद में छत विछत शवों को भारत को वापस कर दिया गया।

इसके बाद भारत की सख्ती के सामने बांग्लादेश को घुटने टेकने पड़े थे और पिरडीवाह को भारत को वापस कर दिया गया था।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

नो जेंटलमैन गेम: बुमराह का एक्शन/थ्रो बॉलिंग/चकिंग… अपने ही जाल में फँसा ऑस्ट्रेलिया, नहीं पढ़ पाया ‘बूम-बूम’ का दिमाग

ऑस्ट्रेलिया में जसप्रीत बुमराह ही नहीं, मुथैया मुरलीधरन और राजेश चौहान जैसे दिग्गज गेंदबाजों को भी इसी रणनीति के तहत निशाना बनाया गया।

उत्तराखंड की जिस सुरंग में फँसे थे 41 श्रमिक, वहाँ अब ‘बाबा बौखनाग’ का मेला: जानिए कौन हैं वे देवता जिनके सामने सिर झुकाने...

उत्तराखंड में सिल्क्यारा सुरंग में हादसे वाली जगह पर एक वर्ष बाद बाबा बौखनाग का मेला लगा है। इसमें अर्नाल्ड डिक्स भी बुलाए गए हैं।
- विज्ञापन -