Saturday, May 4, 2024
Homeदेश-समाजबीजेपी को वोट दिया तो मुस्लिम युवक को काफिर बताकर मस्जिद से भगाया, घर...

बीजेपी को वोट दिया तो मुस्लिम युवक को काफिर बताकर मस्जिद से भगाया, घर पर लाठी-डंडों से हमला: यूपी पुलिस ने जलीसे और मुनव्वर को किया गिरफ्तार

"जिस भाजपा में हो वह लोग पूरे देश में लाउडस्पीकर उतरवा रही है। तुम नमाज पढ़ने क्यों जाते हो। तुम्हारा कोई ईमान नहीं है। तुम लोग काफिर हो। इस पर हाथापाई होने की बात सामने आई है।"

उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में मुस्लिम कट्टरपंथियों ने बीजेपी का सपोर्ट करने पर एक मुस्लिम युवक को मस्जिद में नमाज पढ़ने से रोक दिया। वहीं जब युवक ने इसका विरोध किया तो उसे मस्जिद के बाहर भगा दिया गया और फिर लाठी-डंडों उसके घर पर भी हमला किया गया।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पूरा मामला नगर कोतवाली क्षेत्र के बनकटवा गाँव का है। मोहम्मद लुकमान बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के पूर्व महामंत्री बताए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस बार भी उन्होंने यूपी चुनाव में बीजेपी को सपोर्ट किया था। इससे उनके अपने समुदाय के ही कुछ लोग नाराज हैं। मंगलवार (19 अप्रैल, 2022) को जब लुकमान मस्जिद में नमाज पढ़ने गए तो उन्हें नमाज पढ़ने से रोक दिया गया और मस्जिद में नहीं घुसने दिया गया। लुकमान ने जब इसका विरोध किया तो उन्हें काफिर कहकर मस्जिद से भगा दिया।

वहीं दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के अनुसार, बुधवार (20 अप्रैल, 2022) को सुबह लुकमान का छोटा भाई सरफराज नमाज पढ़ने मस्जिद में गया था। रिपोर्ट में कहा गया है कि जब वह वापस लौटने लगा तो जलीसे के बेटे मुनव्वर ने सरफराज को रोक लिया। कहा कि जिस भाजपा में हो वह लोग पूरे देश में लाउडस्पीकर उतरवा रही है। तुम नमाज पढ़ने क्यों जाते हो। तुम्हारा कोई ईमान नहीं है। तुम लोग काफिर हो। इस पर दोनों में हाथापाई होने की बात सामने आई है।

मामले में यह भी कहा जा रहा है कि इसी बीच मुनव्वर ने अपने पिता जलीसे, शमसुददुहा सहित अन्य को बुला लिया। यह लोग मिलकर लुकमान के भाई सरफराज की पिटाई करने लगे। भाई को बचाने जब लुकमान पहुँचे तो उन लोगों ने उनकी भी पिटाई कर दी। वहीं पीड़ित लुकमान की शिकायत पर 4 लोगों के खिलाफ यूपी पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। इस मामले में जलीसे और मुनव्वर नामक 2 लोगों की गिरफ़्तारी की बात भी सामने आई है।

गौरतलब है कि सूचना मिलने पर एसपी संतोष मिश्रा भी मौके पर पहुँचे और उन्होंने पीड़ित लुकमान के परिवार से घटना की जानकारी लेकर गाँव में शांति स्थापित करने की कोशिश की। एसपी ने गाँव के लोगों के साथ बैठक कर सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने की अपील की। वहीं एसपी ने चेतावनी दी है कि यदि इस तरह की घटना दोबारा होती है तो संबंधित के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Special coverage by OpIndia on Ram Mandir in Ayodhya

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

‘घर में बनता था गोमांस, इस्लाम में महिलाओं का सम्मान नहीं’: शमा परवीन ने घर-वापसी कर शिवम वर्मा को चुना जीवनसाथी, भाई से निकाह...

बिहार के औरंगाबाद की शमा परवीन नामक मुस्लिम महिला ने हिन्दू धर्म में घर-वापसी करते हुए शिवम वर्मा को अपना जीवनसाथी चुना है। शिवम वर्मा उत्तर प्रदेश के बलिया के रहने वाले हैं।

‘मोदी के आने से देश बदल गया’: 250 पाकिस्तानी हिंदुओं ने अयोध्या में भगवान राम के किए दर्शन, बोले युधिष्ठिर- सिंध जल्दी बनेगा भारत...

पाकिस्तान में रहने वाले सिंधी समाज 250 लोगों ने अयोध्या में भगवान राम के दर्शन किए और भारत की जमकर तारीफ की।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -