हाल ही में फिल्म निर्माता करण जौहर की जन्मदिन की पार्टी में शामिल कई फ़िल्मी स्टार कोरोना के नए वैरिएंट से संक्रमित पाए गए हैं। महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने सोमवार (6 जून, 2022) को कहा कि करण जौहर की जन्मदिन की पार्टी में शामिल हुए कई लोग कोरोना की चपेट में आ गए हैं। उन्होंने बताया कि जौहर की पार्टी में लोग ओमाइक्रोन के वेरिएंट बी5 और बी6 से संक्रमित हुए हैं जो इस समय तेजी से फैल रहा है।
रिपोर्ट के अनुसार, शाहरुख खान, कैटरीना कैफ, सैफ अली खान, आदित्य रॉय कपूर और कार्तिक आर्यन जैसे सितारे भी करण जौहर की जन्मदिन की पार्टी में भाग लेने के बाद कोविड -19 वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। ऐसी खबरें आ रही हैं कि पार्टी में शामिल हुए 50 से 55 लोग कोरोना संक्रमित हुए हैं।
वहीं मीडिया से बात करते हुए, राजेश टोपे ने कहा कि राज्य में कोरोना के सकारात्मकता दर में वृद्धि हुई है और लोगों से मास्क पहनने का अनुरोध किया गया है। उन्होंने कहा, “मैंने सीएम उद्धव ठाकरे से भी बूस्टर खुराक को अनिवार्य बनाने पर विचार करने का अनुरोध किया है क्योंकि यह अभी के लिए वैकल्पिक है।”
Covid19 positivity rate is increasing in 6 districts including Mumbai, Thane, Raigad and Palghar districts. We have taken a decision to increase testing in these districts. We appeal to people to wear masks & receive the vaccination: Maharashtra Health Minister Rajesh Tope pic.twitter.com/pOkv3BgNv4
— ANI (@ANI) June 6, 2022
राजेश टोपे के अनुसार, मुंबई, ठाणे, रायगढ़ और पालघर सहित 6 जिलों में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि इन जिलों में टेस्टिंग बढा दी गई है। लोगों से मास्क पहनने और कोरोना का टीका लगवाने की भी अपील की जा रही है।
गौरतलब है कि रविवार को मुंबई में कोरोना के 961 मामले मामले सामने आए थे। इस दौरान एक शख्स की मौत भी हुई थी। इसके साथ ही महाराष्ट्र में कोविड -19 के आँकड़े इस प्रकार थे- सकारात्मक मामले 78,93,197, मृत्यु 1,47,866, ठीक 77,38,564, सक्रिय मामले 6,767, कुल परीक्षण 8,10,61,270, वहीं आज हुए परीक्षणों की संख्या 25,994।