Sunday, November 17, 2024
Homeरिपोर्टअंतरराष्ट्रीयन्यूयॉर्क में सिख युवक को भूना, गर्दन और सीने में गोलियाँ लगने से मौत:...

न्यूयॉर्क में सिख युवक को भूना, गर्दन और सीने में गोलियाँ लगने से मौत: CCTV कैमरे में कैद हुई घटना, अप्रैल में भी दो सिख बने थे निशाना

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सतनाम सिंह की हत्या के मामले में पुलिस और चश्मदीद गवाहों के बयानों में अंतर पाया गया है। न्यूयॉर्क पुलिस के अनुसार, हमलावर पैदल आया और जीप में बैठे सिंह पर गोलियाँ चला दीं।

अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में सिखों पर हमले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। न्यूयॉर्क के साउथ ओजोन पार्क इलाके में 25 जून को एक सिख व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मृतक की पहचान 31 वर्षीय सतनाम सिंह के रूप में हुई है। ‘न्यूयॉर्क पोस्ट’ में प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक, सतनाम सिंह शनिवार दोपहर को क्वींस के साउथ ओजोन पार्क में खड़ी एक काली जीप में बैठे हुए थे, तभी हमलावर उनके पास आया और उन पर ताबड़तोड़ गोलियाँ बरसा दीं

न्यूयॉर्क पुलिस ने बताया कि सिंह की गर्दन और सीने में गोली लगी थी। सिंह को पास के एक अस्पताल ले जाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस के अनुसार, यह घटना रिचमंड हिल में दक्षिण ओजोन पार्क के पास हुई है, जहाँ इस साल अप्रैल में दो सिखों पर अज्ञात लोगों ने हमला कर दिया था।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सतनाम सिंह की हत्या के मामले में पुलिस और चश्मदीद गवाहों के बयानों में अंतर पाया गया है। न्यूयॉर्क पुलिस के अनुसार, हमलावर पैदल आया और जीप में बैठे सिंह पर गोलियाँ चला दीं। वहीं, एक पड़ोसी ने बताया कि हमलावर एक कार से आया था और सिंह की जीप के पास से गुजरते समय उन पर गोलियाँ बरसाई थीं।

पड़ोसी जोआन कैपेलानी ने कहा, “सिंह 129वीं स्ट्रीट पर चलकर पार्किंग में खड़ी जीप की तरफ जा रहे थे, तभी सिडान कार में सवार हमलावर वहाँ से गुजरा।” उन्होंने कहा, “हमलावर ने यू-टर्न लिया, वापस आया, गोलियाँ बरसाईं और फिर 129वीं स्ट्रीट से चला गया।” कैपेलानी के मुताबिक, गोलीबारी की पूरी घटना उनके घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी।

एएम न्यूयॉर्क मेट्रो के मुताबिक, पुलिस ने रविवार सुबह तक इस मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं की। उनका कहना है कि पुलिस अकारण किए गए हमले के पीछे क्या मकसद था, इसका पता लगा रही है। मीडिया ने पुलिस सूत्रों के हवाले से कहा कि सतनाम सिंह ने अपने एक दोस्त से जीप उधार ली थी। इसको लेकर अधिकारी यह पता लगा रहे हैं कि क्या वह हमलावर का टारगेट था या फिर उसने गलती से किसी ऐसे व्यक्ति को मार दिया, जो कार के मालिक को निशाना बनाना चाहता था।

अप्रैल में न्यूयॉर्क में तीन सिख लोगों पर हमला

गौरतलब है कि न्यूयॉर्क के क्वींस में 13 अप्रैल 2022 को रिचमंड हिल में दो सिखों पर अज्ञात लोगों ने हमला कर दिया था। सिखों को पहले बेरहमी से डंडों से पीटा गया और फिर उनकी पगड़ी को उतारा गया था। इससे पहले 72 साल के बुजुर्ग सिख निर्मल सिंह को निशाना बनाया गया था। सिख निर्मल सिंह पर हमले के बाद सिख संगठनों ने हमले में शामिल लोगों की तत्काल गिरफ्तारी की माँग करते हुए न्यूयॉर्क में एकजुटता रैली निकाली थी। लेकिन इसके करीब 24 घंटे बाद भी सिखों पर हमले हुए थे।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

महाराष्ट्र में चुनाव प्रचार के दौरान नवनीत राणा पर हमला, बोलीं BJP नेत्री- अल्लाहू अकबर के नारे लगा किए गंदे इशारे: आमिर ने दी...

पूर्व सांसद एवं भाजपा नेता नवनीत राणा की रैली में उन पर हमला कर दिया गया। उन्हें गंदे इशारे किए गए और 'अल्लाह हू अकबर' के नारे लगाए गए।

सरगना मुस्लिम डॉक्टर, मंसूबा भारत में इस्लामी हुकूमत लाने का… दिल्ली पुलिस का कोर्ट में खुलासा- मोदी सरकार की योजना से मिले पैसों का...

पुलिस ने कोर्ट को बताया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM-Kisan) योजना के माध्यम से जिहाद के लिए धन इकट्ठा करने की योजना पर ये ग्रुप काम कर रहा था

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -