Monday, October 14, 2024
Homeरिपोर्टअंतरराष्ट्रीय'पहले डंडे से पीटा और फिर उतरवाई पगड़ी': अमेरिका में 10 दिन में दूसरी...

‘पहले डंडे से पीटा और फिर उतरवाई पगड़ी’: अमेरिका में 10 दिन में दूसरी बार सिखों पर किया गया बेरहमी से हमला

वृद्ध सिख निर्मल सिंह पर हमले के बाद सिख संगठनों द्वारा हमले में शामिल लोगों की तत्काल गिरफ्तारी की माँग करते हुए न्यूयॉर्क में एकजुटता रैली आयोजित करने के करीब 24 घंटे बाद हमले हुए हैं।

अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में सिखों को लगातार निशाना बनाया जा रहा है। दस दिन के अंदर दूसरी बार सिख पर हमले किए गए हैं। न्यूयॉर्क के क्वींस के बाद बुधवार (13 अप्रैल 2022) को क्वींस के ही रिचमंड हिल में दो सिखों पर अज्ञात लोगों ने हमला कर दिया। सिखों को पहले बेरहमी से डंडों से पीटा गया और फिर उनकी पगड़ी को उतार दिया गया।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, इससे पहले 72 साल के बुजुर्ग सिख निर्मल सिंह को निशाना बनाया गया था। उस घटना के बाद अब फिर से दो अन्य को बदमाशों ने पीटने के बाद लूट लिया। न्यूयॉर्क पुलिस ने मामले की जाँच शुरू कर दी है। इस बीच ‘सिख नागरिक अधिकार संगठन’ पीड़ितों की मदद के लिए आगे आया है। संगठन पीड़ितों को ईलाज की सुविधाएँ मुहैया करा रहा है।

बता दें कि वृद्ध सिख निर्मल सिंह पर हमले के बाद सिख संगठनों द्वारा हमले में शामिल लोगों की तत्काल गिरफ्तारी की माँग करते हुए न्यूयॉर्क में एकजुटता रैली आयोजित करने के करीब 24 घंटे बाद हमले हुए हैं। इस बीच न्यूयॉर्क पुलिस विभाग हेट क्राइम टास्क फोर्स के मुताबिक, निर्मल सिंह पर हमले करने वाले दो लोगों में से एक को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं दूसरे की तलाश की जा रही है। मामले में अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए न्यूयॉर्क सिटी काउंसिल की मेंबर जोआन एरियोला ने क्यूएनएस को बताया, “हम सिख समुदाय और किसी भी धार्मिक समुदाय को निशाना बनाए जाने से बचाने के लिए हर संभव कोशिशें कर रहे हैं।”

एरियोला के मुताबिक, NYPD लगातार इस चीज के लिए काम कर रहा है कि वो सुरक्षित रहें। न्यूयॉर्क किसी भी तरह की नफरत को बर्दाश्त नहीं करेगा।

मेट्रो के हमले के बाद सिखों को बनाया निशाना

गौरतलब है कि सिख समुदाय अमेरिका में अल्पसंख्यक हैं। सिखों पर ये हमले ब्रुकलिन शहर के सनसेट पार्क में मेट्रो स्टेशन के अंदर किए गए धमाके के बाद किए गए। इस हमले में करीब 20 लोग घायल हुए थे। घायलों में 6 की हालत गंभीर बनी हुई है। बता दें कि आरोपित मेट्रो में घुसा और उसने मास्क लगा लिए। इसके बाद स्टेशन में धुआँ से भरने के बाद उसने लोगों पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। यह घटना मंगलवार को 36वें सनसेट स्ट्रीट मेट्रो स्टेशन पर स्थानीय समयानुसार करीब 8:30 पर हुई थी।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

घुसपैठ कर हरियाणा में बसे ही नहीं हैं रोहिंग्या मुस्लिम, चला रहे मदरसे भी: मौलवी बोले- हम ब्लैक में म्यांमार से आए, भारत में...

हरियाणा के मुस्लिम बहुत मेवात क्षेत्र के नूहं में म्यामांर से आए हुए रोहिंग्या मुस्लिमों की एक बड़ी आबादी अवैध रूप से रह रही है।

कबाड़ का काम करने गया पुणे, अब मुंबई में बाबा सिद्दीकी की हत्या में धराया: कूरियर से शूटर्स को मिले हथियार-पैसे, लॉरेंस बिश्नोई के...

बाबा सिद्दीकी की हत्या को अंजाम देने वाले अपराधियों का संबंध कुख्यात लॉरेंस बिश्नोई गैंग से है। बिश्नोई गैंग ने फेसबुक पर हत्याओं की जिम्मेदारी ली है।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -