Sunday, September 8, 2024
Homeराजनीति'झारखंड सरकार गिराने की साजिश, CM सरमा से मिलवाने का लालच': असम के मंत्री...

‘झारखंड सरकार गिराने की साजिश, CM सरमा से मिलवाने का लालच’: असम के मंत्री ने बताई कॉन्ग्रेस MLA के आरोपों की सच्चाई, कैश के साथ धराए थे 3 विधायक

"ये बात गुरुवार (26 जुलाई, 2022) को सुबह 9 बजे की है। ट्रेड यूनियन से जुड़े एक मुद्दे पर सहायता के लिए उन्होंने ये मुलाकात करवाई थी।"

कॉन्ग्रेस के विधायक कुमार जयमंगल ने दावा किया था कि उनकी पार्टी के जिन 3 विधायकों को बड़ी मात्रा में कैश के साथ गिरफ्तार किया गया था, उन्होंने उन्हें असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा से मिलवाने का लालच दिया था। अब असम के मंत्री और राज्य सरकार के प्रवक्ता पीजूष हजारिका ने इन आरोपों की सच्चाई बताई है। उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से कॉन्ग्रेस विधायक के आरोपों की पोल खोली है।

उन्होंने जानकारी दी, “मनगढंत FIR दायर करने से 5 दिन पहले असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा उन्हें केंद्रीय कोयला मंत्री प्रह्लाद जोशी के आवास पर लेकर गए थे। ये बात गुरुवार (26 जुलाई, 2022) को सुबह 9 बजे की है। ट्रेड यूनियन से जुड़े एक मुद्दे पर सहायता के लिए उन्होंने ये मुलाकात करवाई थी। कुमार जयमंगल नियमित रूप से सीएम सरमा से मिलते रहे हैं। असम सीएम और जनजातीय विधायकों के विरुद्ध झूठे आरोप लगाने के लिए उन्हें कानून का सामना करना चाहिए।”

बता दें कि बेरमो विधानसभा क्षेत्र से विधायक कुमार जयमंगल सिंह ने एक पत्र लिख कर आरोप लगाया था कि हावड़ा में कैश के साथ पकड़े गए तीनों विधायक झारखंड सरकार गिराने की साजिश में शामिल थे और सीएम सरमा भी इसका हिस्सा हैं। पत्र में उन्हें कोलकाता बुला कर गुवाहाटी ले जाकर सीएम सरमा के साथ बैठक कराने के लालच का आरोप लगाया गया था। जबकि हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा था कि वो 22 साल कॉन्ग्रेस में रहे हैं, ऐसे में वहाँ के शीर्ष नेतृत्व के लोग उनके संपर्क में तो रहते हैं लेकिन राजनीति की बातें नहीं होतीं।

शनिवार (31 जुलाई, 2022) की देर रात हावड़ा पुलिस को कैश से भरी गाड़ियों के जाने की सूचना मिली थी। हालाँकि, ये नहीं पता चला कि इनमें कौन लोग हैं। पुलिस ने तीनों विधायकों की गाड़ियों को रोका और उनकी तलाशी ली तो उसमें भारी मात्रा में कैश बरामद किया गया और पता चला कि ये तीनों विधायक हैं। इसके बाद पुलिस ने ड्राइवर सहित कार में सवार पाँच लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया। विधायक इरफान अंसारी वही व्यक्ति हैं, जिन्होंने अग्निपथ योजना का विरोध करते हुए कहा था कि ‘देश खून से लथपथ हो जाए, लेकिन अग्निपथ लागू नहीं होने देंगे।’

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

ग्रामीण और रिश्तेदार कहते थे – अनाथालय में छोड़ आओ; आज उसी लड़की ने माँ-बाप की बेची हुई जमीन वापस खरीद कर लौटाई, पेरिस...

दीप्ति की प्रतिभा का पता कोच एन. रमेश को तब चला जब वह 15 वर्ष की थीं और उसके बाद से उन्होंने लगातार खुद को बेहतर ही किया है।

शेख हसीना का घर अब बनेगा ‘जुलाई क्रांति’ का स्मारक: उपद्रव के संग्रहण में क्या ब्रा-ब्लाउज लहराने वाली तस्वीरें भी लगेंगी?

यूनुस की अगुवाई में 5 सितंबर 2024 को सलाहकार परिषद की बैठक में यह निर्णय लिया गया कि इसे "जुलाई क्रांति स्मारक संग्रहालय" के रूप में परिवर्तित किया जाएगा।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -