Wednesday, May 1, 2024
Homeदेश-समाजनोएडा में अब गार्ड को मारती महिला प्रोफेसर का वीडियो वायरल: पिछले महीने महिला...

नोएडा में अब गार्ड को मारती महिला प्रोफेसर का वीडियो वायरल: पिछले महीने महिला वकील ने गार्ड संग की थी मारपीट, ‘बिहारी’ कह दी थीं अश्लील गालियाँ

पिछले महीने भी इसी तरह की घटना सामने आई थी। घटना नोएडा के ही जेपी सोसायटी की थी। इस मामले में गाली देने वाली महिला वकील भव्या रॉय को गिरफ्तार कर लिया गया था। हालाँकि, बाद में स्थानीय कोर्ट ने उस महिला वकील को जमानत दे दी थी। बताया गया था कि महिला उस सोसायटी में किराए पर रहने के लिए आई थी।

उत्तर प्रदेश के नोएडा में एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें एक महिला एक सिक्योरिटी गार्ड को लगातार तमाचे मार रही है। इतना ही नहीं, महिला गार्ड को गंदी-गंदी गालियाँ भी दे रही है। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

मामला नोएडा के फेज-3 के क्लियो काउंटी सोसायटी का बताया जा रहा है। कहा जा रहा है कि जिस महिला ने गार्ड के साथ गाली-गलौच और मारपीट की है, वह प्रोफेसर है। इसकी शिकायत थाने में कर दी गई है।

बता दें कि कुछ दिन पहले ही एक महिला वकील का भी नोएडा से वीडियो वायरल हुआ था। इसमें भव्या राय नाम की महिला वकील गार्ड को गंदी-गंदी गालियाँ दे रही थी। इसके साथ ही वह अश्लील इशारे भी कर रही थी और गार्ड के साथ धक्का-मुक्की कर रही थी। बाद में उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था।

इस वीडियो में आवाज नहीं है, लेकिन स्पष्ट दिख रहा है कि एक महिला आती है और गेट के पास खड़े गार्ड को कहते हुए उसे तमाचे मारने लगती है। गार्ड पीछे हटते जाता है और महिला आगे बढ़कर मारती जाती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, महिला प्रोफेसर गार्ड को भद्दी-भद्दी गालियाँ दे रही थी। ये सारी घटना वहाँ लगे CCTV फुटेज में कैद हो गई है।

बता दें कि पिछले महीने भी इसी तरह की घटना सामने आई थी। घटना नोएडा के ही जेपी सोसायटी की थी। इस मामले में गालीबाज महिला वकील भव्या रॉय को गिरफ्तार कर लिया गया था। हालाँकि, बाद में स्थानीय कोर्ट ने उस महिला वकील को जमानत दे दी थी। बताया गया था कि महिला उस सोसायटी में किराए पर रहने के लिए आई थी।

सोसायटी के ‘रेसिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन (RWA)’ ने फ्लैट के मालिक को उक्त गालीबाज महिला को निकाल बाहर करने के लिए भी कहा था। थाना सेक्टर-126 के तहत आने वाली जेपी विशटाउन सोसायटी के प्रबंधन ने जानकारी दी कि महिला कुछ ही दिन पहले यहाँ रहने आई थी। महिला वहाँ किराए पर रहती है, इसीलिए फ्लैट के असली मालिक को उससे घर खाली कराने को कहा गया था।

दरअसल गेट खोलने में देर करने के बाद महिला ने भड़क कर सिक्योरिटी गार्ड्स को गंदी-गंदी गालियाँ सुनाई थी। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। महिला के खिलाफ IPC (भारतीय दंड संहिता) की धाराओं 153-A (भाषा/नस्ल को लेकर अपमानजनक टिप्पणी), 323 (किसी को स्वेच्छा से चोट पहुँचाना), 504 (उकसाना), 505(2) (विभिन्न समुदायों में वैमनस्य पैदा करना) और 506 (आपराधिक धमकी) के तहत गिरफ्तार किया गया है।

वहीं सिक्योरिटी गार्ड अनूप कुमार ने अपनी आपबीती सुनाते हुए कहा कि उक्त महिला वकील की गाड़ी के आगे एक और गाड़ी लगी थी, ऐसे में उन्होंने जाकर उससे कहा कि कुछ समय और लगेंगे तो वो भड़क गई। उन्होंने बताया कि महिला नशे में थी और उनकी गाली देते हुए उनकी वर्दी भी फाड़ डाली। गार्ड ने कहा कि हम गार्ड लोगों को भी इज्जत दी जानी चाहिए। भाव्या रॉय सोसाइटी में टॉवर-15 के फ्लैट संख्या 901 में रहती है। आरोप है कि उसने गार्ड को जान से मार डालने की धमकी भी दी।

Special coverage by OpIndia on Ram Mandir in Ayodhya

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

जोधपुर, जयपुर, दौसा, अलवर… जहाँ-जहाँ राहुल-प्रियंका गाँधी ने किया प्रचार, उन-उन जगहों पर मतदान घटा: 8.5% तक की गिरावट

राजस्थान में लोकसभा चुनाव 2024 का मतदान खत्म हो चुका है। जहाँ-जहाँ राहुल गाँधी और प्रियंका गाँधी ने प्रचार किया, वहाँ वोटिंग कम हुई।

मिडिल क्लास का चेहरा BJP में! विकास के महायज्ञ में शामिल होने आईं ‘मोनिशा’ तो लोगों को याद आई नसीरुद्दीन शाह की बीवी, बोलीं...

रुपाली गांगुली ने कहा कि वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बताए रास्ते पर चलेंगी और देशसेवा में आगे बढ़ेंगी, 'विकास के महायज्ञ' में हिस्सा लेंगी।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -