Thursday, November 28, 2024
Homeराजनीतिकिसी ने कहा श्रेष्ठ भारत का शिल्पकार, तो किसी ने भगवान का वरदान बताया:...

किसी ने कहा श्रेष्ठ भारत का शिल्पकार, तो किसी ने भगवान का वरदान बताया: PM मोदी के जन्मदिन पर बधाइयों का ढेर, BJP 15 दिन तक चलाएगी ‘सेवा पखवाड़ा’

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, "प्रधानमंत्री… भारत के लिए भगवान का वरदान है, यह मैं इसलिए कह रहा हूँ क्योंकि जन्म लेने के बाद से ही उन्होंने अपना पूरा जीवन देश के लिए समर्पित कर दिया। PM बड़े फैसले लेते हैं।"

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के मौके पर भाजपा ने जहाँ आज (17 सितंबर 2022) से लेकर 2 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा मनाने का आह्वान किया है। वहीं देश-विदेश, पक्ष-विपक्ष से हर कोई पीएम मोदी को जन्मदिन की बधाई दे रहा है। कोई उन्हें भारत का शिल्पकार कह रहा है तो कोई उनको भारत के लिए भगवान बता रहा है।

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने ट्वीट में लिखा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को जन्मदिवस की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएँ। मेरी कामना है कि आप के द्वारा अतुलनीय परिश्रम, कर्तव्यनिष्ठा और सृजनशीलता के साथ किया जा रहा राष्ट्रनिर्माण का अभियान, आप के नेतृत्व में आगे बढ़ता रहे। मेरी शुभेच्छा है कि ईश्वर आपको स्वस्थ और दीर्घायु बनाए।”

गृहमंत्री अमित शाह ने लिखा, भारतीय संस्कृति के संवाहक नरेंद्र मोदी ने देश को अपनी मूल जड़ों से जोड़ हर क्षेत्र में आगे ले जाने का काम किया है। मोदीजी की दूरदर्शिता व नेतृत्व में नया भारत एक विश्वशक्ति बनकर उभरा है। मोदी जी ने वैश्विक नेता के रूप में अपनी पहचान बनाई है, जिसका पूरी दुनिया सम्मान करती है।”

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पीएम मोदी को ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत के शिल्पकार’ लिखा। इसके साथ ही उन्होंने पीएम मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएँ देते हुए लिखा, “एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ के शिल्पी, ‘अंत्योदय’ हेतु राष्ट्र आराधना में सतत रत, यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई! प्रभु श्री राम माँ भारती के परम उपासक आदरणीय प्रधानमंत्री जी को दीर्घायु व उत्तम स्वास्थ्य प्रदान करें।”

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, “प्रधानमंत्री… भारत के लिए भगवान का वरदान है, यह मैं इसलिए कह रहा हूँ क्योंकि जन्म लेने के बाद से ही उन्होंने अपना पूरा जीवन देश के लिए समर्पित कर दिया। PM बड़े फैसले लेते हैं।” भाजपा नेता रविशकंर प्रसाद ने भी उन्हें शुभकामनाएँ दी।

Koo App
[1/2] माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को उनके जन्मदिवस पर हार्दिक अभिनंदन और शुभकामनाएँ। आपने अपने नेतृत्व, संकल्प और समर्पण से भारत में एक नई ऊर्जा, आशा और जागृति पैदा की है। समाज के आख़िरी पायदान पर खड़े ग़रीबों, वंचितों की सेवा, कोरोना काल में लिए गए ऐतिहासिक कदमों के साथ-साथ आपने देश को आत्मनिर्भर, स्वावलंबी बनाते हुए टेक्नॉलजी के माध्यम से शासन और विकास के नए आयाम स्थापित किए हैं। Ravi Shankar Prasad (@ravishankarprasad) 17 Sep 2022

दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी पीएम मोदी के जन्मदिन पर उनकी दीर्घायु की कामना की।

राष्ट्रपति पुतिन ने दी पीएम मोदी को शुभकामनाएँ

इससे पहले याद दिला दें कि पीएम मोदी ने रूसी राष्ट्रपति पुतिन से मुलाकात की थी। इस दौरान पुतिन भी भारतीय पीएम को शुभकामना देना चाहते थे, लेकिन रूसी रिवाज के कारण उन्होंने ऐसा नहीं किया। मगर उन्होंने कामना की कि पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत आगे बढ़े।

पुतिन ने कहा था, “माई डियर फ्रेंड! आप कल अपना जन्मदिन मनाने वाले हैं। रूसी परंपरा के अनुसार हम एडवांस में हैप्पी बर्थडे नहीं कहते। इसलिए हम आपको जन्मदिन की शुभकामना नहीं दे सकते, लेकिन हम आपको बताना चाहते हैं कि हमें इसकी जानकारी है। हम आपको शुभकामना देना चाहते हैं। हमारे मित्र देश भारत को शुभकामनाएँ देते हैं। हम आपके नेतृत्व में भारत की समृद्धि की कामना करते हैं।”

सेवा पखवाड़ा

भाजपा ने बैठर के बाद तय किया था कि पीएम मोदी के जन्मदिन के मौके पर सेवा पखवाड़ा शुरू करेंगे और उसे महात्मा गाँधी के जन्मदिन तक चलाएँगे। ये अभियान आज से शुरू होगा। इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ता समाज और विभिन्न वर्गों से जुड़कर उनकी समस्याओं का समाधान करेंगे। कई जगह रक्तदान कार्यक्रम का आयोजन होगा, कई जगह निशुल्क सेवा शिविर भी लगाया जाएगा। इसके अलावा टीकाकरण के लिए लोगों को जागरूक किया जाएगा, लंपी पीड़ित गायों की सेवा की जाएगी, वोकल फॉर लोकल को बढ़ावा दिया जाएगा, बुद्धिजीवियों के सम्मेलन होंगे और 1-2 अक्टूबर को महात्मा गाँधी के संदेश, स्वदेशी खादी, सादगी और स्वच्छता के बारे में जारूकता फैलाई जाएगी।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

क्या बोल्ला काली मंदिर में बंद हो जाएगा बलि प्रदान? कलकत्ता हाई कोर्ट ने राज्य सरकार से कहा- इसे प्रोत्साहित न करें, लोगों को...

कलकत्ता हाई कोर्ट ने बंगाल सरकार से कहा है कि बोल्ला काली पूजा के दौरान मंदिर समिति सामूहिक पशु बलि को प्रोत्साहित ना करे।

हिंदू संत को बांग्लादेश ने क्यों किया गिरफ्तार, क्या बदले की कार्रवाई कर रही मोहम्मद यूनुस सरकार: क्या कहता है कानून, चिन्मय कृष्ण दास...

बांग्लादेश में संत चिन्मय कृष्ण दास को देशद्रोह के मामले में गिरफ्तार किया गया है। वकीलों का कहना है कि इस मामले में कानून का पालन नहीं हुआ।
- विज्ञापन -