एक्टर अखिल अय्यर (Akhil Iyer) ने कॉन्ग्रेस पार्टी के ‘राजनीतिक स्वार्थ’ के लिए उनकी फोटो का उपयोग किए जाने पर नाराजगी जताई है। साथ ही, उन्होंने कहा है कि वह कॉन्ग्रेस के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगे। दरअसल, कॉन्ग्रेस कर्नाटक में भाजपा सरकार के खिलाफ ‘40% सरकार’ अभियान चला रही है। इसी अभियान के लिए जारी पोस्टर में कॉन्ग्रेस ने अखिल अय्यर की फोटो का उपयोग किया है।
अखिल अय्यर ने कॉन्ग्रेस द्वारा उनकी फोटो का उपयोग करने पर विरोध जताते हुए ट्वीट किया, “मैं यह देखकर हैरान हूँ कि मेरे चेहरे का उपयोग गैर-कानूनी तरीके और मेरी अनुमति के बिना ‘40% सरकार’ के लिए किया जा रहा है। कॉन्ग्रेस के इस अभियान से मेरा कोई लेना-देना नहीं है। मैं इसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करूंगा।”
इसके साथ ही उन्होंने, राहुल गाँधी, सिद्धारमैया और कर्नाटक कॉन्ग्रेस के ट्विटर हैंडल को टैग करते हुए इस पोस्टर को देखने के लिए कहा है।
I am appalled to see that my face is being used illegally and without my consent for “40% Sarkara” – an @INCIndia campaign that i have nothing to do with.
— Akhil Iyer (@akhiliy) September 23, 2022
I will be taking legal action against this.@RahulGandhi @siddaramaiah @INCKarnataka request you to please look into this pic.twitter.com/y7LZ9wRXW9
कॉन्ग्रेस द्वारा जारी किए गए अखिल अय्यर की तस्वीर वाले इस पोस्टर में लिखा है, “40% सरकार की लालच ने 54,000 से अधिक युवाओं के करियर को खराब कर दिया है।” इस पोस्टर में ‘40% सरकार’ अभियान से जुड़ने और भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाने को भी कहा गया है।
अखिल अय्यर की जिस तस्वीर को कॉन्ग्रेस ने उनकी अनुमति के बिना अपने पोस्टर में उपयोग किया है, उस तस्वीर को अखिल के फेसबुक पेज से लिया गया है। अखिल ने इस फोटो को जुलाई 2014 में अपलोड किया था। चूँकि, यह फोटो अखिल अय्यर की है, इसलिए किसी भी राजनीतिक कार्य या प्रचार में उपयोग करने से पहले उनसे अनुमति लेनी चाहिए थी। कॉन्ग्रेस तो लेकिन कॉन्ग्रेस है, अनुमति लेना उचित नहीं समझा।
बता दें कि कर्नाटक कॉन्ग्रेस ने इस महीने की शुरुआत में बसवराज बोम्मई सरकार के खिलाफ राज्य में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए ‘40% सरकार’ कैम्पेन शुरू किया था। इस दौरान, कॉन्ग्रेस नेता सिद्धारमैया ने राज्य सरकार को “लुटेरों और घोटालेबाजों” से भरी ‘40% सरकार’ करार दिया था।
40% ಸರ್ಕಾರದ ಭ್ರಷ್ಟಾಚಾರ ಬಯಲು ಮಾಡಲು ನಮ್ಮೊಂದಿಗೆ ಕೈಜೋಡಿಸಿ.
— Karnataka Congress (@INCKarnataka) September 13, 2022
844-770-40-40 ಗೆ ಕರೆ ಮಾಡಿ ಭ್ರಷ್ಟಾಚಾರದ ಬಗ್ಗೆ ದೂರು ನೀಡಿ https://t.co/n5QTYaDmz7 ಗೆ ಭೇಟಿ ನೀಡಿ ನಿಮ್ಮ ದೂರನ್ನು ದಾಖಲು ಮಾಡಿ.
2023ರಲ್ಲಿ ಕಾಂಗ್ರೆಸ್ ಸರ್ಕಾರ ಈ ದೂರಿನ ಕುರಿತು ಕ್ರಮ ಕೈಗೊಳ್ಳಲಿದೆ.#40percentsarkara pic.twitter.com/FlPei8dnZT
इस कैम्पेन के लिए कॉन्ग्रेस पार्टी की ओर से एक वेबसाइट 40percentsarkara.com भी लॉन्च की गई है। साथ ही, राज्य के लोगों को भ्रष्टाचार के खिलाफ शिकायत दर्ज करने के लिए कहा है। इसके अलावा, उन्होंने भ्रष्टाचार के बारे में सूचित करने के लिए फोन नंबर 8447704040 भी लॉन्च किया है।
गौरतलब है कि कॉन्ग्रेस सरकार का ‘40% सरकार’ अभियान विवादों से घिरा रहा है। इससे पहले कॉन्ग्रेस ने अपने पोस्टर में मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई की फोटो के साथ ‘PayCM’ लिखे हुए पोस्टर चिपकाए थे। इस पोस्टर में सीएम बोम्मई की फोटो QR कोड (क्यूआर) के रूप में दिखाई गई। इस क्यूआर कोड को स्कैन करने के बाद यूजर 40percentsarkara.com वेबसाइट पर पहुँच जाता है। पोस्टर में PayCM शब्द ऑनलाइन पेमेंट वॉलेट Paytm के लोगो (Logo) की तरह लिखा गया है। पोस्टर सामने आने के बाद कर्नाटक के सीएम बसवराज बोम्मई ने इसे लेकर जाँच के आदेश भी दिए हैं।
बेंगलुरु नगर निगम ने इन पोस्टरों के संबंध में बेंगलुरु पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। इसके बाद अज्ञात लोगों के खिलाफ पोस्टर लगाने के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई है। PayCM पोस्टर्स को लेकर मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने कहा है कि कॉन्ग्रेस का उद्देश्य उनकी और राज्य की छवि खराब करना है।