मलयालम एक्ट्रेस सानिया अय्यप्पन (Saniya Iyappan) और ग्रेस एंटनी (Grace Antony) ने सोशल मीडिया पर चौंकाने वाला खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि केरल के कोझीकोड जिले में स्थित एक मॉल में वह अपनी अपकमिंग फिल्म ‘सैटरडे नाइट’ के प्रमोशन के लिए पहुँची थीं। यहाँ भीड़ का फायदा उठाकर उनके और साथी एक्ट्रेस ग्रेस एंटनी के साथ बदसलूकी की गई।
#Malayalam actresses #SaniyaIyappan, #GraceAntony sexually #harassed during #filmpromotions
— Free Press Journal (@fpjindia) September 28, 2022
The incident took place when the two #actresses were promoting their upcoming film ‘#SaturdayNight‘ at the Hilite mall in #Kozhikode.https://t.co/OO6SgSmlK5#MalayalamActress #Shocking pic.twitter.com/OvBFiAsuz5
इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है। यह वीडियो आज (28 सितंबर 2022) सुबह से वायरल हो रहा है, जिसमें सानिया एक शख्स को थप्पड़ मारती हुई दिखाई दे रही हैं। वीडियो वायरल होने के बाद मलयालम फिल्मों की फेमस अभिनेत्रियों ने इंस्टाग्राम पर अपने साथ हुए सेक्शुअल हैरेसमेंट के बारे में लिखा है।
सानिया ने अपनी पोस्ट में लिखा, “मैं और फिल्म की टीम हमारी अपकमिंग फिल्म ‘सैटरडे नाइट’ के प्रमोशन के लिए कालीकट के एक मॉल में पहुँची थी। कालीकट में सभी जगहों पर प्रमोशन इवेंट अच्छे से हुए। मुझे इतना प्यार देने के लिए मैं आप लोगों का शुक्रिया अदा करना चाहती हूँ। इस इवेंट के दौरान मॉल में बहुत भीड़ थी और सिक्योरिटी गार्ड भीड़ को संभाल नहीं पा रहे थे।”
सानिया ने आगे लिखा, “इवेंट के बाद मैं और मेरी सहयोगी वापस जा रहे थे। इसी दौरान एक लड़के ने मेरी सहयोगी से बदसलूकी की। भीड़ की वजह से मेरी साथी उस लड़के को न तो देख पाई और न ही कोई रिएक्शन दे सकी। इसके बाद मेरे साथ भी इसी तरह की हरकत हुई।”
सानिया अंत में लिखती हैं, “मैं यह देखकर शॉक्ड हो गई और मैंने जो रिएक्शन दिया, उसे आप वीडियो में देख सकते हैं। मैं ये दुआ करती हूँ कि किसी को भी अपनी लाइफ में इस तरह के ट्रॉमा का सामना न करना पड़े। उम्मीद है कि महिलाओं के खिलाफ हिंसा की इस घटना के बाद इन लोगों के खिलाफ एक्शन लिया जाएगा।”
छेड़खानी की शिकार दूसरी एक्ट्रेस ग्रेस एंटनी (Grace Antony) ने भी ऐसी ही एक पोस्ट मलयालम में अपने सोशल मीडिया पर लिखी। सानिया अय्यप्पन (Saniya Iyappan) ने ग्रेस की इस पोस्ट को भी शेयर किया है।
वीडियो सामने आने के बाद केरल पुलिस का कहना है कि जाँच शुरू कर दी गई है। साथ ही दोषियों की पहचान कर उनका पता लगाने का भी प्रयास किया जा रहा है। इस घटना के बाद पूरी फिल्म इंडस्ट्री दोनों के सपोर्ट में आ गई है और दोषियों को सजा देने की माँग कर रही है। फिल्म ‘कुडुक्कू 2025’ के निर्देशक ने कहा कि ऐसे अपराधियों को सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए।