जम्मू-कश्मीर के डीजी जेल हेमंत कुमार लोहिया (DG HK Lohiya) की हत्या के मामले में आरोपित घरेलू नौकर यासिर अहमद को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने बताया नौकर डीजी जेल हेमंत कुमार की हत्या करने के बाद मौके से फरार हो गया था। उसने लोहिया के शव को जलाने की कोशिश भी की थी।
ADGP मुकेश सिंह ने बताया कि सोमवार (3 अक्टूबर 2022) रात से ही आरोपित की तलाश में ऑपरेशन चलाया जा रहा था। मुख्य आरोपित की तस्वीर भी जारी की गई थी। उसे कनाचक क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है। घटना को अंजाम देने के बाद वह खेतों में जाकर छिप गया था। पुलिस ने आरोपित से पूछताछ शुरू कर दी है।
जम्मू के एडीजीपी मुकेश सिंह ने समाचार एजेंसी ANI को बताया, “हत्या के लिए इस्तेमाल किए गए हथियार को बरामद कर लिया गया है। आरोपित की एक डायरी भी मिली है, जो उसकी मानसिक स्थिति के बारे में बताती है।”
डायरी में आरोपित यासिर अहमद ने शायरियाँ लिखी हैं। इनमें उसने अपनी जिंदगी को खत्म करने का संकेत भी दिया। एक शायरी में उसने लिखा, ”हम डूबते हैं, डूबने दो। हम मरते हैं, तो मरने दो। पर अब कोई झूठापन मत दिखाओ।”
Jammu | Domestic help is prime suspect, he is on the run. The murder weapon has been recovered. A diary of the accused has also been found, which reflects his depressed mental state. Further investigation is on: Mukesh Singh ADGP Jammu pic.twitter.com/oJzupfIgfU
— ANI (@ANI) October 4, 2022
ADGP ने बताया कि शुरुआती जाँच में सामने आया है कि नौकर यासिर अहमद काफी आक्रामक स्वभाव वाला है। हालाँकि, अभी तक की जाँच में यह स्पष्ट नहीं है कि यह कोई आतंकी घटना है या नहीं। लेकिन टेरर लिंक होने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता। इसलिए पुलिस इस मामले की हर एंगल से जाँच कर रही है।
एचके लोहिया की हत्या पर जम्मू-कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह ने मीडियाकर्मियों को बताया, “वह (एचके लोहिया) पिछले कुछ दिनों से अपने दोस्त के घर पर रह रहे थे। वह खाना खाने के बाद वापस अपने कमरे में चले गए थे। तभी घरेलू नौकर उनकी मदद करने के बहाने कमरे के अंदर गया था।”
Jammu | He (HK Lohia) had been staying at his friend’s house for the past few days. After having dinner, he went back to his room. The domestic helper was inside his room on pretext of helping him with some ailment: J&K DGP Dilbag Singh on DG Prison HK Lohia’s murder https://t.co/qLZpwFMGH4 pic.twitter.com/D5l4CBEbGC
— ANI (@ANI) October 4, 2022
बता दें कि जम्मू-कश्मीर के डीजी जेल हेमंत कुमार लोहिया (DG HK Lohiya) की सोमवार (3 अक्टूबर 2022) को हत्या कर दी गई। उनकी हत्या ऐसे समय में की गई, जब केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह केंद्र-शासित प्रदेश के दौरे पर हैं।
आतंकवादी संगठन पीपुल्स एंटी-फासिस्ट फोर्स (PAFF), जिसे पाकिस्तान स्थित आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद का एक ऑफ-शूट कहा जाता है, उसने लोहिया (DG HK Lohiya) की हत्या की जिम्मेदारी ली है। यह घटना जम्मू के बाहरी इलाके उदयवाला की है।
DG जेल हेमंत कुमार लोहिया का शव जम्मू के उदयवाला में उनके दोस्त के घर पर मिला था। लोहिया की हत्या सोमवार (3 अक्टूबर 2022) को की गई थी। वे 1992 बैच के अधिकारी थे। उनकी उम्र 57 वर्ष थी।
बताया जा रहा है कि कमरे में आग देखकर सुरक्षाकर्मियों को हत्या की भनक लगी। शुरुआती जाँच में पाया गया है कि उनके शरीर पर तेल लगा हुआ है। उनके पैर में सूजन थी। ऐसा लगता है कि पहले लोहिया की हत्या की गई। फिर केचप की बोतल से गला काटा गया। शरीर पर जलने के निशान हैं। इससे लग रहा है कि हत्या के बाद शव को जलाने की भी कोशिश की गई थी। केंद्रीय गृह मंत्री शाह सोमवार से जम्मू-कश्मीर के तीन दिवसीय दौरे पर हैं।