Friday, September 20, 2024
Homeदेश-समाजचेकिंग के दौरान UP पुलिस से भागा शूटर दानिश, रोकने पर फायरिंग की: मुठभेड़...

चेकिंग के दौरान UP पुलिस से भागा शूटर दानिश, रोकने पर फायरिंग की: मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार, छानबीन में अवैध हथियार बरामद

उत्तर प्रदेश के नोएडा फिल्म सेंटर में मुठभेड़ के बाद पता चला पकड़ा गया बदमाश छेनू गैंग का दानिश है, जिसके ऊपर दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में 20 से अधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस ने उसके पास से चोरी की बाइक, अवैध हथियार और लूट के मोबाइल बरामद किए हैं।

नोएडा फिल्म सिटी में शुक्रवार (7 अक्टूबर 2022) को पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हुई है। इस मुठभेड़ में पुलिस ने छेनू गैंग के एक बदमाश को गिरफ्तार किया है। बदमाश की पहचान दानिश उर्फ सयार उर्फ चीता के रूप में हुई है। दानिश पर दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में 20 से अधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस ने उसके पास से चोरी की बाइक, अवैध हथियार और लूट के मोबाइल बरामद किए हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पुलिस स्थानीय ब्रह्मपुत्र मार्केट के पास चेकिंग कर रही थी। इस दौरान, पुलिस ने एक संदिग्ध को रुकने के लिए कहा लेकिन वह भागने लगा और इसके बाद उसने पुलिस पर फायरिंग भी कर दी। पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की जिसमें दानिश घायल हो गया। इसके बाद उसे गिरफ्तार किया गया।

इस मामले में, नोएडा एडीसीपी आशुतोष द्विवेदी ने कहा, “शुक्रवार सुबह ब्रह्मपुत्र मार्केट के पास पुलिस जाँच अभियान चला रही रही थी। इस दौरान, एक संदिग्ध को देखकर पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया लेकिन वह भागने लगा। जिसके बाद पुलिस ने उसका पीछा किया।”

उन्होंने आगे बताया, “पुलिस ने उसका पीछा करते हुए उसे नोएडा के सेक्टर 16A फिल्म सिटी में बने बिजली घर के पास एक खाली बिल्डिंग के पास रोका। जहाँ, उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जिसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए फायरिंग की जिसमें वह घायल हो गया और पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके पास से अवैध हथियार, लूटे गए 4 मोबाइल फोन व चोरी की बाइक बरामद किए हैं।”

एडीसीपी द्विवेदी ने यह भी कहा है पुलिस ने दानिश के सहयोगी का पता लगाने के लिए तलाश अभियान शुरू किया है। उसका सहयोगी शुक्रवार सुबह उसके साथ ही था, लेकिन फिर फरार हो गया है। उसे भी जल्द ही पकड़ लिया जाएगा।

एडीसीपी आशुतोष द्विवेदी का कहना है कि गिरफ्तार आरोपित दानिश, छेनू गैंग का शार्प शूटर रहा है। दिल्ली-एनसीआर में उस पर 20 से अधिक मामले दर्ज हैं। फिलहाल पुलिस इस अभियुक्त के पुराने सभी मामलों की भी जानकारी कर रही है और यह भी देखा जा रहा है कि दिल्ली एनसीआर में दर्ज मामलों के अलावा यह किन-किन मामलों में वांछित था।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

भले फाइनल हार गई टीम इंडिया, पर भारत की अर्थव्यवस्था में ₹11637 करोड़ जोड़ गया क्रिकेट वर्ल्ड कप: 48 हजार नई नौकरियाँ भी पैदा...

ICC द्वारा जारी की रिपोर्ट के अनुसार, लगभग 45 दिन चले इस विश्व कप के कारण भारत की अर्थव्यवस्था को ₹11,637 करोड़ का फायदा मिला है।

नंदू पासवान और गौतम पासवान के विवाद में जली नवादा की महादलित बस्ती, ‘बहुजनों पर हमला’ बता जाति की आग लगाने निकल पड़े राहुल...

बिहार को एक बार फिर से जातीय हिंसा की आग में झोंकने की कोशिश की जा रही है। नवादा में महादलित समुदाय के दर्जनों घरों में आग लगा दी गई।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -