Monday, November 25, 2024
Homeराजनीति'केदारनाथ में रुद्राभ‍िषेक, नंदी का आशीर्वाद, ₹3400 करोड़ की सौगात' : जानें PM मोदी...

‘केदारनाथ में रुद्राभ‍िषेक, नंदी का आशीर्वाद, ₹3400 करोड़ की सौगात’ : जानें PM मोदी के उत्तराखंड दौरे में क्या-क्या खास

केदारनाथ धाम के बाद पीएम मोदी बद्रीनाथ पहुँचे। यहाँ उन्‍होंने पूजा अर्चना की । इसके बाद कई परियोजनाओं का भी शिलान्यास किया। उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी भी उनके साथ मौजूद हैं।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) आज उत्‍तराखंड के दौरे पर हैं। इस दौरान सबसे पहले वह केदारनाथ पहुँचे और पूजा-अर्चना की। पीएम मोदी ने यहाँ भगवान शिव का रुद्राभ‍िषेक क‍िया। साथ ही उन्‍होंने भगवान नंदी का आशीर्वाद लिया और मंदिर की परिक्रमा की।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी इस दौरान हिमाचल के खास परिधान चोला डोरा में नजर आए। जो वहाँ की महिलाओं द्वारा हाथों से बनाया गया है। यह वस्‍त्र प्रधानमंत्री को भेंट किया गया। प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने इस दौरान धाम में मौजूद जनता का अभिवादन किया। पीएम ने केदारनाथ रोपवे का शिलान्यास भी किया। पीएम आदिगुरु शंकराचार्य की समाधि स्थल पर दर्शन किए।

इस दौरान प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने केदारनाथ निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। 2013 की आपदा के बाद धाम में पुर्ननिर्माण कार्य किया जा रहा है। उन्‍होंने निर्माण कार्य में लगे श्रम‍िकों से संवाद भी क‍िया।

केदारनाथ धाम के बाद पीएम मोदी बद्रीनाथ पहुँचे। यहाँ उन्‍होंने पूजा अर्चना की । इसके बाद कई परियोजनाओं का भी शिलान्यास किया। उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी भी उनके साथ मौजूद हैं।

प्रधानमंत्री मोदी आज अपने उत्तराखंड दौरे के वक्त चीनी सीमा से सटे भारत के आखिरी गाँव माणा का भी दौरा करने पहुँचे। उन्होंने हेमकुंड साहिब के लिए रोपवे का शिलान्यास करने के साथ ही माणा गाँव के लिए दो डबल लेन सड़कों की आधारशिला रखी। साथ ही जनता को संबोधित करते हुए कहा,

“आज बाबा केदार और बद्री विशाल जी के दर्शन करके मन प्रसन्न हो गया, जीवन धन्य हो गया। माणा गाँव, भारत के अंतिम गाँव के रूप में जाना जाता है। लेकिन मेरे लिए सीमा पर बसा हर गाँव, देश का पहला गाँव है।”

उल्लेखनीय है की पीएम केदारनाथ, बद्रीनाथ व माणा में 3400 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास कर रहे हैं। इनमें केदारनाथ व हेमकुंड साहिब रोपवे और चीन सीमा से लगे माणा क्षेत्र में दो राजमार्गों से संबंधित योजनाएँ शामिल हैं।

वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छोटी दिवाली (23 अक्टूबर 2022) के अवसर पर अयोध्या जाएँगे। वे रामलला का दर्शन और उनकी पूजा-अर्चना करेंगे। मंदिर निर्माण के कार्यों की समीक्षा करेंगे। अयोध्या में छोटी दिवाली पर पीएम मोदी का कार्यक्रम शाम 4.55 बजे शुरू होगा और 07.25 बजे खत्म होगा। इस बीच पीएम रामजन्मभूमि तीर्थक्षेत्र साइट का दौरा करेंगे। सरयूजी की घाट पर आरती करेंगे। राम की पैड़ी पर पर दीपोत्सव कार्यक्रम में शामिल होंगे।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

सपा MLA के बेटे ने कहा- सांसद जियाउर्रहमान बर्क हमारे साथ, सुनते ही भीड़ ने शुरू कर दी पत्थरबाजी… तमंचे की गोलियाँ, अजीब हथियार...

संभल हिंसा में सपा सांसद और इसी पार्टी के विधायक के बेटे पर FIR हुई है। तमंचे से गोली चलने और अजीब चाकू मिलने की बात सामने आई है।

विकसित देशों ने की पर्यावरण की ऐसी-तैसी, पर क्लाइमेट चेंज से लड़ना गरीब देशों की जिम्मेदारी: दोगलई पर पश्चिम को भारत ने रगड़ा, 300...

भारत ने COP 29 समझौते पर प्रश्न खड़े किए हैं। भारत ने इस समझौते में स्वीकार की गई 300 बिलियन डॉलर को कम बताया है।
- विज्ञापन -